SA-Y vs IN-Y-A Dream11 Hindi Prediction, चतुर्कोणीय वनडे सीरीज, Team News, Playing 11
Published on: Mar 4, 2019 10:56 am IST|Updated on: Mar 4, 2019 10:56 am IST
SA-Y vs IN-Y-A Dream11 Team|साउथ अफ्रीका अंडर 19 बनाम भारत अंडर 19-ए
SA-Y vs IN-Y-A Dream11|Who Will Win Today Match
Thiruvananthapuram March 05 at 9:30 AM
SA-Y vs IN-Y-A Match Preview
भारत में शुरु हो रही Quadrangular Series के पहले मैच में India U19-A की टीम का सामना South Africa U-19 से होगा। चार टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत की दो टीमें है जबकि अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका दो टीमें होगी। सारी ही टीमें कागज पर काफी मजबूत नजर आती है। ऐसे में सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगी भारतीय टीम
सीरीज के पहले मैच में India-U19-A की टीम का सामना South Africa-U19 से होगा। टीम India की बात की जाए तो टीम कागज पर काफी मजबूत नजर आती है। टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका की टीम को टेस्ट सीरीज में मात दी थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Yashasvi Jaiswal, Priyank Arya, Nehal Wadhera जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है।
वही, टीम के पास Harsh Dubey और Yuvraj Chaudhary के रुप में टीम के पास दो हरफनमौला ऑलराउंडर भी मौजूद है। जबकि गेंदबाजी मे टीम के पास Yatin Mangwani, Ishan Afridi, Karthik Tyagi के दमदार गेंदबाज मौजूद है। जो किसी भी बल्लेबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखतें है।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी साउथ अफ्रीकी टीम
South Africa की टीम पर नजर डाले तो टीम को हाल मे ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम उस हार को भुला कर इस सीरीज मे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो M Montgomery, R Terblanche जैसे बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदार होगी। Bryce Parsons और Marco Jansen बल्ले और गेद दोनों से योगदान देने में सक्षम है।
गेंदबाजी मे टीम के पास Nonelela Yikha, Siya Plaaatjie जैसे अच्छे गेंदबाज मौजूद है। ऐसे में टीम सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी।
SA-Y vs IN-Y-A Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
SA-Y vs IN-Y-A Playing 11
South Africa U-19 Playing 11
विकेटकीपर – L Beaufort
बल्लेबाज – M Montgomery, R Terblanche, J Bird, (Doubt : T Khumalo, B Makaka)
ऑलराउंडर – B Parsons, M Jansen, (Doubt : A Cloete)
गेंदबाज – N Yikha, S Plaatjie, L Ntanzi, K Molefe
India U-19 Playing 11
विकेटकीपर – D Jurel
बल्लेबाज – Y Jaiswal, P Arya, Q Iqbal, N Wadhera
ऑलराउंडर – H Dubey, Y Chaudhary
गेंदबाज – Y Mangwani, K Tyagi, S Hedge, (Doubt : I Afridi)
SA-Y vs IN-Y-A SQUAD
South Africa U19 Squad – Andile Mokgakane, Kgaudisa Molefe, Thamsanqa Khumalo, Marco Jansen Matthew Montgomery(c), Luke Beafort, Jonathan Bird, Achile Cloete, Bonga Makhakha, Lifa Nitanzi, Bryce Parsons, Siya Plaatjie, Ruan Terblanche, Nonelela Yikha, Jareed Jardine.
India U19 Squad – Karthik Tyagi, Yatin Mangwani, Nehal Wadhera, Yashasvi Jaiswal Qamran Iqbal, Shubhang Hedge, Ravi Bishnoi, Arjun Azad, Priyansh Arya, Shashwat Rawat, Dhruv Jurel, Siddhesh Veer, Yuvraj Chaudhary, Ishan Afridi, Harsh Dubey, Akash Singh.
SA-Y vs IN-Y-A Dream11 Team
South Africa U19 के लिए इस मैच में M Montogomery, R Terblanche, B Parsons, अहम खिलाड़ी हो सकते है। Montogomery अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखतें है। वही, B Parsons बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
India U-19-A के लिए इस मैच में Y Jaiswal, N Wadhera, Yuvraj Chaudhary, Y Mangwani अहम खिलाड़ी हो सकते है। Y Jaiswal टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए थें। जबकि Yuvraj Chaudhary बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।