SKN VS BAR DREAM 11 PREDICTION केरेबियन प्रीमियर लीग T20 TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 24, 2018 11:50 pm IST|Updated on: Aug 24, 2018 11:50 pm IST

केरेबियन प्रीमियर लीग T20 में शनिवार की दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में पॉइंट टेबल में बीच की दो टीमें आपस में टकराएंगी। दिन का पहला मुकाबला Barbados Tridents और St Kitts and Nevis Patriots के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला Barbados में खेला जाएगा।

Barbados Tridents का प्रदर्शन CPL 2018 में कुल मिला कर अबतक संतोषजनक रहा है। टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं जिनमे से इसे 2 मुकाबले में जीत मिली है जबकि एक मुकाबले में इसे हार का सामना करना परा है।

Tridents ने पहले मैच में Guyana Amazon Warriors की टीम को हराया था जबकि अगले मुकाबले में St Lucia Stars के खिलाफ इसे हार मिली लेकिन अंतिम मुकाबले में Jamaica Tallawahs पर 2 रन कु रोमांचक जीत हासिल कर जीत की राह ओर वापस आ गयी है।

दूसरी ओर Barbados Tridents का प्रदर्शन 4 मैच में मिला जुला रहा है। फिलहाल इसका जीत प्रतिशत 50 का रहा है। इस मैच में Tridents की टीम बढ़े आत्मविश्वाश के साथ उतरेगी क्यों की इसने अपने पिछले मुकाबले में St Lucia Stars की टीम को मंगलवार को हुए मुकाबले में हार कर आई है।

 

SKN VS BAR TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

SKN VS BAR PLAYING 11

St Kitts and Nevis Patriots

विकेटकीपर: Devon Thomas

बल्लेबाज़ : Chris Gayle, Evin Lewis, Anton Devcich, Brandon King (संशय: Tom Cooper)

ऑलराउंडर : Mahmudullah, Ben Cutting Carlos Brathwaite

गेंदबाज : Sheldon Cottrell, Sandeep Lamichhane

 

 

Barbados Tridents

विकेटकीपर : (संशय: Nicholas Pooran)

बल्लेबाज़ : Dwayne Smith, Hashim Amla, Martin Guptill, Steven Smith, Shai Hope

ऑलराउंडर : Jason Holder, Ashley Nurse

गेंदबाज : Wahab Riaz, Mohammad Irfan, Raymon Reifer

 

 

SKN VS BAR DREAM 11 KEY PLAYERS

St Kitts

• Devon Thomas
• Chris Gayle
• Lamichhane
• Cottrell.

 

Barbados Tridents

• Shai Hope और Steven Smith ने बल्ले के साथ Tridents के लिए अब तक बेहतरीन कार्य किया है। पिछले मैच में Smith गेंदबाज़ी में भी चमके थे।

• Reifer ने अब तक 7 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह अंतर पैदा कर सकते हैं।

 

SKN VS BAR DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article