PS vs SDT Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Jan 1, 2019 3:00 pm IST|Updated on: Jan 2, 2019 8:57 am IST
PS vs SDT Dream11 Team|पर्थ स्कोर्चर्स बनाम सिडनी थंडर
PS vs SDT Dream11|Who Will Win Today Match
Sydney January 02 Wednesday at 1:45 PM
PS vs SDT Match Preview
Big Bash League के 17वें मैच में Perth Scorchers का सामना Sydney Thunder से होगा। Sydney की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Adelaide Strikers के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही Perth Scorchers की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है। टीम को अपने खेलें चार मैचों में महज एक में ही जीत मिली है।
जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगे सिडनी थंडर
Sydney Thunder की बात की जाए तो टीम ने टूर्नामेंट का आगाज बेहद शानदार तरीके से किया था। लेकिन पिछले दो मैचों में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम की बल्लेबाजी इस सीजन बेहद मजबूत नजर आयी है। Shane Watson और Josh Buttler ने टीम को अबतक हर मैच में तूफानी शुरुआत दी है।
हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर काफी हद तक कमजोर नजर आया है। Ferguson, Joe Root जैसे बल्लेबाज अभी तक अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए है। खासतौर पर Root का बल्ला बेहद खामोश रहा है।
वही शुरुआती मैचों में दमदार नजर आयी टीम की गेदबाजी पिछले मैच में बेअसर नजर आई थी। Chris Green को छोड़ दे टीम के बाकी गेंदबाजों ने लगभग दस की इकॉनमी से रन लुटाए थे।
बेहद निराशाजनक रहा है पर्थ का प्रदर्शन
Perth Scorchers की टीम के लिए यह सीजन अबतक बेहद निराशाजनक ही रहा है। टीम ने इस सीजन अबतक कुल चार मैच खेलें है। जिसमें टीम को महज एक में जीत मिली है, जबकि टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
बल्लेबाजों का लगातार फ्लॉप रहना टीम के लिए चिंता का विषय जरुर है। टीम की बल्लेबाजी Michael Klinger के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आयी है। बैन के बाद वापसी लौटे Cameron Bancroft भी पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे।
PS vs SDT Team News
दोनों टीमों ने अपना स्क्वाड ऐलान कर दिया है. टीम में कोई परिवर्त्तन नहीं है. संभावित इलेवन में फेर-बदल देखने को मिल सकते हैं.
PS vs SDT Playing 11
Perth Scorchers Playing 11
विकेटकीपर – Cameron Bancroft
बल्लेबाज – Michael Klinger, Hilton Cartwright, Ashton Turner
ऑलराउंडर – David Willey, Ashton Agar, William Bosisto
गेंदबाज – N Coulter-Nile, Jason Behrendorff, Jhye Richardson, Andrew Tye
Sydney Thunder Playing 11
विकेटकीपर – Jos Buttler
बल्लेबाज – Shane Watson (c), Callum Ferguson, Joe Root, Jason Sangha
ऑलराउंडर – Arjun Nair, Daniel Sams
गेंदबाज – Sam Rainbird, Chris Green, Jonathan Cook, Fawad Ahmed
PS vs SDT SQUAD
Sydney Thunder Squad :
Shane Watson (c), Fawad Ahmed, Jos Buttler, Jono Cook, Callum Ferguson, Chris Green, Nathan McAndrew, Arjun Nair, Joe Root, Sam Rainbird, Daniel Sams, Gurinder Sandhu, Jason Sangha
Perth Scorchers Squad:
A Turner, A Agar, C Bancroft, Will Bosisto, J Behrendorff H Cartwright, N Couler-Nile, Ushman Qadir, M Klinger, J Richardson, Andrew Tye, S Whiteman, D Willey
PS vs SDT Dream11 fantasy Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jos Buttler बेस्ट हैं. चार पारियों में अब तक 195 रन ठोक चुके हैं. C Bancroft को न लें. वह इस समय लय में नहीं है.
बल्लेबाज : पर्थ की तरफ से Michael Klinger सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. माइकल क्लींजर बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि, इस समय वह थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं. H Cartwright को ले सकते हैं. चार पारियों में इस बल्लेबाज ने 95 रन बनाए हैं.
चौथे बल्लेबाज के रूप में C Ferguson को टीम में शामिल करें। फर्गुसन के नाम इस सीजन चार पारियों में 100 रन है. Joe Root ने अब तक कुछ खास किया नहीं है. लेकिन, फिर भी एक विकल्प हो सकते हैं.
ऑलराउंडर : A turner ने 90 रन बनाए हैं. D Sams बेस्ट ऑलराउंडर हैं अपनी टीम के. चार पारियों में 8 विकेट झटक चुके हैं. साथ ही बल्ले से भी उन्होंने योगदान दिया है. तीसरे ऑलराउंडर David Willey होंगे।
गेंदबाज : J Behrendorff ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अमूमन हर मैच में उन्होंने विकेट लिया है. इस सीजन अब तक छह विकेट बेहरोनडोर्फ़ ने लिए हैं. S Rainbird थंडर की तरफ से बेहतर ऑप्शन है. Nathan Nile फॉर्म में गेंदबाजी कर रहे हैं.