PS vs MLS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Feb 2, 2019 2:30 pm IST|Updated on: Feb 2, 2019 1:22 pm IST
PS vs MLS Dream11 Team|पर्थ स्कोर्चर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
PS vs MLS Dream11|Who Will Win Today Match
Perth February 03 at 3:45 PM
PS vs MLS Match Preview
पिछले मैच में शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Melbourne Stars की टीम टूर्नामेंट के 51वें मुकाबलें में पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर काबिज Perth Scorchers की टीम से भिड़ेंगी।
Melbourne की टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Brisbane Heat को 5 रन से मात दी थी। वही, Perth Scorchers का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। खासतौर पर टीम की बल्लेबाजी इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रही है।
शानदार फॉर्म में मेलबर्न स्टार्स
Melbourne Stars की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 11 मैचों में 6 में जीत दर्ज की है। जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
Marcus Stoinis ने पिछले कुछ मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। Brisbane के खिलाफ आखिरी मैच में भी Stoinis ने 43 रन की पारी के साथ-साथ चार अहम विकेट भी अपने नाम किए थें।
वही, गेंदबाजी में Adam Zampa ने इस सीजन बेहद किफयती गेंदबाजी की है। Dwayne Bravo बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकें है। लेकिन गेंद से उन्होने अहम योगदान दिया है।
बुरी तरह फ्लॉप रही पर्थ की बल्लेबाजी
Perth Scorchers के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम की बल्लेबाजी क्रम इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। Brisbane के खिलाफ आखिरी मैच में भी टीम के बल्लेबाज 20 ओवर में महज 128 रन ही जोड़ पाए थें।
Hobson को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें थें। Shaun Marsh, Mitchell Marsh, Turner जैसै बल्लेबाजों का बल्ला इस सीजन बेहद खामोश नजर आया है।
हालांकि Perth के गेंदबाजों ने जरुर इस सीजन संतोषजनक प्रदर्शन किया है। लेकिन बोर्ड पर रन नहीं होने के चलते टीम के गेंदबाज भी कुछ प्रभाव नहीं डाल सकें है।
PS vs MLS Team News
Jackson Coleman की Melbourne Stars की टीम में वापसी हुई है।
Michael Klinger को इस मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
PS vs MLS Playing 11
Perth Scorchers Playing 11
विकेटकीपर : C Bancroft
बल्लेबाज : Shaun marsh, A Turner, Michael Klinger, N Hobson
ऑलराउंडर : M Marsh
गेंदबाज : A Tye, N Coulter Nile, J Behrendorff, M Kelly, Usman Qadir
Melbourne Stars Playing 11
विकेटकीपर – Peter Handscomb
बल्लेबाज -Glenn Maxwell (c), Nic Maddinson, Evan Gulbis, Ben Dunk,
ऑलराउंडर – Dwayne Bravo, Marcus Stoinis,
गेंदबाज – Adam Zampa, Liam Plunkett, ,Tom O Connell, Jackson Coleman
PS vs MLS SQUAD
Perth Scorchers Squad – Mitch Marsh(c), Ashton Turner, Cameron Bancroft, Jason Behrendorff, Hilton Cartwright, Nathan Coulter-Nile, Liam Guthrie, Nick Hobson, Clint Hinchliffe, Josh Inglis, Matt Kelly Michael Klinger, Andrew Tye.
Melbourne Stars Squad – Glenn Maxwell(c), Jackson Bird, Dwayne Bravo, Jackson Coleman, Ben Duck, Seb Gotch, Evan Gulbis, Pete Handscomb, Nic Maddison, Liam Plunkett, Marcus Stoinis, Daniel Worrall, Adam Zampa.
PS vs MLS Dream11 Team
विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Peter C Bancroft सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bancroft ने इस कुछ मैचों में अच्छी पारी खेली है। वही, वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Glenn Maxwell, Nick Maddinson, Shaun Marsh, Aston Turner, N Hobson सबसे अच्छे विकल्प होगेें। Shaun Marsh ने इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली है। वही, Maxwell अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखतें है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Marcus Stoinis,Mitchell Marsh सबसे अच्छे विकल्प होगें। Stoinis ने पिछले मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।जबकि Marsh इस मैच में अहम रोल अदा कर सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Adam Zampa, Jason Behrendorff, N Coulter-Nile, Liam Plunkett सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Adam Zampa ने इस सीजन बेहद किफायती गेंदबाजी की है.। वही , Behrendroff ने टीम को शुरुआती विकेट दिलाए है।