SL vs HH Dream11 Hindi Prediction,सौराष्ट्र प्रीमियर लीग, Team News, Playing 11

Published on: May 18, 2019 9:23 pm IST|Updated on: May 19, 2019 3:05 pm IST

SL vs HH Dream11|सोराठ लायंस बनाम हलार हीरोज|SL vs HH Match Preview

 

लगातार दो जीतों के बाद आखिरी मैच में हार का सामना करने वाली Halar Heroes की टीम अपने अगले मुकाबले में Sorath Lions से भिड़ेगी। Halar Heroes की टीम को पिछले मैच में Zalawad Royals के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। वही, Sorath Lions ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार जीत के साथ किया था। ऐसे में टीम अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी।

जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी हीरोज

Halar Heroes की बात की जाए तो टीम ने लगातार दो जीत के बाद पिछले मैच में टूर्नामेंट की पहली हार का सामना किया था। टीम को पिछले मैच में Zalawad Royals के हाथों एकतरफा मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन टीम की हार की बड़ी वजह रही थी। Parth Chauhan ने टीम की ओर से सबसे अधिक 23 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते टीम 20 ओवर में 130 रन तक पहुंच सकी थी। Harvik Desai और Vishvaraj jadeja अभी तक अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सके है।

दमदार नजर आई है सोराठ लायंस

वही, दूसरी तरफ Sorath Lions ने टूर्नामेंट का आगाज Zalawad Royals के खिलाफ जीत के साथ किया था। टीम की गेंदबाजी इस सीजन बेहद मजबूत नजर आई है।

खासतौर पर Chetan Sakariya ने अपनी गेदबाजी से काफी प्रभावित किया है। पहले मैच में ही उन्होने 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि बल्लेबाजी में Himalaya Barad और Divyaraj Chauhan ने बढिया पारियां खेली है।

Match Details

Venue – Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot

Date&Time – 19th May 2019, 7:30 PM

 

SL vs HH Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

SL vs HH Playing 11

 

Sorath Lions Playing 11

Chirag Jani, Sagar Jogiyani (c & wk), Dharmendrasinh Jadeja, Himalaya Barad, Divyaraj Chauhan, Chetan Sakariya, Tarang Gohel , Kevin Jivrajani , Pranav Karia , Prabhu Sindhav , Bhavyesh Donga

 

Halar Heroes Playing 11

Aarpit Vasavada (c), Harvik Desai (wk), Vishvaraj Jadeja, Vivek Agath , Pranav Nandha , Aezaz Kothariya , Parth Chauhan , Dev Dand , Harsh Anghan, Kuldeep Sharma , Krunal Karamchandani

 

SL vs HH SQUAD

Sorath Lions Squad – Chirag Jani, Sagar Jogiyani (c & wk), Dharmendrasinh Jadeja, Himalaya Barad, Divyaraj Chauhan, Chetan Sakariya, Tarang Gohel , Aryandev Jhala , Kevin Jivrajani , Deepraj Chudasama , Pranav Karia , Dhavalraj Jadeja , Prabhu Sindhav , Bhavyesh Donga , Vaibhav Sheth , Ankit Patel , Satyajitsinh Gohil

Halar Heroes Squad – Aarpit Vasavada (c), Harvik Desai (wk), Vishvaraj Jadeja, Vivek Agath , Pranav Nandha , Aezaz Kothariya , Krunal Karamchandani , Parth Chauhan , Dev Dand , Harsh Anghan, Brijesh Lakadiya , Yash Parekh , Pranav Savjani, Kuldeep Sharma, Jyortir Purohit, Smit Desai , Devendra Poriya

 

यह भी पढ़े – SL vs KW Dream 11 Hindi Prediction सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2019 Team News, Playing 11

SL vs HH Dream11 Team

 

Sorath Lions :

Chirag Jani ने पिछले मैच में शानदार 37 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी। जबकि पहले मैच में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। वो गेंदबाजी में 2 मैचों में 1 विकेट चटका चुके है।

Himalaya Barad ने 2 मैचों में कुल 64 रन बनाए है। Zalawad Royals के खिलाफ Barad ने अर्धशतक जड़ा था।

Chetan Sakariya ने 2 मैचों में कुल 4 विकेट अपने नाम किए है। Sakariya ने रणजी सीजन में इस बार 8 मैचों में कुल 29 विकेट चटकाए थे।

 

Halar Heroes:

Aarpit Vasavada ने अबतक 3 मैचों में कुल 81 रन बनाए है। जबकि 3 विकेट भी चटका चुके है।

Vishvaraj Jadeja ने अबतक 3 मैचों में कुल 51 रन बनाए है। हालांकि अपने नाम के अनुरुप अबतक प्रदर्शन नहीं कर सके है।

Harvik Desai ने अबतक तीन मैचों में कुल 31 रन बनाए है। लेकिन रणजी में इनका सीजन काफी शानदार रहा था। Harvik ने 21 मैचों में 48 की औसत से 781 रन बनाए थे। ऐसे में कप्तान के तौर पर अच्छी चॉइंस हो सकते है। बल्लेबाजी में ओपनिंग आते है।

Parth Chauhan ने अबतक 4 विकेट चटकाए है। जबकि बल्लेबाजी में उन्होने पिछले मैच में 23 गेंदों में शानदार 40 रनों की पारी खेली थी, तीन मैचों में कुल 64 रन बना चुके है।

 

 

 

देखें हमारी खास Spoof Video….

https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=11s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article