PS vs HBH Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 17, 2019 3:22 pm IST|Updated on: Jan 18, 2019 1:44 pm IST

PS vs HBH Dream11 Team|पर्थ स्कोर्चर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस

PS vs HBH Dream11|Who Will Win Today Match

Perth January 18 at 4:00 PM

 

 

PS vs HBH Match Preview

Big Bash League लीग के 34वें मुकाबलें में पॉइंटस टेबल में टॉप पर बैठी Hobart Hurricanes की टीम की भिड़त Perth Scorchers से होगी। Perth Scorcehrs की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम महज 3 जीतों के साथ पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। जबकि Hobart की टीम ने इस सीजन अबतक महज एक हार का मुंह देखा है।

 

बल्लेबाजी होबार्ट का मजबूत पक्ष

Hobart Hurricanes की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 7 मुकाबलों में 6 में जीत दर्ज की है। जबकि महज एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Hobart की ताकत टीम के टॉप ऑर्डर का लाजवाब प्रदर्शन रहा है। D”Archy Short ने इस सीजन अकेले दम पर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया है। वही Matthew Wade भी इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। वही, मिडिल ऑर्डर में McDernott, Doolan ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली है।

Hobart की गेंदबाजी भी पिछले मैचों में शानदार लय में नजर आयी है। Melbourne Star के खिलाफ Meredith ने महज 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे। वही, Jofra Archer, Johan Botha ने भी बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

बेहद निराशाजनक रहा है पर्थ का प्रदर्शन

Perth Scorcher की टीम के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 8 मैचों में से मात्र 3 में ही जीत दर्ज की है। जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में Sydney Sixers पर शानदार जीत दर्ज की थी। Bancroft पिछले मैचों में रंग में नजर आए है। पिछले मैच में भी उन्होने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। वही, कप्तान Turner ने अर्धशतक लगाया था।

टीम की गेंदबाजी Behrendroff के जाने से पिछले मैचों में फीकी नजर आई है। हालांकि Nathan Coulter-Nile और Andrew Tye ने अच्छी गेंदबाजी की है। लेकिन टीम के अन्य गेंदबाज बीच के ओवरों में रन रोकने में नाकामयाब रहे है।

 

PS vs HBH Team News

Ashton Agar पैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए है, वो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें। उनकी जगह Will Bosisto को टीम में शामिल किया गया है।

Cameron Green चोट के चलते टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह Nick Gibson  को टीम में शामिल किया गया है।

Jack Doran की जगह Caleb Jewell को टीम में शामिल किया गया है।

 

 

PS vs HBH Playing 11

 

Perth Scorchers Playing 11

विकेटकीपर –  Sam Whiteman

बल्लेबाज – Michael Klinger, Hilton Cartwright,  Ashton Turner, Cameron Bancroft

ऑलराउंडर – David Willey, (Doubt : Will Bosisto)

गेंदबाज – N Coulter-Nile, Andrew Tye , Usman Qadir , Matthew Kelly

 

Hobart Hurricanes Playing 11

विकेटकीपर – Matthew Wade

बल्लेबाज – D’Archy Short, George Bailey, Ben McDernott, Alex Doolan

ऑलराउंडर – James Faulkner, Johan Botha, Simon Milenko

गेंदबाज – Jofra Archer ,Clive Rose , Riley Meredith

 

 

PS vs HBH SQUAD

Perth Scorchers Squad –  Ashton Turner(c), Ashton Agar, Cameron Bancroft, Nathan Coulter-Nile, Aaron Hardie, Nick Hobson, Matt Kelly, Michael Klinger, Usman Qadir, Andrew Tye, Sam Whiteman , David Willey.

Hobart Hurricanes Squad – Matthew Wade(c), Jofra Archer, George Bailey, Johan Botha, Alex Botha, James Falulkner, Caleb Jewell, Ben McDernott, Riley Meredith, Simon Milenko, David Moody, Clive Rose, D’Archy Short.

 

यह भी पढ़े – DHD vs SYS Dream11 Match Prediction

 

PS vs HBH Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Matthew Wade सबसे अच्छे विकल्प होगें। Wade ने इस सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में D’Archy Short, Ben McDernott, Cameron Bancroft, Ashton Turner सबसे अच्छे विकल्प होगे। Short ने पिछले मैच में बेहद तूफानी पारी खेली थी। वही Bancroft भी पिछले मैचों में रंग में नजर आए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउडर के तौर पर James Faulkner, Johan Botha,  सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Botha ने पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में , Riley Meredith, Andrew Tye, Nathan Coulter-Nile, Jofra Archeer सबसे अच्छे विकल्प होगें। Riley Meredith ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वही, Nathan Coulter Nile ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है।

 

Aston Agar पैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए है, वो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article