SDS vs MLR Dream11 Hindi Prediction, बिग बैश लीग, Team News, Playing 11
Published on: Feb 14, 2019 12:52 pm IST|Updated on: Feb 14, 2019 1:26 pm IST
SDS vs MLR Dream11 Team|सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स
SDS vs MLR Dream11|Who Will Win Today Match
Melbourne February 15 at 2:10 PM
SDS vs MLR Match Preview
Big Bash League के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबलें में Sydney Sixers की टीम के सामने Melbourne Rengades की चुनौती होगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है।
हालांकि Sydney की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Melbourne Stars के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वही, Melbourne Renegades को आखिरी मैच में Hobart ने मात दी थी।
बल्लेबाजी सिडनी का कमजोर पक्ष
Sydney Sixers की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेशक अच्छी नहीं की हो,लेकिन टीम ने टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो टीम की बल्लेबाजी Daniel Hughes, Henriques के ईद गिर्द ही घूमती नजर आती है।
हालांकि Jordan Silk ने जरुर इस सीजन अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया है। लेकिन Melbourne Stars के खिलाफ पूरी टीम महज 74 रनों पर ढ़ेर हो गई थी।
टीम की गेदबाजों ने जरुर इस सीजन काफी प्रभावित किया है। खासतौर पर Ben Dwarshuis और Tom Curran ने गेंद से दमदार प्रदर्शन किया है। वही, Sean Abbott, Steve O’keefe ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौको पर विकेट चटकाए है।
ऑलराउंडर है मेलबर्न की ताकत
Melbourne Renegades की टीम इस सीजन बेहद संतुलित दिखाई दी है। कप्तान Aaron Finch के आने से टीम के टॉप ऑर्डर को काफी मजबूती मिली है। Sam Harper, Tom Cooper ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
Dan Christianऔर Mohammad Nabi इस सीजन टीम के लिए सुपरस्टार साबित हुए है। दोनों ने बल्ले और गेंद से कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है। वही, गेंदबाजी में Kane Richardson ने इस सीजन दमदार प्रदर्शन किया है। Richardson के नाम इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट है। Cameron Boyce ने भी कसी हुई गेंदबाजी की है।
SDS vs MLR Team News
Ben Manenti और Justin Avendano को Tom Curran और Lloyd Pope की जगह टीम में शामिल किया गया है।
Mohammad Nabi अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगे।
Cameron White की टीम में वापसी हुई है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
SDS vs MLR Playing 11
Sydney Sixers Playing 11
विकेटकीपर : Josh Philippe
बल्लेबाज :Jordan Silk, Daniel Hughes, James Vince, (Doubt :Jack Edwards, Justin Avendano)
ऑलराउंडर :Steve O’Keefe, Moises Henriques
गेंदबाज :, Sean Abbott, Nathon Lyon, Ben Dwarshuis, (Doubt : Ben Manenti)
Melbourne Renegades Playing 11
विकेटकीपर : Sam Harper
बल्लेबाज : Aaron Finch, Tom Cooper, Marcus Harris, Cameron White, M Harvey
ऑलराउंडर : Dan Christian, (Doubt :Chris Tremain)
गेंदबाज : Kane Richardson, Harry Gurney, Cameron Boyce, (Doubt :Jack Wildermuth)
–
SDS vs MLR SQUAD
Sydney Sixers Squad – Sean Abbott, Justin Avendano,Ben Dwarshuis, Jack Edwards,Mickey Edwards, Moises Henriques, Dan Hughes, Nathan Lyon, Ben Manenti,Josh Phillipe, Jordan Silk, James Vince.
Melbourne Renegades Squad – Aaron Fich(c),Cameron Boyce, Dan Christian, Tom Cooper, Harry Gurney, Sam Harper, Marcus Harris, Mackenzie Harvey, Jon Holland, Kane Richardson, Chris Tremain, Cameron White,Jack Wildermuth.
यह भी पढ़े – PSL 2019: इस वजह से सुनील नारायण नहीं ले पाएंगे शुरुआती मैचों में हिस्सा
SDS vs MLR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Sam Harper सबसे बेहतर विकल्प होेगें। Harper बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है। साथ ही वो इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Dan Hughes, Aaron Finch, Tom Cooper, Jordan Silk, James Vince सबसे अच्छे विकल्प होगे। Dan Hughes ने पिछले कुछ मैचों में बल्ले से अहम योगदान दिया है। वही, Aaron Finch अपना दिन होने पर अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखतें है.
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Dan Christian, Moises Henriques सबसे बेहतर विकल्प होगें। Dan Christian ने इस सीजन बल्ले और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेदबाजी में Kane Richardson, Cameron Boyce,Ben Dwarshuis सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kane Richardson ने इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Dwarshuis ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।