SDS vs HBH Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 22, 2019 3:05 pm IST|Updated on: Jan 22, 2019 3:05 pm IST
SDS vs HBH Dream11 Team|सिडनी सिक्सर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस
SDS vs HBH Dream11|Who Will Win Today Match
Sydney January 23 at 1:45 PM
SDS vs HBH Match Preview
Big Bash League के आठवें सीजन में बेहद शानदार फॉर्म में चल रही Hobart Hurricanes की टीम अपने अगले मुकाबलें में Sydney Sixers से भिड़ेंगी। Hobart की टीम ने इस सीजन 9 मैचों में से 8 में शानदार जीत दर्ज की है।
जबकि Sydney Sixers की टीम ने 10 मैचों में 5 मैचों में जीत दर्ज की है. Sydney की टीम के लिए Hobart Hurricanes की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा।
कमाल की फॉर्म में होबार्ट का टॉप ऑर्डर
Hobart Hurricanes की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Adelaide Strikers को दस विकेट से रौंदा था। ऐसे में टीम अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेंगी।
टीम की सबसे बड़ी ताकत टीम का टॉप ऑर्डर का जबर्दस्त प्रदर्शन रहा है। D’Archy Short और Matthew Wade ने इस सीजन टीम को बेहद शानदार शुरुआत दी है। Short हर सीजन की तरह इस सीजन भी कमाल की फॉर्म में नजर आए है।
वही, गेदबाजी में Jofra Archer और James Faulkner ने टीम को शुरुआती विकेट दिलाए है। वही, Botha Meredith ने किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौकों पर टीम को विकेट दिलाए है।
सिडनी देंगी कड़ी टक्कर
Sydney Sixers ने पिछले मैच में Brisbane Heat पर शानदार जीत दर्ज की थी। James Vince ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Jordan Silk ने भी 41 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। हालांकि टीम के स्टार बल्लेबाज Moises Henriques, Daniel Hughes एक दो मैच को छोड़ कर रनों के लिए जूझते नजर आए है।
टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए Brisbane की टीम को महज 98 रनों पर ढ़ेर किया था। Tom Curran ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वही, Sean Abbot ने भी पिछले मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
SDS vs HBH Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
SDS vs HBH Playing 11
Sydney Sixers Playing 11
विकेटकीपर : Josh Philippe
बल्लेबाज : Jordan Silk, Daniel Hughes, Moises Henriques, James Vince (Doubt : Jack Edwards)
ऑलराउंडर : Steve O’Keefe
गेंदबाज : Tom Curran, Ben Dwarshuis, Sean Abbott, Lloyd Pope
Hobart Hurricanes Playing 11
विकेटकीपर – Matthew Wade
बल्लेबाज – D’Archy Short, George Bailey, Ben McDernott, Caleb Jewell
ऑलराउंडर – James Faulkner, Johan Botha, Simon Milenko
गेंदबाज – Jofra Archer , Riley Meredith, Clive Rose (Doubt : David Moody)
SDS vs HBH SQUAD
Sydney Sixers Squad – Sean Abbott, Tom Curran, Ben Dwarshuis, Jack Edwards, Mickey Edwards, Moises Henriques, Dan Hughes, Ben Manenti, Steve O’Keefe, Josh Philippe, Lloyd Pope, Jordan Silk, James Vince.
Hobart Hurricanes Squad – Matthew Wade(c), Jofra Archer, George Bailey, Johan Botha, Alex Botha, James Falulkner, Caleb Jewell, Ben McDernott, Riley Meredith, Simon Milenko, David Moody, Clive Rose, D’Archy Short.
यह भी पढ़े – ICC Awards 2018: विराट कोहली ने लगाई अवॉर्ड्स की हैट्रिक, ऋषभ पंत को मिला ये खास सम्मान
SDS vs HBH Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Matthew Wade सबसे अच्छे विकल्प होगें। Wade ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी उन्होनें शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में D’Archy Short, Ben McDernott, George Bailey, Jordan Silk, James Vince सबसे अच्छे विकल्प होगें। James Vince ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Short का बल्ले से इस सीजन ढेरों रन निकले है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर James Faulkner, Tom Curran, Moises Henriques सबसे अच्छे विकल्प होगें। Tom Curran ने अपनी गेंदबाजी से इस सीजन काफी प्रभावित किया है। वही, James Faulkner ने भी बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Jofra Archer, Ben Dwarshuis, Sean Abbott सबसे अच्छे विकल्प होगी। Ben Dwarshuis ने इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Jofra Archer का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है।