SL vs PAK Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11
Published on: Jun 6, 2019 9:02 pm IST|Updated on: Jun 7, 2019 11:13 am IST
SL vs PAK Dream11|श्रीलंका बनाम पाकिस्तान|SL vs PAK Match Preview
ICC Cricket World CUP 2019 के 11वें मुकबले में Pakistan की टीम का आमना सामना Sri Lanka से होगा। Pakistan ने पहले मैच विडीज के हाथों गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए England को 14 रनों से मात दी थी। जबकि Sri Lanka ने अपने पिछले मुकाबले में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर Afghanistan को धूल चटाई थी।
जीत से बढ़ा है पाकिस्तान का मनोबल
Pakistan की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन आखिरी मैच में बेहद शानदार रहा था। खासतौर पर टीम के बल्लेबाजों ने बढिया प्रदर्शन करते हुए टीम को 50 ओवरों में 348 रन बनाए थे।
टीम की ओर से Mohammad Hafeez ने तूफानी पारी खेलते हुए 62 गेंदों में 84 रन बनाए थे, जबकि Babar Azam ने 66 गेंदों में 63 रन की पारी खेली थी। कप्तान Sarfaraz Ahmed ने 55 रनों का योगदान दिया था।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे। Wahab Riaz ने 3 विकेट जरुर अपने नाम किए थे, लेकिन उन्होने 10 ओवर में कुल 84 रन खर्च किए थे। Shadab Khan ने 10 ओवर मे 63 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
श्रीलंका के गेंदबाजों ने किया है दमदार प्रदर्शन
वही, दूसरी तरफ Sri Lanka ने Afghanistan को मात देकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की थी। बारिश से प्रभावित मैच में टीम के गेंदबाजों ने बेहद दमदार प्रदर्शन किया था। युवा गेंदबाज Nuwan Pradeep ने महज 31 रन देकर 4 बहुमुल्य विकेट अपने नाम किए थे। जबकि अनुभवी गेंदबाज Malinga ने 39 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
हालांकि टीम के बल्लेबाजो ने दूसरे मैच में भी बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। Kusal Mendis ने टीम की तरफ से सबसे अधिक 78 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि Sri Lanka के 6 बल्लेबाज ढहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके थे।
Match Details
Venue – County Ground, Bristol
Date&Time – 7th June 2019, 3:00 PM
SL vs PAK Team News
Hasan Ali की जगह इस मैच में Pakistan की टीम Shaheen Afridi को मौका दे सकती है। Hasan Ali ने दोनों मैच मिलाकर कुल 14 ओवर में बिना विकेट 105 रन दिए है।
Shoaib Malik को पिछले मैच में मौका मिला था, लेकिन वो महज 8 रन ही बना सके थे। वही, उनका हालिया फॉर्म भी बेहद खराब रहा है। ऐसे में उनकी जगह टीम Harris Sohail या Imad Wasim को मौका दे सकती है।
Sri Lanka की टीम ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इस मुकाबले में प्लेंइग इलेवन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी। हालांकि टीम की बल्लेबाजों ने जरुर दोनों ही मैचों में लचर प्रदर्शन किया है।
Avishka Fernando की फिटनेस पर अभी भी सवाल है। उनके खेलने को लेकर स्थिती अबतक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पिच कंडिशन
Bristol की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है। लेकिन शुक्रवार को होने वाले इस मैच में बारिश के असार है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल सकती है। वो शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजी काफी कठिन हो जाएगी।
SL vs PAK Head to Head
दोनों ही टीमें विश्व कप में कुल 7 बार भि़ड़ी है। जिसमे सातों बार जीत पाकिस्तान की टीम को मिली है। यानि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हमेशा ही श्रीलंका पर हावी रहा है।
SL vs PAK Playing 11
Sri Lanka Playing 11
विकेटकीपर: K Perera, K Mendis
बल्लेबाज : D Karunaratne, L Thirimane, K Mendis
ऑलराउंडर : A Mathews, D De Silva, T Perera,
गेंदबाज : I Udana, L Malinga, S Lakmal, Nuwan Pradeep
Pakistan Playing 11
विकेटकीपर : S Ahmed
बल्लेबाज : B Azam, Imam Ul Haq, F Zaman, Asif Ali ( Doubt : H Sohail/ S Malik)
ऑलराउंडर : M Hafeez, Shadab Khan ( Doubt : Imad Wasim)
गेंदबाज : M Amir, W Riaz, (Doubt: Hasan Ali/Shaheen Afridi
SL vs PAK SQUAD
Sri Lanka Squad – Dimuth Karunaratne (captain), Avishka Fernando, Lahiru Thirimanne, Kusal Perera, Kusal Mendis, Angelo Mathews, Dhananjaya de Silva, Jeffery Vandersay, Thisara Perera, Isuru Udana, Lasith Malinga, Suranga Lakmal, Nuwan Pradeep, Jeevan Mendis, Milinda Siriwardana
Pakistan Squad – Sarfraz Ahmed (captain/wk), Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam, Shoaib Malik, Mohammad Hafeez, Asif Ali, Shadab Khan, Imad Wasim, Haris Sohail, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Mohammad Amir, Wahab Riaz, Mohammad Hasnain
यह भी पढ़े – EN-W vs WI-W Dream11 Hindi Prediction, पहला वनडे, Team News, Playing 11
SL vs PAK Dream11 Team
Babar Azam ने श्रीलंका के खिलाफ 7 पारियों में 58 की औसत से 350 रन बनाए है। पिछले मैच में भी उन्होने पिछले मैच में 66 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी।
Mohammad Hafeez ने श्रीलंका के खिलाफ 37 पारियों में 38 की औसत से 1322 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में भी इस टीम के खिलाफ उन्होने 33 विकेट चटकाए है। आखिरी मैच में Hafeez ने 62 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी।
Fakhar Zaman का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं चलता है। उन्होने इस टीम के खिलाफ 6 पारियों में 33 की औसत से 198 रन बनाए है। Fakhar Zaman को स्पिन गेंदबाजों के आगे बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
Wahab Riaz ने श्रीलंका के खिलाफ खेले 4 वनडे मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए है। विश्व कप में अबतक वो 2 मैचों में 3 विकेट ले चुके है।
Kusal Perera ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले 12 मैचों में 35 की औसत से 428 रन बनाए है। Afghanistan के खिलाफ उन्होने आखिरी मैच में 78 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Angelo Mathews ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 पारियों में 43 की शानदार औसत से 917 रन बनाए है। जबकि वो 17 विकेट भी ले चुके है। यानि इस मैच में वो कारगर साबित हो सकते है।
Lasith Malinga ने पाकिस्तान के खिलाफ 36 मैचों में कुल 48 विकेट चटकाए है। जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होने 3 विकेट अपने नाम किए थे।
देखें हमारी खास पेशकश…
https://www.youtube.com/watch?v=qYtAUZEKGb8&t=1s