PUN vs KER Dream 11 Team टी10 क्रिकेट लीग 2018 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 26, 2018 1:31 pm IST|Updated on: Nov 26, 2018 1:33 pm IST

PUN vs KER Dream11

PUN vs KER Dream 11 Team| पंजाबी लेजेंड्स बनाम केरला नाइट्स

PUN vs KER Match Prediction| Who Will Win Today’s Match 

 

T10 Cricket League 2018-19

Match Details:

Venue: Sharjah

Time: 10:15 PM

Date: 26 Nov 2018

 

PUN vs KER Match Preview

टी10 क्रिकेट लीग में एक अन्य मैच आज पंजाबी लेजेंड्स और केरला नाइट्स के बीच खेला जाएगा। ये पहला मौका होगा जब दोनों ही टीम आपस में भिड़ेगी। वैसे, टीम के प्रदर्शन लिहाज से देखें तो केरला नाइट्स इस समय तीन अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है. वहीं, पंजाबी लेजेंड्स को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. बाकी के दो मुकाबले ड्रा निकले हैं.

 

पंजाबी लेजेंड्स की बल्लेबाजी खराब

पंजाबी लेजेंड्स टीम अपने पिछले मैच में बंगाल टाइगर्स से भिड़ी थी. इस मैच में बंगाल टाइगर्स ने पंजाबी लेजेंड्स को 6 विकेट की करारी शिकस्त दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 77 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से सिर्फ ल्यूक रोंची ने सबसे ज्यादा 23 रनों का योगदान दिया। जवाब में बंगाल टाइगर्स ने ये मैच 6 ओवर में ही अपने नाम कर लिया।

PUN vs KER Team News

इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना हो सकती है. क्योंकि पिछले मैच में पंजाबी लेजेंड्स की बल्लेबाजी ख़ास नहीं थी.

 

PUN vs KER Playing 11

Punjabi Legends

 विकेटकीपर : Tom Moores

बल्लेबाज: Umar Akmal,  Anwar Ali, Luke Ronchi, Shaiman Anwar, Evin Lewis,

ऑलराउंडर:  Liam Plunkett, Chris Jordan

गेंदबाज :  Mitchell McClenaghan, Mohammad Sami,Zahir Khan,

 

Kerala Knights

विकेटकीपर: Upul Tharanga

बल्लेबाज:  Paul Stirling, Eoin Morgan (c), Chris Gayle,

ऑलराउंडर:  Kieron Pollard,  Fabian Allen, Mohammad Naveed, Reetinder Sodhi

गेंदबाज :  Sohail Tanvir, Wayne Parnell,  Sandeep Lamichhane

 

AUS VS IND : तीसरे टी20 मैच में छाए किंग कोहली, बने कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स

 

PUN vs KER Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर: U Tharanga और T Moores में से आप किसी को भी चुन सकते हैं. दोनों ही ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. जिससे कि आपको फैंटसी अंक मिल सकते हैं.

 

बल्लेबाज: C Gayle भले ही अब तक कुछ ख़ास कमाल दिखा न सके हों. लेकिन, फॉर्म में आने पर उनसे ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज शायद ही धरती पर कोई हो. E Morgan, P Stirling फॉर्म में भल रहे हैं.  L Ronchi और E Lewis अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लिहाजा, टीम में उनकी जगह तो बनती है.

 

ऑलराउंडर: C Jordan के लगातार विकेट निकाल रहे हैं. अब तक पांच विकेट झटक चुके हैं. आप K Pollard को जरूर टीम में शामिल कीजिये. W Parnell बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

 

गेंदबाज : S Lamichhane नेपाल का ये स्टार गेंदबाज अच्छा कर रहा है. अब तक टूर्नामेंट में उनके नाम छह विकेट दर्ज है. वहीं, M Mclenghan और S Tanvir तेज गेंदबाजी में बेहतरीन है.

 

 

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article