SDS vs SDT Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Feb 1, 2019 1:18 pm IST|Updated on: Feb 1, 2019 1:18 pm IST

SDS vs SDT Dream11 Team|सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर

 SDS vs SDT Dream11|Who Will Win Today Match

Sydney February 02 at 1:30 PM

 

SDS vs SDT Match Preview

Big Bash League के 49वें मैच में Sydney Thunder की टीम का सामना शानदार फॉर्म में चल रही Sydney Sixers से होगा। Sydney Sixers की टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में 8 विकेट से मात दी थी। वही, Sydney Thunder की टीम को अपने पिछले मैच में Melbourne Renegades के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

सिक्सर्स का टॉप ऑर्डर ने की फॉर्म में वापसी

Sydney Sixers की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 12 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है। जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम पॉइंटस टेबल में इस समय तीसरे स्थान पर मौजूद है।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में टीम के दोनों स्टार बल्लेबाज Daniel Hughes और Moises Henriques ने शानदार पारी खेली थी। खासतौर पर Henriques ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।

वही, Sydney की गेंदबाजी भी पिछले मैच में लय में दिखाई दी थी। Ben Dwarshuis ने इस सीजन अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पिछले मैच में 4 ओवर में महज 7 रन देकर तीन विकेट चटकाए थें। वही, Sean Abbott ने भी भी दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

सिडनी थंडर को होगी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की आस

Sydney Thunder की टीम को अपने पिछले मैच में Melbourne Renegades के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। Melbourne के खिलाफ टीम के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किय था।

Sydney की पूरी टीम महज 113 रन पर ही सिमट गयी थी। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज Baxter J Holt ही कुछ हद तक संघर्ष करते दिखे थें। कप्तान Shane Watson का बल्ला इस सीजन बेहद खामोश नजर आया है।

हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। Fawad Ahmed ने चार ओवर में महज 22 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। हालांकि Chris Jordan ने जरुर अपने 4 ओवर में 44 रन लुटाए थें।

 

SDS vs SDT Team News

दोनों ही टीमों ने अपने स्कावड में कोई बदलाव नहीं किया है।

Sydney Thunder की टीम Jason Sangha की जगह Arjun Nair को मौका दे सकती है। 

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

SDS vs SDT Playing 11

 

Sydney Sixers Playing 11

विकेटकीपर : Josh Phillipe

बल्लेबाज : Jack Edwards, James Vince, Daniel Hughes, Jordan Silk

ऑलराउंडर :   Tom Curran, Moises Henriques,

गेंदबाज : Steve O’Keefe, Ben Manenti, Sean Abbott,

 

Sydney Thunder Playing 11

 विकेटकीपर – Baxter Holt

बल्लेबाज – Shane Watson, C Ferguson, J Sangha

ऑलराउंडर – Anton Devich, D Sams (Doubt : Arjun Nair)

गेंदबाज – F Ahmed, G Sandhu, Chris Jordan, Chris Green, Jonathan Cook

 

SDS vs SDT SQUAD

Sydney Sixers Squad –  Sean Abbott, Tom Curran, Ben Dwarshuis, Jack Edwards, Mickey Edwards, Moises Henriques, Dan Hughes, Ben Manenti, Steve O’Keefe, Josh Phillippe, Lloyd Pope,Jordan Silk, James Vince.

Sydney Thunder Squad  – Shane Watson(c), Fawad Ahmed, Jono Cook, Anton Devich, Chris Green, Callum Ferguson, Baxter Holt, Chris Jordan, Nathan McAndrew, Arjun Nair, Daniel Sams, Jason Sangha, Gurinder Sandhu.

 

SDS vs SDT Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Baxter Holt सबसे अच्छे विकल्प होगें। Holt ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी एक अच्छी पारी खेल सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Callum Ferguson, Daniel Hughes, Jordan Silk, Shane Watson सबसे अच्छे विकल्प होगें। Daniel Hughes ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Callum Ferguson के लिए यह सीजन अबतक बेमिसाल रहा है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Moises Henriques, Tom Curran, Anton Devcich सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Henriques ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। वही, Tom Curran ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Fawad Ahmed, Jonathan Cook, Ben Manenti, Sean Abbott सबसे अच्छी चॉइंस रहेंगे। Fawad Ahmed ने किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौकों पर विकेट भी चटकाए है। वही, Sean Abbott ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article