SAU VS QUN DREAM 11 PREDICTION ऑस्ट्रेलियाई वनडे कप TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Oct 2, 2018 2:22 am IST|Updated on: Oct 2, 2018 6:20 pm IST
हफ़्तों तक चले लीग स्तर के मैचों में बल्ले और गेंद ले बीच की भिड़ंत और खिलाडियों के ज़बर्दस्त ऐक्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टुर्नामेंट JLT One Day Cup 2018 लीग स्तर की समाप्ति के बाद अपने अगले दौर में प्रवेश कर चुका है।
टुर्नामेंट की दो टॉप टिमें अपने अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ये दो टिमें है Western Australia और Tasmania. इन दोनो टीमों का मुकाबला क्वालिफाई मैच की विजेता से होगा जो की लीग स्तर के बाद पॉइन्ट टेबल की अंतिम चार टीमों के बीच खेला जाएगा।
पहले क्वालिफाइंग फाइनल मुकाबले में पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज़ South Australia की टीम 5 अंको साथ अंतिम पायदान पर मौजूद Queensland Bulls के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। यह मैच बुधवार, 3 अक्टूबर को North Oval मैदान Sydney में खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम का सामना पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 06 अक्टूबर को Western Australia की टीम से होगा।
South Australia का प्रदर्शन टुर्नामेंट में काफी लचर रहा है और इसने लीग स्तर के खेले मुकाबलों में से केवल दो मैच में ही जीत हासिल किया है जबकि 3 मुकाबले में इसे हार का सामना करना परा है। दूसरी ओर Queensland की बात करें तो इसने 5 में से केवल 1 ही मुकाबले जीते हैं जबकि 4 में इसे हार मिली है। Quennsland इस मुकाबले में पिछले मैच में मिली 6 विकेट की हार के बाद आ रही है ऐसे में इसका मनोबल एक बार फिर काफी नीचे रहेगा।
SAU VS QUN TEAM NEWS
- Alex Ross को South Australia ने अपनी टीम से हटा दिया है। इनके स्थान पर Conor McLinkrey को शामिल किया गया है।
- Cameron Valente अभी भी चोटिल हैं औऱ इनके खेलने पर स्तिथि साफ नही है।
- Chris Lynn पिछले मैच में चोटिल हुए थे लेकिन इनके खेलने की संभवना है।
- Jack Prestwidge औऱ Jack Wildermuth अभी तक घायल ही है।
SAU VS QUN PLAYING 11
South Australia
विकेटकीपर – Alex Carey
बल्लेबाज – Jake Weatherald, Alex Ross, Jake Lehmann, Callum Ferguson
ऑलराउंडर – Cameron Valente, Tom Cooper
गेंदबाज़ – Adam Zampa, Joe Mennie, Kane Richardson, Chadd Sayers
Queensland Bulls
विकेटकीपर – Jimmy Peirson
बल्लेबाज – Max Bryant, Charlie Hemphrey, Joe Burns, Sam Heazlett, Chris Lynn
ऑलराउंडर – Mark Steketee, Jack Prestwidge
गेंदबाज़ – Xavier Bartlett, Billy Stanlake, Mitchell Swepson
SAU VS QUN DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: Alex Carey
बल्लेबाज: Chris Lynn , Sam Heazlett , Jake Lehmann, Callum Ferguson
ऑलराउंडर:- Mark Steketee ( संशय: Cameron Valente) , Tom Cooper
गेंदबाज़: Adam Zampa, Kane Richardson, Billy Stanlake , Mitchell Swepson
SAU VS QUN DREAM 11 TEAM