SIN VS MAR Dream 11 टी-10 क्रिकेट लीग 2018 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Nov 30, 2018 11:28 am IST|Updated on: Nov 30, 2018 5:24 pm IST
SIN VS MAR Dream 11 Team | सिंधिज बनाम मराठा अरेबियंस
SIN VS MAR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
T-10 Cricket league 2018
SIN VS MAR Match Details
Venue: Sharjah
Time-Table: Nov 30, 09:30 PM IST
SIN VS MAR Match Preview
आज एक अन्य क्वालीफायर मुकाबले में सिंधिज का मुकाबला मराठा अरेबियंस से होने वाला है. ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें क्वालीफायर राउंड में आपस में भिड़ेंगी. बता दें, मराठा अरेबियंस और सिंधिज दोनों टीमों ने अब तक दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं. इस दौरान मराठा टीम को एक में जीत मिली है. तो एक में हार का सामना करना पड़ा है.
मराठा अरेबियंस को मिली हार
पिछले मुकाबले में मराठा अरेबियंस का सामना पख्तूंस के साथ हुआ था. जहाँ टीम को आठ विकेटों से करारी शिकस्त मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा टीम ने 125 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस दौरान नजीबुल्लाह जदरान ने सबसे ज्यादा 14 गेदों में 36 रनों का योगदान दिया. जवाब में पख्तूंस के बल्लेबाजों ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया.
सिंधिज टीम भी हारी
उधर, बीते दिनों सिंधिज का सामना बंगाल टाइगर्स से हुआ था. इस मैच में सिंधिज के बल्लेबाज एंटन डेविच ने 23 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली. साथ में समीउल्लाह शेनवारी ने भी 26 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया. हालांकि, आखिरी ओवरों में विकेट गिरने के कारण टीम 134 रन ही बना सकी. जवाब में बंगाल टाइगर्स ने जेसन रॉय की 64 रनों तूफानी पारी की बदौलत सात विकेट से सिंधिज को हरा दिया.
Thanks to @JasonRoy20's 64 off 35 and contributions from the other batsmen, @BengalTigersUAE beat @sindhist10 and win their third game of the season. ?#T10League pic.twitter.com/tKuaKaCtuF
— T10 League (@T10League) November 29, 2018
SIN VS MAR Team News
फिलहाल, दोनों टीमों की ओर से कोई अपडेट्स नहीं आया. चूँकि, ये क्वालीफायर राउंड का आखिरी मैच है. तो दोनों टीमें अपने बेस्ट खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतरेगी.
SIN VS MAR Full Squad
Sindhis:
Dawid Malan, Shane Watson (c),I suru Udana, Thisara Perera, Samiullah Shenwari, Ben Cutting, Denesh Ramdin (wk), Ghulam Shabber (wk), Mohammad Nawaz, Jofra Archer, Pravin Tambe, Ahmed Raza, Mohammad Irfan Jnr, Fawad Ahmed, Anton Devcich,
Maratha Arabians :
Dwayne Bravo (c), Adam Lyth, James Vince, Kamran Akmal (wk), Zahoor Khan, S Badrinath, Roelof van der Merwe, James Faulkner, Najibullah Zadran, Richard Gleeson, Rashid Khan, Hazratullah Zazai, Brendan Taylor, Alex Hales, Amir Hayat
SIN VS MAR Playing 11
Sindhis :
विकेटकीपर : Denesh Ramdin
बल्लेबाज : Shane Watson (c), Anton Devcich , Samiullah Shenwari, Ben Cutting,
ऑलराउंडर : Mohammad Nawaz , Thisara Perera,
गेंदबाज : Jofra Archer, Ahmed Raza, Umaid Asif, Fawad Ahmed,
Maratha Arabians:
विकेटकीपर: Brendan Taylor
बल्लेबाज : Kamran Akmal, Najibullah Zadran, Alex Hales, Hazratullah Zazai,
ऑलराउंडर : James Faulkner, Dwayne Bravo (c)
गेंदबाज : Richard Gleeson, Zahoor Khan, Roelof van der Merwe, Rashid Khan,
SIN VS MAR Dream 11 Fantasy Tips
Sindhis:
सिंधिज की तरफ से A Devich फॉर्म में हैं. डेविच ने अपने पिछले मुकाबले में 23 गेंदों पर 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस दौरान डेविच ने छह चौके और पांच छक्के लगाए थे. S Shenwari ने भी 26 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली थी.
S watson अपनी टीम के लीडिंग रन स्कोरर हैं. और अब तक 177 रन कूट चुके हैं. गेंदबाजी में B Cutting अपना पूरा योगदान दे रहे हैं. J Archer ने पिछले मैच में सिर्फ 12 रन खर्च किये थे. और विकेट भी आर्चर को मिला था. ऑलराउंडर के तौर पर M Nawaz को आप चुन सकते हैं.
Maratha Arabians:
मराठा अरेबियंस की तरफ से A Hales और H Zazai लगातार बल्ले से रन कूट रहे हैं. N Jadran भी एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ियों में R Khan आपके बेस्ट ऑप्शन है. राशिद ने पख्तूंस के खिलाफ 7 गेंदों में 21 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. गेंदबाजी में R Gleeson छह विकेट निकाल चुके हैं. ऐसे में ग्लीसन को आप अपनी फैंटसी टीम में ले सकते हैं.
MS-W VS SS-W DREAM 11 विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 MATCH PREVIEW, TEAM NEWS, PLAYING 11