RCB vs MI Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: Mar 27, 2019 2:30 pm IST|Updated on: Mar 28, 2019 1:24 pm IST

RCB vs MI Dream11 Team|रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियस

RCB vs MI Dream11|Who Will Win Today Match

Bengaluru March 28 at  8:00 PM

 

RCB vs MI Match Preview

आईपीएल के सातवें मुकाबले में Mumbai Indians की टीम क सामना Royal Challengers Bangalore से होगा। दोनों ही टीमों ने सीजन का आगाज हार के साथ किया है। ऐसे में इस मैच में दोनो ही टीमो को अपनी सीजन की पहली जीत की तलाश होगी।

Mumbai की टीम को जहां अपने पहले मैच में Delhi Capitals के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही, Bangalore की टीम को Chennai के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

 

बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी बैंगलोर

Bangalore की बात की जाए तो सीजन के पहले मुकाबलें में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। खासतौर पर टीम के बल्लेबाजों ने पहले मैच में बेहद निराश किया था।

चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में Bangalore की पूरी टीम महज 70 रनों पर ढेर हो गई थी। टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में बुरी तरह विफल रही थी। ऐसे मे इस मैच में टीम अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

टीम के गेंदबाजों को पिछले मुकाबलें में ज्यादा कुछ करने को नहीं मिला था। हालांकि Yuzvendra Chahal ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। Chahal ने अपने चार ओवर में महज 6 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।

 

गेंदबाजी मुंबई के लिए चिंता

Mumbai की टीम को अपने पहले मैच में Delhi Capitals के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम के गेंदबाजों ने पहले मैच में जमकर रन लुटाए थें। टीम का हर गेंदबाज पिछले मैच मे काफी महंगा साबित हुआ था। वही, Bumrah का पिछले मैच में चोटिल होना टीम के लिए चिंता का विषय जरुर है।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका था। Quinton de Kock ने पहले मैच में अपनी पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। लेकिन वो उस पारी को तब्दील नहीं कर सकें थे। हालांकि Yuvraj Singh ने जरुर बढिया बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी।

 

RCB vs MI Team News

Jasprit Bumrah पिछले मैच के दौरान चोटिल हो गए थें। हालांकि वो मैच से पहले पैक्टिस सेशन में अभ्यास करते हुए नजर आए है। 

Bangalore की बल्लेबाजी पिछले मैच में ताश के पत्तो की तरह ढह गयी थी। ऐसे में बल्लेाजी मे एक दो बदलाव देखने को मिल सकते है।

Lasith Malinga को श्रीलंका बोर्ड से आईपीएल में खेलने के लिए क्लीन चिट मिल गयी है। वो टीम से जु़ड़ गए है।

Marcus Stoinis और Nathan Coulter-Nile इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।

Alzarri Joseph को Mumbai ने चोटिल Adam Milne की जगह टीम में शामिल किया है। वो टीम से जुड़ गए है।

 

 RCB vs MI Playing 11

 

Royal Challengers Bangalore Playing 11

विकेटकीपर – Parthiv Patel

बल्लेबाज – Virat Kohli, Shimron Hetmyer, AB Devillers

ऑलराउंडर – Moen Ali, Colin de Grandhomme, Shivam Dube

गेंदबाज – Umesh Yadav, Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini, Mohammad Siraj

 

Mumbai Indians Playing 11

विकेटकीपर – Quinton de Kock

बल्लेबाज – Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Yuvraj Singh,

ऑलराउंडर – Krunal Pandya, Hardik Pandya,, Kieron Pollard

गेंदबाज -, M McClenaghan, Jasprit Bumrah. Lasith Malinga, Mayank Markande

 

RCB vs MI SQUAD

Royal Challengers Bangalore Squad – Virat Kohli(c), Shimron Hetmyer, Devdutt Padikkal, Himmat Singh, Milind Kumar, Gurkeeret Singh Mann, Marcus Stoinis, Colin de Grandhomme, Moeen Ali, Washington Sundar, AKshdeep Nath, Pawan Negi, Shivam Dube, Prayas Barman, AB Devilliers, Parthiv Patel, Heinrich Klaasen, Yuzvendra Chahal, Umesh Yadav, Navdeep Saini, Kulwant Khejroliya, Tim Southee, Mohammad Siraj, Nathan Coulter-Nile.

Mumbai Indians Squad  – Rohit Sharma (C), Hardik Pandya, Jasprit Bumrah, Krunal Pandya, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, Mayank Markande, Rahul Chahar, Anukul Roy, Siddhesh Lad, Aditya Tare, Quinton de Kock, Evin Lewis, Kieron Pollard, Ben Cutting, Mitchell McClenaghan, Adam Milne, Jason Behrendorff, Quinton de Kock, Lasith Malinga, Anmolpreet Singh, Barinder Sran, Pankaj Jaiswal, Rasikh Salam, Yuvraj Singh.

 

RCB vs MI Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Quinton de Kock सबसे अच्छे विकल्प होगें। Quinton de Kock पिछले मैच में रंग में नजर आए थें। ऐसे में वो इस मैच में अहम रोल अदा कर सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Yuvraj Singh, Rohit Sharma, Virat Kohli, Shimron Hetmyer, AB Devilliers सबसे अच्छे विकल्प होगें। Yuvraj Singh ने पिछले मैच मे शानदार पारी खेली थी। वही, Virat Kohli इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Krunal Pandya, Moen Ali, Hardik Pandya, Kieron Pollard सबसे अच्छे विकल्प होगें। Krunal Pandya ने पिछले मैच में बल्ले से अहम योगदान दिया था।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में M McClenaghan, Umesh Yadav, Yuzvendra Chahal सबसे अच्छे विकल्प होगें। Chahal ने पिछले मैच में चार ओवर में महज 6 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। जबकि McClenaghan ने पिछले मैच में बढिया गेंदबाजी की थी।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article