SA-Y vs IN-Y-B Dream11 Hindi Prediction, क्वाड्रांगुलर सीरीज, Team News, Playing 11
Published on: Mar 6, 2019 11:17 am IST|Updated on: Mar 6, 2019 11:59 am IST
SA-Y vs IN-Y-B Dream11 Team|साउथ अफ्रीका अंडर19 बनाम भारत अंडर19-बी
SA-Y vs IN-Y-B Dream11|Who Will Win Today Match
Thiruvananthapuram March 07 at 9:00 AM
SA-Y vs IN-Y-B Match Preview
भारत में खेल जा रही Quadrangular U-19 Series के चौथे मैच में India U19-B की टीम की भिड़त South Africa U19 की टीम से होगी। India की टीम ने अपने पहले मुकाबलें में Afghanistan U-19 को हराया था। जबकि South Africa की टीम को India U19-A के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे मे टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगे भारत
India U19-B की बात की जाए तो टीम का पहले मैच में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। टीम के गेंदबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए Afghanistan की टीम को महज 106 पर ढ़ेर किया था। टीम की ओर से Purnak Tyagi ने शानदार गेदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Ray Barman ने महज 10 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें।
वही, टीम के बल्लेबाजों ने भी पहले मैच में बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। टीम के कप्तान Rahul Chandrol ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Tilak Varma ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।
बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगी अफ्रीकी टीम
South Africa U-19 की टीम अपने पहले मैच में बैकफुट पर नजर आयी थी। टीम की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गयी थी। ऐसे में टीम इस मैच में वापसी करना चाहेंगी। टीम के बल्लेबाज पिछले मैच के प्रदर्शन को भुलाकर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगें।
South Africa के गेंदबाजों हालांकि पहले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। टीम की ओर से Marco Jansen ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी किफायती गेंदबाजी की थी।
SA-Y vs IN-Y-B Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
SA-Y vs IN-Y-B Playing 11
South Africa U-19 Playing 11
विकेटकीपर – L Beaufort
बल्लेबाज – B Makhakha, M Montogomery, J Bird, (Doubt : T Khumalo)
ऑलराउंडर – B Parsons, M Jansen, A Cloete, A Mokgakane
गेंदबाज – N Yikha, L Ntanzi, K Molefe
India U-19 Playing 11
विकेटकीपर : R Chandrol
बल्लेबाज : T Varma Pr Paul, PD Kanpillewar
ऑलराउंडर : P Tyagi, NK reddy, A Ankolekar
गेंदबाज : Shivam Sharma, S Mishra, B R Barman
SA-Y vs IN-Y-B SQUAD
South Africa U19 Squad – Andile Mokgakane, Kgaudisa Molefe, Thamsanqa Khumalo, Marco Jansen Matthew Montgomery(c), Luke Beafort, Jonathan Bird, Achile Cloete, Bonga Makhakha, Lifa Nitanzi, Bryce Parsons, Siya Plaatjie, Ruan Terblanche, Nonelela Yikha, Jareed Jardine.
India U19-B Squad – Rahul Chandrol(w/c), Tilak Varma, Pradosh Ranjan Paul, Varun Lavande, Arya Sethi, Sameer Rizvi, Nitish Reddy, Atharva Ankolekar, Sumit Juyal, Prayas Barman, Pragnesh Kanpillewar, Shivam Sharma, Prabhat Maurya, Sushant Mishra, Purnank Tyagi, Karan Lal
SA-Y vs IN-Y-B Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Rahul Chandrol सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rahul ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐेसे में वो इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में T Varma, PD Kanpillewar, B Makhakha, M Montogomery, J Bird सबसे अच्छे विकल्प होगें। T Varma पिछले मैच में शानदार लय में नजर आए थें। ऐसे में वो इस मैच में भी शानदार पारी खेल सकते है। वही, M Montogomery भी अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखतें है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर B Parsons, P Tyagi, NK Reddy, M Jansen सबसे अच्छे विकल्प होगें। P Tyagi ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थें।
गेंदबाज – गेदबाजी में B R Barman, Shivam Sharma, L Ntanzi, N Yikha सबसे अच्छे विकल्प होगें। Barman ने पिछले मैच में शानदार गेदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें।