QUN VS TAS DREAM 11 PREDICTION ऑस्ट्रेलियाई वनडे कप TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Oct 5, 2018 4:04 pm IST|Updated on: Oct 5, 2018 4:04 pm IST
वर्षा से बाधित ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टुर्नामेंट JLT One Day Cup 2018 के 03 अक्टूबर को खेले गए क्वालिफाइंग फाइनल के मुकाबले में South Australia की टीम को हरा कर Queensland की टीम ने अगले मुकाबले में Tasmania के खिलाफ खेलने का टिकट कटा लिया था। अब Queensland की टीम टुर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में Tasmania के खिलाफ Melbourne में 06 अक्टूबर को मुकाबले के लिए उतरेगी।
South Australia के खिलाफ हुए क्वालिफाइंग फाइनल मुकाबले को छोड़ कर अगर Queensland के टुर्नामेंट के सफर पर नज़र डाले तो लीग स्तर तक मे इसका सफर बेहद ही खराब रहा था और टीम काफी संघर्ष करती नज़र आई थी। Queensland ने लीग स्तर में अपने खेले गए 5 मुकाबलों में से केवल एक ही मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई थी और टीम पॉइंट टेबल में सब से निचले स्थान पर रही थी। पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए Queensland ने 363 का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में South Australia 49 ओवर में मिले 359 रन के लक्ष्य से 24 रन पहले ही आउट हो गयी।
दूसरी ओर इस मैच की दूसरी टीम Tasmania का प्रदर्शन लीग स्तर में अच्छा रहा था। टीम ने लीग स्तर के खेले अपने 5 मुकाबले में से 3 में जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी जबकि 2 में इसे हार मिली थी। अब पहले सेमीफाइनल में एक बेहतर मुकाबला देखने को मिल सकता है।
QUN VS TAS TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
QUN VS TAS PLAYING 11
Queensland
विकेटकीपर – Jimmy Peirson
बल्लेबाज – Max Bryant, Charlie Hemphrey, Joe Burns, Sam Heazlett, Chris Lynn
ऑलराउंडर- Mark Steketee
गेंदबाज – Xavier Bartlett, Billy Stanlake, Mitchell Swepson, M Khunemann
Tasmania
विकेटकीपर – Matthew Wade
बल्लेबाज – Jake Doran, Ben McDermott, Jordan Silk, George Bailey
ऑलराउंडर – Simon Milenko
गेंदबाज़ – Clive Rose, Jackson Bird, Aaror Summers, Riley Meredith, Gurinder Sandhu
QUN VS TAS DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर- Matthew Wade
बल्लेबाज- Sam Heazlett, Chris Lynn, Ben McDermott
ऑलराउंडर- Mark Steketee
गेंदबाज – Matthew Kuhnemann, Mitchell Swepson, Jackson Bird, Clive Rose
QUN VS TAS DREAM 11 TEAM