PS vs ADS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Feb 8, 2019 9:00 am IST|Updated on: Feb 8, 2019 4:28 pm IST

PS vs ADS Dream11 Team|पर्थ स्कोर्चर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स

 PS vs ADS Dream11|Who Will Win Today Match

Adelaide February 09 at 9:30 AM

 

 

PS vs ADS Match Preview

पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद Perth Scorchers की टीम टूर्नामेंट के 54वें मुकाबलें में Adelaide Strikers से भिडेंगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। खासतौर पर Perth Scorchers ने अपने प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराश किया है।

हालांकि अपने आखिरी मुकाबले में Perth ने Melbourne Stars को मात दी थी। जबकि Adelaide की टीम को अपने पिछले मैच में Brisbane के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

पिछली जीत से बढ़ा है पर्थ का आत्मविश्वास

Perth Scorchers की टीम इस सीजन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। टीम ने इस सीजन अबतक खेलें 13 मैचों में महज 4 में जीत दर्ज की है। जबकि 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पडा है। पिछले मैच में टीम ने हालांकि Adelaide के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी।

टीम का टॉप और मिडिल ऑर्डर इस सीजन पहली बार रंग में नजर आया था। Inglis और Klinger ने जहां टीम को शानदार शुरुआत दी थी। वही, Turner और Bancroft ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

वही, गेंदाबजी में Coulter-Nile ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। Matthew Kelly ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ तीन विकेट अपने नाम किए थें।

 

निराशाजनक रहा है एडिलेड का प्रदर्शन

Adelaide Strikers  की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Brisbane के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में टीम के बल्लेबाजों ने Adelaide को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि Ingram, Alex Carey, Well अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकें थें।

हालांकि टीम के गेंदबाज पिछले मैच में 177 जैसे चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थें। टीम की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज Peter Siddle रहे थे, जिन्होनें अपने चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

PS vs ADS Team News

Perth Scorchers  ने David Willey की जगह Sean Terry को टीम में शामिल किया है।  

Shaun Marsh को इस मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Travis Head, Billy Stanlake की Adelaide Strikers की टीम में वापसी हुई है। Travis Head इस मैच में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगें। 

Colin Ingram और Jake Lehmann इस मैच के लिए उपलब्ध नही होगें। 

 

PS vs ADS Playing 11

 

Perth Scorchers Playing 11

विकेटकीपर : C Bancroft

बल्लेबाज : Josh Inglis,  A Turner,  N Hobson, (Doubt :Sean Terry)

ऑलराउंडर : M Marsh

गेंदबाज : A Tye, N Coulter Nile, J Behrendorff, M Kelly, (Doubt : Clint Hinchliffe)

 

Adelaide Strikers Playing 11

विकेटकीपर : Alex Carey

बल्लेबाज :  Jonathan Wells, Travis Head, Jake Weatherald, (Doubt : Harry Nielsen)

ऑलराउंडर :    Michael Neser, C Valente

गेंदबाज :  Peter Siddle, Rashid Khan, Ben Laughlin, Billy Stanlake

 

PS vs ADS SQUAD

Perth Scorchers Squad  –  Mitch Marsh(c), Ashton Turner, Cameron Bancroft, Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile, Liam Guthrie, Nick Hobson, Clint Hinchliffe, Josh Inglis, Matt Kelly, Michael Klinger, Sean Terry Andrew Tye.

Adelaide Strikers Squad – Travis Head(c), Wes Agar, Alex Carey, Rashid Khan, Ben Laughlin, Michael Neser, Harry Nielsen,Liam O’Connor, Peter Siddle, Billy Stanlake, Cameron Valente, Jake Weatherald, Jon Wells.

 

PS vs ADS Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Cameron Bancroft सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bancroft ने पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेली थी।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Travis Head, Ashton Turner, Jake Weatherald सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Travis Head अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम ऱखते है। वही, Turner ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Mitchell Marsh, Michael Neser सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेदबाजी में Rashid Khan,Peter Siddle,  N Coulter Nile, J Behrendorff, M Kelly सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kelly ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Coulter-Nile का प्रदर्शन इस  सीजन बेहद शानदार रहा है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article