SL vs NZ Dream 11 Team दूसरा टेस्ट Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 25, 2018 9:00 am IST|Updated on: Dec 25, 2018 10:49 pm IST

SL vs NZ Dream 11 Team | श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट 

SL vs NZ Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

SL vs NZ Test Series

Match Details:

Venue: Hagley Oval, Christchurch

Time-Table: 26 Dec- 30 Dec 2018, 3:30 AM IST

 

SL vs NZ Match Preview

26 दिसंबर यानि बॉक्सिंग डे पर एक भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा एक और टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. जी हाँ, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन क्राइस्टचर्च के हगले ओवल स्टेडियम में किया जाएगा.

 

वैसे, ये आखिरी टेस्ट मैच भी है. पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रा रहा था. ऐसे में इस निर्णायक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले टेस्ट मैच में केन विलियम्सन की टीम का पलड़ा श्रीलंकाई शेरों पर भारी था.

 

लैथम का दोहरा शतक और सऊदी का सिक्सर

टॉम लैथम की 264 रनों की शानदार पारी और विलियम्सन के 91 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 282 रनों पर ही दम तोड़ दिया. दिमुथ करुणारत्ने ने 79, मैथ्यूज(83) और डीकवेला(80) ने किसी तरह पारी को संभालने की कोशिश की.

 

मैथ्यूज और मेंडिस ने हार से बचाया

किवी की तरफ से टिम साउदी ने छह विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने शतक जड़कर किसी तरह मैच को ड्रा करा दिया. दूसरी पारी में भी साउदी का जलवा रहा. उन्होंने कुल मिलाकर आठ विकेट पहले टेस्ट मैच में चटकाए.

 

SL vs NZ Team news

Matt Henry का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पत्ता कट सकता है. 

Kasun Rajitha की जगह दुश्मंथा चमीरा को टीम में लाया जा सकता है.

 

SL vs NZ full squad

New Zealand:

Ross Taylor, Tim Southee, BJ Watling (wk), Neil Wagner, Kane Williamson (c), Colin de Grandhomme, Trent Boult, Tom Latham, Jeet Raval, Henry Nicholls, Ajaz Patel, Will Young, Matt Henry

 

Sri Lanka

Dilruwan Perera, Angelo Mathews, Suranga Lakmal, Dinesh Chandimal (c), Dhananjaya de Silva, Niroshan Dickwella (wk), Dimuth Karunaratne, Danushka Gunathilaka, Kusal Mendis, Kasun Rajitha, Lahiru Kumara, Lahiru Thirimanne, Nuwan Pradeep, Dushmantha Chameera, Roshen Silva, Sadeera Samarawickrama, Lakshan Sandakan

 

SL VS NZ PLAYING 11

Sri Lanka:

विकेटकीपर : Niroshan Dickwella

बल्लेबाज : Dimuth Karunaratne, Dinesh Chandimal (c), Danushka Gunathilaka, Kusal Mendis,

ऑलराउंडर : Dhananjaya de Silva, Dilruwan Perera , Angelo Mathews

गेंदबाज : Suranga Lakmal, Lahiru Kumara,  Kasun Rajitha/ D Chameera

 

New Zealand

विकेटकीपर : BJ Watling

बल्लेबाज : Ross Taylor, Tom Latham, Henry Nicholls, Kane Williamson (c), Jeet Raval,

ऑलराउंडर : Colin de Grandhomme

गेंदबाज : Tim Southee, Ajaz Patel, Neil Wagner, Trent Boult,

 

SL vs NZ dream 11 fantasy tips

Sri Lanka:

A Mathews ने पहले मैच की पहली पारी में 83 तो दूसरी पारी में नाबाद 120 रन बनाए थे. Kusal Mendis के बल्ले से नाबाद 140 रनों की पारी दूसरी इनिंग में निकली थी. यही वजह है कि श्रीलंका पहला टेस्ट हारते-हारते बचा.

बल्लेबाजी में आप D Karunaratne को जरूर लें. इस साल दिमुथ के बल्ले से काफी रन निकले हैं. गेंदबाजी में आप L Kumara और D Perera को ले सकते हैं. लाहिरू कुमारा ने चार तो दिलरुवान परेरा ने दो विकेट हासिल किये थे.

 

New Zealand :

Tom Latham ने पहले मैच में दोहरा शतक जमाया था. जबकि कप्तान K Williamson के बल्ले से 91 रन निकले थे. इसके अलावा आप Ross Taylor और H Nicholls को ले सकते हैं. गेंदबाजी में T Southee ने मैच में आठ विकेट हासिल किये थे. Trent Boult भी घातक साबित हो सकते हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article