SL-A vs IR-A Dream 11 Team तीसरा अनऑफिशियल वनडे Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Jan 23, 2019 12:25 pm IST|Updated on: Jan 24, 2019 6:10 am IST
SL-A vs IR-A Dream 11 Team | श्रीलंका ए बनाम आयरलैंड ए, अनऑफिशियल वनडे सीरीज
SL-A vs IR-A Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
SL-A vs IR-A Unofficial ODI Series
Venue : Sinhalese Sports Club Ground, Colombo
Date & Time : 24 Jan 2019, 10:00 AM IST
SL-A vs IR-A Match Preview
इन दिनों श्रीलंका ए और आयरलैंड ए टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. दो मैच पहले ही खेले जा चुके हैं. और इन दोनों वनडे मैचों में श्रीलंकाई ए टीम ने आयरलैंड ए को धो डाला है.
श्रीलंका ए को 2-0 की बढ़त
पहले मैच में श्रीलंका ने फर्नान्डो और सिरिवर्द्ना के शतक के दम पर 365 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आयरलैंड की टीम 305 रनों पर ऑलरॉउट हो गयी. लिहाजा, टीम को पहले वनडे में 60 रनों की जीत मिली थी.
इसके बाद दूसरे वनडे में भी नतीजा ज्यों का त्यों रहा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 337 रन बनाया. कप्तान उपुल थरंगा ने 103 रनों की लाजवाब पारी खेली. साथ में परेरा, फर्नान्डो और मेंडिस ने अर्धशतकीय पारी खेली.
वापसी की ताक में आयरलैंड
जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम इस मैच में 162 रन ही बना सकी. श्रीलंका ए की तरफ से मिलिंद सिरिवर्द्ना ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. इसुरू उड़ाना को भी दो विकेट मिले थे. अब इस तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका ए की टीम चाहेगी कि ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया जाए. वहीं, आयरलैंड हर हाल में सीरीज में वापसी करना चाहेगा.
SL-A vs IR-A Team News
Stay Tuned
SL-A vs IR-A Full Squad
Sri Lanka A:
Upul Tharanga (c), Milinda Siriwardana (vc), Avishka Fernando, Sandun Weerakkody, Shammu Ashan, Kamindu Mendis, Shehan Jayasuriya, Lasith Embuldeniya, Ramesh Mendis, Amila Aponso, Jeevan Mendis, Chamika Karunaratne, Asitha Fernando, Jehan Daniel, Isuru Udana and Ishan Jayaratne.
Ireland A :
James Cameron-Dow, Gareth Delany, JJ Garth, Shane Getkate, Tyrone Kane, Josh Little, James McCollum, Neil Rock, James Shannon, Harry Tector (c), Jack Tector, Stuart Thompson Lorcan Tucker, Peter Chase and Craig Young.
SL-A vs IR-A Playing 11
Sri Lanka A:
विकेटकीपर : M Bhanuka
बल्लेबाज : Avishka Fernando, U Tharanga (c), M Siriwardana, A Perera
ऑलराउंडर : Shehan Jayasuriya, Jeevan Mendis, Kamindu Mendis
गेंदबाज : Isuru Udana, Ishan Jayaratne, Asitha Fernando
Ireland A :
विकेटकीपर : N Rock
बल्लेबाज : J McCollum, H Tector (c), J Shannon, G Delany, L Tucker,
ऑलराउंडर : MR Adair, SR Thompson, SC Getkate,
गेंदबाज : JC Dow, Peter Chase
SL-A vs IR-A Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : M Bhanuka से बढ़िया विकल्प L Tucker है. टकर ने पिछली दो पारियों में 115 रन जोड़े हैं.
बल्लेबाज : A Fernando और U Tharanga ने पिछले दो मैचों में एक-एक शतक लगाए हैं. M Siriwardana भी दो फिफ्टी लगा चुके हैं. आयरलैंड के कप्तान H Tector को ले सकते हैं.
ऑलराउंडर : S Jaysuriya और K Mendis परफेक्ट चॉइस रहेंगे. आयरलैंड की ओर से SR Thompson बेस्ट है.
गेंदबाज : I Udana और A Jayaratne ने चार-चार विकेट हासिल किये हैं. P Chase को तीन विकेट मिले हैं.
शिखर धवन ने पहले वनडे में हासिल किया ये मुकाम, कर ली ब्रायन लारा की बराबरी