PS vs BRH Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 4, 2019 4:08 pm IST|Updated on: Jan 4, 2019 4:08 pm IST

PS vs BRH Dream11|पर्थ स्कोर्चर्स बनाम ब्रिसबेन हीट

PS vs BRH Dream11|Who Will Win Today Match

Perth January 05 at 4:00 PM

 

PS vs BRH Match Preview

पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद Brisbane Heat टूर्नामेंट के 21वें मैच में Perth Scorchers से भिड़ेगी। दोनों टीमों की स्थिती लगभग एक ही समान नजर है। Perth के हाथों जहां इस सीजन अबतक एक जीत लगी है। वही, Brisbane Heat की टीम इस सीजन अबतक अपना खाता भी नहीं खोल सकी है।

 

ब्रिसबेन हीट को पहली जीत की तलाश

Brisbane Heat की टीम की बात की जाए तो टीम को अबतक इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश है। Brisbane ने अबतक इस सीजन तीन मैच खेलें है, जिनमें तीनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अपने पिछले मैच में Sydney Sixers के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

टीम की बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए लगातार चिंता का सबब बना हुआ है। पिछले मैच में कप्तान Chris Lynn ने शानदार पारी खेली थी। लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पाया।

टीम की गेंदबाजी में भी वो धार नहीं नजर आयी है। Mujeeb UR Rahman ने जरुर किफायती गेंदबाजी की है, लेकिन वो विकेट निकालनें में लगातार नाकामयाब रहे है। पिछले मैच में Sweepson ने अपने चार ओवर के स्पेल में 40 रन लुटाए थे।

 

पर्थ की हालत भी खस्ता

Perth Scorchers की भी हालात इस सीजन बेहद खस्ता ही रही है। टीम ने अबतक खेलें अपने पांच मुकाबलों में महज एक में जीत दर्ज की है, जबकि चार मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। पिछले मैच में टीम जीत के बेहद करीब पहुंच कर जीत से महरुम रह गयी थी।

टीम के बल्लेबाजों ने अबतक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। खासतौर पर Michael Klinger इस सीजन रंग में नजर नहीं आए है। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर हर मुकाबलें में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

 

PS vs BRH Team News

Perth Scorchers की टीम में Mitchell Marsh, Matt Kelly की वापसी हुई है।

Brisbane Heat  ने Matt Renshaw को टीम में शामिल किया है।

 

PS vs BRH Playing 11

 

Perth Scorchers Playing 11

विकेटकीपर – Cameron Bancroft

बल्लेबाज – Michael Klinger, Hilton Cartwright,  Ashton Turner

ऑलराउंडर – David Willey, Ashton Agar, Mitchell Marsh

गेंदबाज – N Coulter-Nile, Jason Behrendorff,  Jhye Richardson, Andrew Tye

 

Brisbane Heat Playing 11

विकेटकीपर – jimmy Peirson

बल्लेबाज – Brendon McCullam, Chris Lynn, Max Bryant, Joe Burns, (Doubt :Alex Ross, Matt Renshaw)

ऑलराउंडर – Ben Cutting

गेंदबाज – Mujeeb UR Rahman, James Pattinson, (Doubt : Mitch Swepson, Brendan Doggett)

 

PS vs BRH SQUAD

Perth Scorchers Squad – Mitch Marsh, Ashton Turner, Cameron Bancroft, Jason Behrendorff, Will Bosisto, Hilton Cartwright,Nathan Coulter-Nile, Matt Kelly, Michael Klinger, Jhye Richardson, Andrew Tye, David Willey.

Brisbane Heat Squad – Chris Lynn(c), Max Bryant, Joe Burns, Ben Cutting, Brendan Doggett, Josh Lalor, Brendon McCullam,James Pattinson, Jimmy Peirson(wk),Matt Renshaw, Alex Ross, Mitch Swepson, Mujeeb UR Rahman.

 

यह भी पढ़े – नम आँखों से दी सचिन ने कोच रमाकांत आचरेकर को विदाई

 

PS vs BRH Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Cameron Bancroft सबसे अच्छे विकल्प होगें। पिछले मैच में Bancroft ने कुछ शानादार शॉट्स खेलें थे। साथ ही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में वो अच्छी चॉइंस होगें।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Lynn, Ashton Turner, Max Bryant, Brendan McCullam सबसे अच्छे विकल्प होगें। Lynn ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Turner ने भी पिछले कुछ मैचों में अच्छी पारियां खेली है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउडंर के तौर पर Ben Cutting, Ashton Agar सबसे अच्छे विकल्प होगें।Ben Cutting ने टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही Agar ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mujeeb UR Rahman, James Pattinson, Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Jason Behrendorff इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Mujeeb Rahman ने लगातार किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article