RAJ vs MAR Dream11 टी10 क्रिकेट लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 26, 2018 9:00 pm IST|Updated on: Nov 27, 2018 1:56 pm IST

 RAJ vs MAR Dream11 Team|राजपूत बनाम मराठा अरेबियंस

 RAJ vs MAR Dream11|Who Will Win Today Match

 

शारजाह में खेली जा रही T10 लीग के 15वें मुकाबलें में Rajputs का सामना Maratha Arabians से होगा। Rajputs का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में शानदार रहा है। टीम का आखिरी मैच बारिश के भेंट चढ़ गया है। वही दूसरी तरफ Maratha की टीम का प्रदर्शन अबतक इस टूर्नांमेंट में कुछ खास नही रहा है।

Rajputs की टीम ने सीजन की शुरुआत शानदार ढ़ग से की है। टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद शानदार फॉर्म में नजर आया है। पहले मैच में जहां Mohammad Shahzad ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। वही दूसरे तीसरे मैच में McCllum और Evans ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आती है। टीम के पास जहां Mohammad Shahzad, McCllum जैसे धमाकेदार ओपनर मौजूद है। वही Rossouw, Evans जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का मिडिल ऑर्डर भी बेहद मजबूत नजर आता है।

टीम के पास Samit Patel , Carlos Brathwaite जैसे दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। Rajputs की गेंदबाजी हालांकि टीम के लिए चिंता का विषय जरुर है। टीम के दूसरे मुकाबलें में गेंदबाज बोर्ड पर रन होने के बावजूद भी मैच को बचाने में नाकामयाब रहे थे। हालांकि टीम के पास गेंदबाजी में Tymal Mills, Munaf Patel जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज मौजूद है।

वही दूसरी तरफ दिग्गज खिलाड़ियों से भरी Maratha Arabians का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नही रहा है। टीम ने अपने तीन मुकाबलों में 2 में हार का मुंह देखा है। टीम के पास बल्लेबाजी में Hales , Hazratullah, taylor जैसे बड़े नाम होने के बावजूद भी टीम बोर्ड पर रन लगाने में नाकाम रही है। वही Dwayne Bravo, Faulkner जैसे वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर भी टीम में शामिल है। जिनका चलना टीम के लिए बेहद जरुरी है।

Rashid Khan , Dwayne Bravo , Faulkner जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी के बावजूद भी टीम के गेदबाज कुछ खास नही कर सकें है। हालांकि दूसरे मुकाबलें में टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिली है।

 

 

RAJ vs MAR Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुडे रहिए।

 

RAJ vs MAR Playing 11

 

Rajputs Playing 11

 

विकेटकीपर – Mohammad Shahzad

बल्लेबाज – Brendon McCllum, Rilee Rossouw, Laurie Evans, (Doubt : Ben Duck)

ऑलराउंडर -Carlos Brathwaite, (Doubt : Samit Patel, Rohan Mustafa)

गेंदबाज – Tymal Mills, Munaf Patel, Qais Ahmad, Sayed Shirzad

Maratha Arabians Playing 11

 

विकेटकीपर -Brendan Taylor

बल्लेबाज – Alex Hales, Hazratullah Zazai, Najibullah Zadran( Doubt : James Vince)

ऑलराउंडर – Dwayne Bravo, Rashid Khan, James Faulkner

गेंदबाज – Roelof van der Merwe, Richard Gleeson, (Doubt : Zahoor Khan)

 

यह भी पढ़े – Twitter trolls Pant Mercilessly once again:Here’s Why

 

RAJ vs MAR SQUAD

 

Rajputs Squad  : Brendon McCullum (c), Munaf Patel, Mohammad Hafeez, Tymal Mills Carlos Brathwaite, Rahat Ali, Samit Patel, Qais Ahmad, Ben Dunk, Shan Masood, Peter Trego, Rohan Mustafa, Ashfaq Ahmed, Mohammad Amir, Laurie Evans, Oshane Thomas, Chris Lynn, Rilee Rossouw, Mohammad Shahzad.

 

Maratha Arabians:  Hazratullah Zazai, James Vince, Najibullah Zadran, Zahoor Khan, Kamran Akmal, Richard Gleeson,S Badrinath, Brendan Taylor, Adam Lyth, Alex Hales, Dwayne Bravo,Amir Hayat, Rashid Khan, Roelof van der Merwe,  James Faulkner.

 

 RAJ vs MAR Dream11 Team

 

विकेटकीपर –   विकेटकीपर के तौर पर Mohammad Shahzad ज्यादा बेहतर ऑप्शन नजर आते है। Shahzad ने अपनी काबिलियत का नमूना पहले ही मैच में दिखा दिया है। Shahzad बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है, ऐसे में वो उपयोगी साबित हो सकते है।

बल्लेबाज –   बल्लेबाजी में Brendan McCllum Laurie Evans , Alex Hales, Hazratullah Zazaiसबसे बेहतर ऑप्शन होगें। Evans ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वही McCllum और Hazratullah भी रंग में नजर आए है।

ऑलराउंडर –   ऑलराउंडर के तौर पर Dwayne Bravo, Rashid Khan, Carlos Braithwate सबसे अच्छे विकल्प होगे। यह तीनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

गेंदबाज –   गेंदबाजी में Richard Gleeson, Tymal Mills, Munaf Patel सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Richard ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। जबकि Munaf Patel ने हर मैच में किफायती गेंदबाजी की है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article