SL vs ENG Dream11 Team दूसरा टेस्ट Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Nov 12, 2018 11:22 pm IST|Updated on: Nov 12, 2018 11:23 pm IST
SL vs ENG DREAM11 TEAM | श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट
SL VS ENG 2nd TEST | Who Will Win Today’s Match
MATCH DETAILS
VENUE : Pallekele International Cricket Stadium
TIME: 10:00 AM
DATE: 14-18 November, 2018
इंग्लैंड की टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है. जहाँ टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले इंग्लैंड पांच मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमा ली है. एक टी20 मैच भी खेला गया था. उसे भी इंग्लैंड ने अपने नाम किया। और अब टेस्ट सीरीज में भी इंग्लैंड का इरादा जीतना ही है. दरअसल, पहले टेस्ट मैच में जो रुट की कप्तानी में इंग्लैंड ने श्रीलंकाई शेर को 211 रनों से मात दी.
श्रीलंकाई शेर फिर हुए ढेर
इंग्लैंड की तरफ से दोनों पारियों में बल्लेबाजों ने शतक लगाया। तो श्रींलंका के बल्लेबाज अपनी ही सरजमीं पर एक अर्धशतक को भी तरस गए. सिर्फ अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया। और दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया। लेकिन, मैथ्यूज के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने दमखम नहीं दिखाया। लिहाजा, टीम को 211 रनों की बड़ी शर्मनाक हार मिली।
गेंदबाजी में डिलरुवान चमके
हालांकि, श्रीलंका के लिए संतोषजनक बात ये रही कि उसके स्पिनर दिलरुवान परेरा ने मैच में सात विकेट निकाले। जबकि सुरंगा लकमल ने तीन विकेट झटके। गेंदबाजी औसतन रही. बल्लेबाजों में टीम को अभी भी सुधार और सबक लेने की जरुरत है. दूसरी ओर, इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले बेन फॉक्स ने पहले मैच में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया। जबकि कीटन जेनिंग्स ने भी अपनी हाथें खोलते हुए शतक जमाया।
SL vs ENG TEAM NEWS :
कप्तान Dinesh Chandimal इंजरी के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं.
स्पिनर Akila Dhananjaya पर संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप लगा है. आईसीसी ने मैच रेफरी से रिपोर्ट माँगा है.
Malinda Pushpakumara को रंगना हेराथ की जगह टीम में शामिल किया गया है.
Ollie Pope टीम का साथ छोड़ेंगे. उन्हें पाकिस्तान ए के खिलाफ टीम में शामिल होना है.
Johnny bairstow का फिटनेस टेस्ट होगा. इसके बाद ही पता लग पाएगा कि वह दूसरे टेस्ट में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं?
SL vs ENG PITCH REPORT:
पालेकेले में ज्यादा रन की आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं. स्पिनर्स यहाँ ज्यादा कामयाब होते हैं. पिच पर टर्न तीसरे दिन से ही देखी जा सकती है. औसतन पहली पारी में पालेकेले स्टेडियम में 264 रन बनते हैं. जबकि दूसरी पारी में 260 के आसपास. पिछली बार यहाँ पर साल 2017 में भारत के खिलाफ मैच खेला गया था. जहाँ भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 171 रनों से हराया था.
SL VS ENG FULL SQUAD :
Sri Lanka
Dinesh Chandimal(c), Akila Dananjaya, Suranga Lakmal, Dhananjaya de Silva, Kasun Rajitha, Lahiru Kumara, Lakshan Sandakan, Niroshan Dickwella, Dimuth Karunaratne, Kaushal Silva, Kusal Mendis, Angelo Mathews, Roshen Silva, Dilruwan Perera, Malinda Pushpakumara
England
Joe Root (c), Olly Stone, Jack Leach, Keaton Jennings, Sam Curran, Ollie Pope, James Anderson, Stuart Broad, Adil Rashid, Joe Denly, Jos Buttler (wk), Jonny Bairstow, Rory Burns, Ben Stokes, Chris Woakes, Moeen Ali, Ben Foakes
SL vs ENG PLAYING 11 :
Sri Lanka
विकेटकीपर:- Niroshan Dickwella
बल्लेबाज:- Dimuth Karunaratne, Angelo Matthews, Kaushal Silva, Kusal Mendis
ऑलराउंडर:- Dilruwan Perera, Dhananjaya de Silva
बल्लेबाज:- Suranga Lakmal
England
विकेटकीपर:- Ben Foakes
बल्लेबाज:- Joe Root, Keeton Jennings, Rory Burns, Jos Buttler
ऑलराउंडर:- Ben Stokes, Moeen Ali, Sam Curran
गेंदबाज:- Adil Rashid, Jack Leach, James Anderson
SL vs ENG DREAM 11 FANTASY TEAM :
विकेटकीपर : B Foakes को पिछले मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. और उन्होंने अपने पहले मैच में ही शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया.
बल्लेबाज : D Karunaratne ने इस साल श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अनुभवी A Mathews ही पहले टेस्ट में सही से बल्लेबाजी कर पाए थे. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था. इंग्लैंड की तरफ से K jennings खराब फॉर्म से उबरते हुए दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. Jos Buttler को टीम रखा जा सकता है. उन्हें एशिया में खेलने का अनुभव है. साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था. कप्तान Joe Root के रूप में एक बेस्ट बल्लेबाज आपके पास है.
ऑलराउंडर : D Perera ने पहले टेस्ट में 7 विकेट झटके थे. जबकि इंग्लैंड की तरफ से M Ali ने दोनों पारियों में आठ विकेट हासिल किये थे.
गेंदबाज : S lakmal शुरूआती विकेट निकालने में कामयाब होते हैं. और पहले मैच में लकमल ने तीन विकेट भी चटकाए. स्पिनर्स का ट्रैक है तो A Rashid और J Leach को शामिल करें. जैक लीच ने पहले मैच में पांच और रशीद ने तीन विकेट झटके थे.