PS-W vs MS-W Dream 11 विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Dec 15, 2018 11:29 am IST|Updated on: Dec 15, 2018 5:12 pm IST
PS-W vs MS-W Dream 11 Team | पर्थ स्कोर्चर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
PS-W vs MS-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2018-19
Match Details:
Venue: Casey Fields No 4, Melbourne
Time-Table: 16 Dec 2018, 4:30 AM IST
PS-W vs MS-W Match Preview
बिग बैश लीग में एक बार फिर मेलबर्न स्टार्स का सामना पर्थ स्कोर्चर्स से होने वाला है. रविवार को ये मैच मेलबर्न के कैसी फील्ड मैदान पर खेला गया था. जहाँ पर्थ स्कोर्चर्स ने शानदार आठ विकेटों से जीत हासिल हासिल की.
That's a wrap! Scorchers too good, getting home with an over to spare. We have our rematch tomorrow at Casey Fields at 10! ? #TeamGreen pic.twitter.com/c4ho2CXZPW
— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 15, 2018
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 124 रन बनाए. जवाब में पर्थ की कप्तान एलिस विलानी ने हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को जीत दिला दी.
मेलबर्न की बल्लेबाजों का घटिया प्रदर्शन
गौरतलब है कि पहले मैच में शतक लगाने वाले लीजे ली का बल्ला अब ठंड पड़ गया है. महज 22 रन बनाकर वह हीथर ग्राहम की शिकार बनी. जबकि एंजेला रिक्स ने 18 रन बनाए. टीम की तरफ से स्टार ऑलराउंडर जॉर्जिया एल्विस ने सबसे ज्यादा 26 रनों का योगदान दिया. उधर, गेंदबाजी में हीथर ग्राहम, एमा किंग, हेली जेंसन और पेस्चेल को दो-दो विकेट मिले.
विलानी-ग्राहम की जिताऊ पारी
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलिसा विलानी और एमी जोंस ने खराब शुरूआत दी. एमी जोंस महज 5 रन बनाकर ही आउट हो गयी. लेकिन, विलानी पिच पर टिकी रही. कहीं न कहीं इस मैच में अनुभव ज्यादा काम आया.
HOW GOOD IS THAT WINNING FEELING ?@ElyseVillani scored her second half century of the season ??? & earned player of the match honours during our 8 wicket win over @StarsWBBL ?
Check out the match report here ? https://t.co/YpdUe7I04w#MADETOUGH #WBBL04 pic.twitter.com/9Y8JfUVyRQ
— Perth Scorchers (@ScorchersBBL) December 15, 2018
निकोल बोल्टन और विलानी ने 46 रनों की साझेदारी की. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में हीथर ग्राहम के बल्ले से ताबड़तोड़ 39 रनों की पारी निकली. लिहाजा, टीम को आठ विकेटों से शानदार जीत मिली.
PS-W vs MS-W Team news
Perth Scorchers:
दोनों टीमों के स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.
यानी बैक इंजरी के कारण Meg Lanning इस मैच में भी बाहर रहेंगी.
Hayley Jensen को पिछले मैच में मौका दिया गया. तो वह खेलेंगी.
Melbourne Stars :
कप्तान Kristen Beams एक बार फिर कप्तानी करने के लिए तैयार है.
PS-W vs MS-W playing 11
Melbourne Stars :
विकेटकीपर : Lizelle Lee
बल्लेबाज : Mignon du Preez, Angela Reakes, Katie Mack,
ऑलराउंडर : Georgia Elwiss, Erin Osborne, Annabel Sutherland
गेंदबाज : Holly Ferling, Alana King, Nicola Hancock, Kristen Beams(C)
Perth Scorchers :
विकेटकीपर : Amy Jones
बल्लेबाज : Elyse Villani (c), Chloe Piparo, Lauren Ebsary
ऑलराउंडर : Nicole Bolton, Heather Graham (Doubt : Bhavi Devchand)
गेंदबाज : Emma King, Taneale Peschel, Kate Cross, Hayley Jensen, Hayleigh Brennan
PS-W vs MS-W full squad
Melbourne Stars :
Erin Osborne, Holly Ferling, Georgia Elwiss, Mignon du Preez, Lizelle Lee, Kristen Beams (c), Angela Reakes, Alana King, Katie Mack, Annabel Sutherland, Makinley Blows, Nicole Faltum, Chloe Rafferty, Nicola Hancock
Perth Scorchers :
Elyse Villani, Meg Lanning (c), Amy Ellen Jones, Nicole Bolton, Emma King, Kate Cross, Megan Banting, Mathilda Carmichael, Piepa Cleary, Lauren Ebsary, Heather Graham, Chloe Piparo, Emily Smith, Hayleigh Brennan, Taneale Peschel, Bhavi M Devchand
PS-W vs MS-W dream 11 fantasy tips
विकेटकीपर : पहले मैच में शतक लगाने के बाद L Lee का बल्ला खामोश रहा है. हालांकि, पिछले मैच में उन्होंने 22 रन जरूर बनाए थे. आप A Jones को भी टीम में ले सकते हैं. दोनों ही विकेटकीपर शानदार बल्लेबाज हैं.
बल्लेबाज :E Villani पहली पसंद होंगी. पिछले कुछ मैच से वह लगातार रन बना रही है. अब तक विलानी चार मैचों में 187 रन ठोक चुकी हैं. M du Preez दूसरी बल्लेबाज होंगी. जिनको लेना सही रहेगा.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और पारी को अच्छे से संभालती है. K Mack और A Reakes को ले सकते हैं. दोनों ही बल्लेबाज उपरी क्रम में आती हैं. हालांकि, फॉर्म दोनों खिलाड़ियों का खराब है.
ऑलराउंडर : N Bolton ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की. बोल्टन ने 23 रन बनाए थे. H Graham बेहतरीन फॉर्म में हैं. स्टार्स के खिलाफ दो विकेट लेने के अलावा उन्होंने 39 रन भी कुटे थे.
तीसरी ऑलराउंडर E Osborne और G ELwiss होंगी. इन दोनों में से किसी एक को जरूर टीम में चुनें. क्योंकि तीन ऑलराउंडर के साथ खेलना सही रहेगा.
गेंदबाज : T peschel अब तक टूर्नामेंट में पांच विकेट झटक चुकी हैं. और उनमें निरंतरता भी है. जबकि K Cross ने पर्थ के खिलाफ दो विकेट हासिल की थी. N Hancock बेहतरीन गेंदबाज हैं. लिहाजा, इन तीनों गेंदबाजों को जरूर टीम में रखें. बाकी आप विकल्प में A King को ले सकते हैं.
LP vs BG Dream 11 Team एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2018 Match Prediction, Team News, Playing 11