SL VS SA DREAM 11 PREDOCTION दूसरा वनडे TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Jul 31, 2018 2:40 pm IST|Updated on: Jul 31, 2018 2:40 pm IST
Sri Lanka दौरे पर आई South Aftica टीम ने दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज़ से की थी। इस टेस्ट सीरीज़ में South Africa का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और इसे बुरी तरह से हार का सामना करना परा था। टेस्ट सीरीज़ में नाकाम रही South Africa टीम के सामने अब वनडे सीरीज़ की चुनौती शुरू हो चुकी है।
टेस्ट में मेहमान टीम के प्रदर्शन को देखते हुए वनडे में भी Sri Lanka का ही पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन उम्मीदों से परे South Africa ने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में Sri Lanka को 5 विकेट से बुरी तरह पराजित किया था।
पहले वनडे में सपाट लग रही पिच पर Sri Lanka के कप्तान Mathews ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया इसके 5 विकेट पहले घण्टे के अंदर मात्र 36 रन पर गिर गए। अंत के बल्लेबाज़ों ने कुछ श्रीलंका की इज़्ज़त बचाई और स्कोर 193 तक पहुचाने में कामयाब रहा।
193 के लक्ष्य को Africa ने 5 विकेट खो कर हासिल कर लिया। Africa के लिए de Cock ने 47, du Plessis ने 47 और Duminy ने 32 गेंद में 53 रन की शानदार पारी खेली थी।
SL VS SA TEAM NEWS
Sri Lanka प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकता है जबकि अफ़्रीकी टीम पिछले मैच वाली प्लेइंग 11 के साथ उतर सकता है।
SL VS SA PLAYING 11
Sri Lanka
विकेटकीपर: Niroshan Dickwella
बल्लेबाज़ : Kusal Mendis, Upul Tharanga, Kusal Perera (संशय: Dhananjaya de Silva)
ऑलराउंडर: Thisara Perera, Angelo Mathews(c), Shehan Jayasuriya (संशय: Dasun Shanaka)
गेंदबाज : Suranga Lakmal, Akila Dananjaya, Lahiru Kumara, Lakshan Sandakan (संशय: Kasun Rajitha)
South Africa
विकेटकीपर: Quinton de Kock
बल्लेबाज़ : Faf du Plessis(c), Aiden Markram, David Miller, Hashim Amla (संशय: Heinrich Klassen)
ऑलराउंडर : Jean-Paul Duminy, Andile Phehlukwayo, Willem Mulder
गेंदबाज : Tabraiz Shamsi, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi
SL VS SA DREAM 11 KEY PLAYERS
Sri Lanka
Kusal Parera
Kusal Mendis
Upul Tharanga
Lakshan Sandakan
Akila Dananjaya
South Africa
JP Duminy
Hashim Amla
Faf du Plessis
Lagiso Rabada
Tabrez Shamsi
SL VS SA DREAM 11 TEAM