QAT vs SAU Dream11 एसीसी वेस्टर्न रीजन टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 20, 2019 6:12 pm IST|Updated on: Jan 20, 2019 6:12 pm IST
QAT vs SAU Dream11 Team|कतर बनाम सऊदी अरब
QAT vs SAU Dream11|Who Will Win Today Match
Al Amarat January 21 at 11:00 AM
QAT vs SAU Match Preview
Western Region टी20 लीग के चौथे मुकाबले में Qatar की टीम का सामना Saudi Arabia से होगा। Saudi Arabia की टीम को अपने पहले मुकाबलें में Bahrain के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।
वही, Qatar की टीम सीजन का अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेंगी। ऐसें में टीम जीत से शुरुआत करना चाहेंगी। वही, Saudi Arabia की टीम पिछली हार का भूल कर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
पहले मैच को भुलाना चाहेंगें सऊदी की टीम
Saudi Arabia की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। टीम के बल्लेबाज पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थें। ऐसे में टीम इस मैच मे बेहतर करना चाहेंगी।
Muhammad Naeem ने जरुर पिछले मैच में 42 रनों की पारी खेली थी। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें थें। Sajjid Cheema, Abbas Saad, Abdul Wahid जैसे बल्लेबाज इस मैच में अच्छा करना चाहेंगें।
वहीं गेंदाबजी में पहले मैच में टीम के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए थें। Ibrar ul Haq और Abdul Wahid ही महज एक-एक विकेट अपने नाम कर पाए थें। Muhammad Abu Huraira ने पिछले मैच में 4 ओवर में 42 रन लुटाए थें।
जीत से शुरुआत करना चाहेगी कतर
Qatar की टीम की निगाहें सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Inam ul Haq, Z Ibrahim, K Shahzad जैसे दमदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। वही Tamoor Saijad, A Malik जैसे ऑलराउंडर पर बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने की जिम्मेदार होगी।
टीम के पास गेंदबाजी में Iqbal Hussain, Mohammed Nadeem जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद है। जिनके ऊपर टीम को शुरुआती विकेट दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
QAT vs SAU Dream11 Team
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
QAT vs SAU Playing 11
Qatar Playing 11
Inam ul Haq(c), Tamoor Sajjad, Mohamed Rizlan, Zaheeruddeen Ibrahim, Khurram Shahzad, Kamran Khan, Faisal Khan, Awais Malik, Iqbal Khan, Mohammed Nadeem, Iqbal Hussain.
Saudi Arabia Playing 11
Abbas Saad, Sajid Cheema, Abdul Wahid, Muhammad Naeem, Shoaib Ali, Muhammad Nadeem, Faisal Khan, Ibrar ul Haq, Muhammad hamuyan, Muhammad Abu Huraira, Usman Ali
QAT vs SAU SQUAD
Qatar Squad – Inam ul Haq(c), Tamoor Sajjad, Mohamed Rizlan, Zaheeruddeen Ibrahim, Mohamed Awais Malik, Khurram Shahzad, Kamran Khan, Noman Sarwar, Faisal Khan, Javed Khan, Gayan Buddika, Iqbal Chaudhry, Mohamed Nadeem, Mohamed Tanveer, Mohamed Imran Ashraf.
Saudi Arabia Squad – Shoaib Ali(c), Abbas Saad Abdullah Alnadwi, Ibrar ul Haq, Usman Ali, Muhammad Hamuyan, Muhammad Abu Huraira, Malik Muhammad Naeem, Muhammad Nadeem, Shamsudheen Englam Purat, Abdul Wahid, Sajid Imran, Cheema, Mohammad Ibrahim Khan, Faisal Khan, Mohamed Nawazish Jezuli.
QAT vs SAU Dream11 Team
Qatar के लिए इस मैच में Inam ul Haq, Tamoor Sajjad, Iqbal Hussain अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Inam ul Haq टीम की बल्लेबाजी में सबसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है. ऐसे में उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वही, Tamoor Sajjad बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
Saudi Arabia के लिए इस मैच में Muhammad Nadeem, Sajid Cheema, Shoaib Ali, Ibrar ul Haq अहम खिलाडी साबित हो सकते है। Muhammad Nadeem ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। वही, कप्तान Shoaib Ali बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।