SDS vs ADS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 5, 2019 3:58 pm IST|Updated on: Jan 5, 2019 3:58 pm IST
SDS vs ADS Dream11|सिडनी सिक्सर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स
SDS vs ADS Dream11|Who Will Win Today Match
Adelaide January 06 at 1:45 PM
SDS vs ADS Match Preview
अपने पिछले दो मैच जीत कर आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Adelaide Strikers की टीम टूर्नामेंट के 22वें मुकाबलें में Sydney Sixers से भिडेंगी। Sydney की टीम को अपने आखिरी मैच में Hobart Hurricanes के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। वही Adelaide की टीम अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी।
एडिलेड शानदार लय में
Adelaide Strikers की टीम की बात की जाए तो टीम ने अबतक 5 मैच खेलें है। जिसमें टीम को 3 मे जीत तो 2 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Melbourne Renegades को मात दी थी।
टीम की सबसे बड़ी ताकत टॉप ऑर्डर का शानदार प्रदर्शन रहा है। Alex Carey, Weatherald , कप्तान Colin Ingram इन तीनों ही बल्लेबाजों ने हर मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की है।
वही गेंदबाजी में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। O’Connor, Michael Neser, Billy Stanlake ने बेहद शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन किया है। वही Rashid Khan टीम के लिए तुरुप के इक्के साबित हुए है। Rashid ने टीम को अहम मौको पर विकेट दिलाए है।
जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी सिडनी सिक्सर्स
Sydney Sixers की टीम के जीत के सिलसिले पर आखिरी मैच में Hobart Hurricanes ने ब्रेक लगाया था। टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने अबतक 6 मैच खेलें है। जिसमें टीम को तीन में जीत तो इतने में ही हार का सामना करना पड़ा है।
टीम के बल्लेबाजों पिछले मैच में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए है। खासतौर पर Moises Henriques , Daniel Hughes के बल्ले से रन निकले है। जो की टीम के लिए राहत की खबर जरुर है। हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर लगातार फ्लॉप रहा है। Dwarshuis, Sean Abbott, Tom Curran ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
SDS vs ADS Team News
Greg West की जगह Lloyd Pope को टीम में शामिल किया गया है।
Ben Laughlin की जगह Peter Siddle को टीम में शामिल किया गया है।
Guess who's back, back again?
Sids is back, tell a friend ?
Squad v Sixers ?? https://t.co/7jQcerhE6V #BlueEnergy #BBL08 pic.twitter.com/sFaQcHA8ma
— Adelaide Strikers (@StrikersBBL) January 5, 2019
SDS vs ADS Playing 11
Sydney Sixers Playing 11
विकेटकीपर : Josh Philippe
बल्लेबाज :Jordan Silk, Daniel Hughes, Moises Henriques (Doubt : Jack Edwards, Justin Avendano)
ऑलराउंडर :Joe Denly, Steve O’Keefe
गेंदबाज : Tom Curran, Ben Dwarshuis, Sean Abbott, Ben Manenti
? We've made one change to our @BBL squad for tomorrow night's clash with @StrikersBBL!
Lloyd Pope comes into the 13-man squad in place of Greg West.
More details here > https://t.co/iuWvRAoKmW #smashemsixers #BBL08 pic.twitter.com/6j2H3iVn3k
— Sydney Sixers (@SixersBBL) January 5, 2019
Adelaide Strikers Playing 11
विकेटकीपर :Alex Carey
बल्लेबाज : Colin Ingram (c), Jonathan Wells, Jake Lehmann, Jake Weatherald
ऑलराउंडर : Michael Neser, Matthew Short (Doubt : Cameron Valente)
गेंदबाज : Rashid Khan, Billy Stanlake, Peter Siddle, Liam O’Connor
SDS vs ADS SQUAD
Sydney Sixers Squad – Sean Abbott, Justin Avendano, Tom Curran, Joe Denly, Ben Dwarshuis, Jack Edwards , Moises Henriques, Dan Hughes, Ben Manenti, Steve O’Keefe, Josh Philippe, Josh Philippe, Lloyd Pope, Jordan Silk.
Adelaide Strikers Squad – Colin Ingram(c), Wes Agar, Alex Carey, Rashid Khan, Jake Lehmann, Michael Neser, Liam O’Connor, Peter Siddle, Matt Short, Billy Stanlake, Cameron Valente, Jake Weatherald, Jon Wells.
यह भी पढ़े – AUS Squad for Ind Odis Announced: Khawaja ,Siddle Back
SDS vs ADS Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Alex Carey सबसे अच्छे विकल्प रहेंगें। Alex Carey इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। Carey के बल्ले से लगभग हर मैच में रन निकलें है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Colin Ingram, Jake Weatherald, Daniel Hughes, Jordan Silk सबसे अच्छे विकल्प रहेंगें। Jake Weatherald ने पिछलें मैच में बेहद तूफानी पारी खेल फॉर्म में वापसी की है। वही Jordan Silk ने निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Michael Neser,Tom Curran, Matthew Short अच्छे विकल्प होगें। Michael Neser ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट भी चटकाए थें। वही बल्लेबाजी में उन्होनें कुछ कमाल के शॉट्स लगाए थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Liam O’Connor, Rashid Khan, Peter Siddle, Ben Dwarshuis सबसे अच्छे विकल्प रहेंगें। Connor ने पिछलें मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Rashid Khan अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखतें है।