PS -W vs SS-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 5, 2019 10:57 am IST|Updated on: Jan 5, 2019 10:57 am IST
PS -W vs SS-W Dream11 Team|पर्थ स्कोर्चर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स
PS -W vs SS-W Dream11|Who Will Win Today Match
Perth January 06 at 7:30 AM
PS -W vs SS-W Match Preview
Women Big Bash League के 44वें मैच में शानदार फॉर्म में चल रही Sydney Sixers की भिंड़त Perth Scorchers से होगी। Sydney की टीम इस समय 8 जीतों के साथ पॉइंटस टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है।
वही, Perth Scorchers की टीम 6 जीत के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। Sydney की टीम को जहां अपने पिछले मैच में Sydney Thunder के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही Perth की टीम ने अपने पिछले मैच में Sydney Thunder की टीम को मात दी थी।
टॉप पर सिडनी सिक्सर्स
Syndey Sixers की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 11 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है, जबकि तीन मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम का टॉप ऑर्डर टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हुआ है। Alyssa Healy और Ellyse Perry ने टीम को शानदार शुरुआत दी है। Perry इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आयी है। उन्होनें बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही टीम की गेंदबाजी में इस सीजन रंग में नजर आयी है।
जीत से बढा है पर्थ का आत्मविश्वास
Perth Scorchers ने अपने पिछले मुकाबलें में Sydney Thunder के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है।
Perth Scorchers ने अबतक खेलें अपने 11 मैच में 6 में जीत दर्ज की है। जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम की कप्तान Mag Lanning ने कुछ बेहद शानदार पारी खेली है। वही Nicole Bolton ने पिछले मैच में शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया था।
PS -W vs SS-W Team News
Nicole Bolton निजी कारणों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगी। उनकी जगह Hayley Jensen को टीम में शामिल किया गया है।
Elyse Villani चोट के चलते इस मैच में नहीं खेलती नजर आएगी। उनकी जगह Bhavi Devchand को टीम में शामिल किया गया है।
PS -W vs SS-W Playing 11
Perth Scorchers Playing 11
विकेटकीपर : Amy Jones
बल्लेबाज : Meg Lanning (c), Lauren Ebsary, Chloe Piparo, Megan Banting
ऑलराउंडर : Heather Graham, Piepa Clearey
गेंदबाज : Kate Cross, Emma King, Taneale Peschel, (Doubt :Hayley Jensen)
Sydney Sixers Playing 11
विकेटकीपर : A Healy
बल्लेबाज : Erin Burns, Sara McGlashan
ऑलराउंडर : Ellyse Perry, A Gardner, Dan Van Niekerk, Hayley Holmes
गेंदबाज : Marizanne Kapp, Lauren Smith, Lauren Cheatle (Doubt :Sarah Aley)
PS -W vs SS-W SQUAD
Perth Scorchers Squad – Meg Lanning ©, Megan Banting, Mathilda Carmichael, Piepa Cleary, Kate Cross, Bhavi Devchand, Lauren Ebsary, Heather Graham, Hayley Jensen, Amy Jones, Emma King, Taneale Peschel and Chloe Piparo.
Sydney Sixers Squad – Ellyse Perry(c), Alyssa Healy(w), Ashleigh Gardner, Erin Burns, Sara McGlashan, Dane van Niekerk, Marizanne Kapp, Lauren Smith, Sarah Aley, Lauren Cheatle, Hayley Silver-holmes, Carly Leeson, Tahlia Wilson
यह भी पढ़े – Aus Squad for Ind Odi announced:khawaja, Siddle back
PS -W vs SS-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Alysaa Healy सबसे अच्छी विकल्प होगी। Healy ने टूर्नामेंट में कुछ बेहद शानदार पारी खेली थी। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है। ऐसे में वो बेहतर विकल्प नजर आती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Meg Lanning, Lauren Ebsary, Erins Burns सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Meg Lanning ने टूर्नामेंट में अबतक अच्छी फॉर्म में नजर आयी है। वही Erins Burns ने भी कुछ बढिया पारी खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ellyse Perry, Ashleigh Gardner, Heather Gram सबसे अच्छी विकल्प होगाी। Perry ने इस सीजन अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है। साथ ही उन्होनें गेंद से भी बढिया प्रदर्शन किया है। Ashleigh Gardner ने टूर्नामेंट में कुछ बेहद तेज पारियां खेली है। वही वो गेंद से भी काफी उपयोगी साबित हुई है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Marizanne Kapp, Kate Cross, Emma King सबसे अच्छी विकल्प होगी। Marizanne Kapp ने लगातार अच्छी गेंदाबजी का प्रदर्शन किया है। वही Kate Cross भी अच्छी लय में नजर आयी है।