SL vs ENG Dream11 पांचवा वनडे Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 22, 2018 1:02 pm IST|Updated on: Oct 23, 2018 3:48 pm IST
SL vs ENG Dream11 Team | श्रीलंका बनाम इंग्लैंड पांचवा वनडे
SL vs ENG Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match
Colombo, October 23th at 02:30 PM IST
Sri Lanka और England के बीच जारी पांच मैचों की वनडे श्रंखला का पांचवा और अंतिम मैच मंगलवार को Colombo में खेला जाएगा। पांच मैचों की श्रंखला में England 3-0 से सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में यह मैच England के लिए महज एक औपचारिकता होगा। तो वही Sri Lanka अपने सम्मान को बचाने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी।
England की टीम ने इस सीरीज में पूरी तरीके से हावी रही है। टीम के गेंदबाजों ने Sri Lanka के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नही दिया है। इस पूरी सीरीज में मौसम ने भी Sri Lanka का खेल बिगाड़ा है। England की टीम की बल्लेबाजी की बात करे तो टीम के कप्तान Morgan समेत सभी बल्लबाजों ने बल्ले से योगदान दिया है।
टीम की गेंदबाजी ने Sri Lanka के बल्लेबाजों को हर मैच में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। Adil Rashid , Chris Woakes , समेत सभी गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी तरीके से निभाया है। जिसके चलते Sri Lanka की टीम पूरी सीरीज में बैकफुट पर ही नजर आयी है।
दूसरी तरफ Sri Lanka की बात करें तो टीम के बल्लेबाजों ने पूरी सीरीज में निराश किया है। टीम के एक दो खिलाड़ी को छोड़ दे तो पूरी टीम फ्लॉप ही नजर आयी है। Kusal Mendis , कप्तान Dinesh Chandimal समेत सभी बल्लेबाजो ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया है।
टीम के गेंदबाजों ने England के बल्लेबाजों को इस पूरी सीरीज में बांध कर रखा है। टीम में काफी समय बाद वापसी करने वालें Malinga ने अपनी काबिलियत का नमूना एक बार फिर से दिखाया है। ऑलराउंडर Thisara Perera ने अपने प्रदर्शन से इस सीरीज में प्रभावित किया है। Thisara ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।
पिच कंडिशन
R.Premadasa की पिच पर ज्यादा उछाल देखने को नही मिलता है। पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है। इस पिच पर खेले गए आखिरी मुकाबलें में Akila dananjaya ने 6 विकेट अपने नाम किए थे।
SL vs ENG Dream11 Team News
England की टीम इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है ऐसे में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी।
Joe Denly और Sam Curran इस मैच में खेलते दिखाई दे सकते है।
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
SL vs ENG SQUAD
Sri Lanka squad: Dinesh Chandimal (c), Kusal Perera, Dasun Shanaka, Upul Tharanga, Sadeera Samarawickrama, Niroshan Dickwella, Dhananjaya de Silva, Thisara Perera, Akila Dananjaya, Amila Aponso, Lakshan Sandakan, Dushmantha Chameera, Lasith Malinga, Nuwan Pradeep
England squad: Eoin Morgan (c), Moeen Ali, Jonny Bairstow, Jos Buttler, Sam Curran, Tom Curran, Alex Hales, Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, Jason Roy, Ben Stokes, Olly Stone, Chris Woakes, Mark Wood and Joe Denly.
SL VS ENG PLAYING 11
Sri Lanka Playing 11:
विकेटकीपर– Niroshan Dickwella
बल्लेबाज – Dinesh Chandimal, Dhananjaya de Silva, Sadeera Samarawickrama, kusal mendis
ऑलराउंडर – Thisara Perera, Dasun Shanaka,
गेंदबाज – Lasith Malinga, Akila Dananjaya, Nuwan Pradeep, Amila Aponso
England Playing 11:
विकेटकीपर – Jos Buttler
बल्लेबाज – Eoin Morgan, Alex Hales, Jason Roy/Jonny Bairstow, Joe Root
ऑलराउंडर – Ben Stokes/joe Denly, Chris Woakes, Moeen Ali,
गेंदबाज – Adil Rashid, Mark Wood/Sam Curran, Tom Curran
SL vs ENG Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर में Niroshan Dickwella ज्यादा अच्छे विकल्प नजर आते है। Dickwella पिछलें मुकाबलें में अर्धशतकीय पारी खेल कर फॉर्म में वापसी भी कर चुके है। Buttler बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आते है, ऐसे में उनके बल्लेबाजी आने की कम ही संभावना रहती है।
बल्लेबाज- बल्लेबाजी में Joe Root , Eion Morgan, Dhananjya de Silva,Dasun Shanaka अच्छे विकल्प हो सकते है। Morgan का बल्ला इस सीरीज में खुद चला है।तो वही Joe Root ने भी कुछ अच्छी पारी खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Thisara Perera , Chris Woakes , Moeen Ali सबसे अच्छे विकल्प होगे। Perera ने इस सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है। वही धीमी पिच पर Moeen Ali काफी खतरनाक साबित हो सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Lasith Malinga , Adil Rashid, Akila Dananjaya, Tom curran अच्छे विकल्प हो सकते है। Malinga का प्रदर्शन इस सीरीज में शानदार रहा है, तो वही Dananjaya ने आखिरी बार खेले इस मैदान पर Akila ने छह विकेट अपने नाम किए थे । ऐसें में वो ट्रंप कार्ड़ हो सकते है।
नोट- सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी England की टीम इस मैच में प्लेंइग इलवेन में बदलाव करके अपने बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकती है।