RCB vs CSK Dream11 Hindi Prediction,आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 20, 2019 11:19 pm IST|Updated on: Apr 20, 2019 4:37 pm IST
RCB vs CSK Dream11|रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स|RCB vs CSK Match Preview
अपने पिछले मैच में सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने वाली Royal Challangers Bangalore की टीम IPL के 39वें मैच में Chennai Super Kings से भिड़ेंगी। Chennai की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम 9 मैचों में 7 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में टॉप पर बरकरार है।
जबकि Royal Challengers की टीम ने पिछले मैच में Kolkata Knight Riders की टीम को हराया था। ऐसे में Bangalore की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। जबकि Chennai Super Kings की टीम पिछली हार को भुला कर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी चेन्नई
Chennai Super Kings की बात की जाए टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले 9 मैचों मे से 7 में शानदार जीत दर्ज की है। टीम पॉइंटस टेबल में इस समय टॉप पर चल रही है, और प्लेऑफ में पहुंचने Chennai का लगभग तय हो चुका है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Faf du Plessis ने पिछले मैच में 45 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन Sunrisers के खिलाफ टीम का मिडिल ऑर्डर जरुर बिखर गया था। गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाजों ने लगातार बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। खासतौर पर Imran Tahir ने निरंतरता के साथ विकेट चटकाए है।
जीत से बढ़ा है बैंगलोर का मनोबल
Royal Challengers Bangalore के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। हालांकि पिछले मैच में जरुर टीम ने Kolkata के खिलाफ जीत दर्ज की है। टीम ने इस सीजन खेले अपने 9 मैचों में से 7 में हार का सामना किया है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो कप्तान Virat Kohli ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Moen Ali ने भी महज 28 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
Match Details
Venue – M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
Date&Time – 21st April, 8:00 PM
पिच कंडिशन
M Chinnaswamy की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आती है। मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण काफी रन बनते है। हालांकि पिच से स्पिन गेंदबाजो को भी थोड़ी मदद मिलती है।
RCB vs CSK Head to Head
दोनों ही टीमें 24 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। जिसमे 16 मैचों में जीत Chennai Super Kings को मिली है। जबकि 7 मैचों में Bangalore ने जीत अपने नाम की है।
इस सीजन हुई भिड़त में Chennai Super Kings ने एकतरफा मुकाबले में Banglaore को 7 विकेट से हराया था।
RCB vs CSK Team News
Ab Devillers इस मैच में टीम में वापिस आ सकते है। वो Klaaseen की जगह टीम में शामिल किए जा सकते है।
Chennai के लिए कप्तान Mahendra Singh Dhoni इस मैच में वापसी करेंगे।
टीम न्यूज जानने के लिए जुडे रहिए।
RCB vs CSK Playing 11
Royal Challengers Bangalore Playing 11
विकेटकीपर – Parthiv Patel
बल्लेबाज – Virat Kohli, AB Devillers,
ऑलराउंडर – Moen Ali, , Marcus Stoinis, Pawan Negi, (Doubt : Akshdeep Nath, Washington Sundar)
गेंदबाज – Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini, Dale Steyn,( Doubt : Kulwant Khejroliya, Mohammad Siraj)
Chennai Super Kings Playing 11
विकेटकीपर: MS Dhoni
बल्लेबाज: S Watson, Faf Du Plessis, A Rayudu, Suresh Raina,(Doubt : Sam Billings)
ऑलराउंडर : K Jadhav, R Jadeja
गेंदबाज : S Thakur, Deepak Chahar, Imran Tahir, (Doubt : Karn Sharma)
RCB vs CSK SQUAD
Royal Challengers Bangalore Squad – Virat Kohli(c), Shimron Hetmyer, Devdutt Padikkal, Himmat Singh, Milind Kumar, Gurkeeret Singh Mann, Marcus Stoinis, Colin de Grandhomme, Moeen Ali, Washington Sundar, AKshdeep Nath, Pawan Negi, Shivam Dube, Prayas Barman, AB Devilliers, Parthiv Patel, Heinrich Klaasen, Yuzvendra Chahal, Umesh Yadav, Navdeep Saini, Kulwant Khejroliya, Tim Southee, Mohammad Siraj, Dale Steyn.
Chennai Super Kings Squad – Harbhajan Singh, Shane Watson, Dwayne Bravo, MS Dhoni (c), Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Murali Vijay, Karn Sharma, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, Imran Tahir, Faf du Plessis, Deepak Chahar, Sam Billings, Mohit Sharma, Shardul Thakur, Dhruv Shorey, Scott Kuggeleijn, Monu Kumar, Mitchell Santner, Chaitanya Bishnoi, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif
यह भी पढ़े – RCB vs CSK IPL 2019 preview: Can Kohli’s men stun another show against CSK?
RCB vs CSK Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर MS Dhoni सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Dhoni ने 8 मैचों में 230 रन बनाए है। ऐसे में वो इस मैच में बेहतर पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Virat Kohli, Faf du Plessis, Suresh Raina, Ambati Rayudu सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Virat Kohli ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। Virat ने इस सीजन 9 मैचों में 378 रन बनाए है। Faf du Plessis पिछले मैचों में शानदार लय में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Moen Ali, Marcus Stoinis, R Jadeja सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Moen Ali ने पिछले मैच में महज 28 गेंदों में 66 रन की ताबड़तोड पारी खेली थी। वही, Ravindra Jadeja इस सीजन 7 विकेट चटका चुके है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Imran Tahir, Deepak Chahar, Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Imran Tahir इस सीजन 9 मैचों में 15 विकेट चटका चुके है। जबकि Chahal ने इस सीजन 13 विकेट अपने नाम किए है। वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है।