PS vs ADS Dream 11 बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 25, 2018 10:00 am IST|Updated on: Dec 26, 2018 12:07 pm IST

PS vs ADS Dream 11 Team | पर्थ स्कोर्चर्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स

PS vs ADS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Big Bash League 2018-19

Venue: Perth Stadium, Perth

Time-Table: 26 Dec 2018, 1:45 PM IST

 

PS vs ADS Match Preview

बिग बैश लीग में बुधवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना पर्थ स्कोर्चर्स से होगा. ये पहला मौका होगा इस सीजन का, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. पर्थ टीम के लिए ये मैच काफी अहम है. चूँकि, टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है. लेकिन, जीत का खाता खोलना अभी बाकी है.

 

पर्थ को साख बचाने की जरूरत

तीन बार की बिग बैश लीग चैंपियन पर्थ टीम ये मैच अपने होमग्राउंड में खेलने वाली है. इससे पहले टीम का सामना सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ हुआ था. जहाँ पर्थ को सिडनी ने 17 रन और मेलबर्न से चार विकेटों से हराया था.

 

एडिलेड को लय में आने की जरूरत

दूसरी ओर, एडिलेड का भी प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है. टीम को दो मैचों में एक जीत और एक हार मिली है. डिफेंडिंग चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खिताब बचाना इस बार थोड़ा मुश्किल होगा. रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस जैसी टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. और खिताब की दावेदारी में सबसे आगे भी है.

 

ऐसे में एडिलेड को इस समय जीत के ट्रैक पर लौटना होगा. एडिलेड की तरफ से एलेक्स कैरी और मैथ्यू शोर्ट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों खिलाडियों के बल्ले से एक-एक फिफ्टी निकली है. जबकि गेंदबाजी में राशिद खान पांच विकेट लेकर टॉप पर है.

 

PS vs ADS Team News

Sam Whiteman की जगह C Green को टीम में शामिल किया गया है.

 

PS vs ADS Full Squad

Perth Scorchers:

Shaun Marsh, Mitchell Marsh (c), David Willey, Michael Klinger, Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile, Usman Qadir, William Bosisto, Cameron Bancroft, Joel Paris, Ashton Turner, Ashton Agar, Sam Whiteman (wk), Hilton Cartwright, Andrew Tye, Jhye Richardson, Josh Inglis (wk), Cameron Green

 

Adelaide Strikers:

Peter Siddle, Ben Laughlin, Colin Ingram, Michael Neser, Jonathan Wells, Travis Head (c), Alex Carey (wk), Matthew Short, Cameron Valente, Billy Stanlake, Nick Winter, Jake Lehmann, Rashid Khan, Liam O Connor, Jake Weatherald , David Grant, Wes Agar, Michael Cormack

 

PS vs ADS Playing 11

Perth Scorchers:

विकेटकीपर : Cameroon Green

बल्लेबाज : Michael Klinger, Ashton Turner, Hilton Cartwright,

ऑलराउंडर : Ashton Agar, William Bosisto, David Willey,

गेंदबाज : Jason Behrendorff, Jhye Richardson, Nathan Coulter-Nile, Andrew Tye,

 

Adelaide Strikers:

विकेटकीपर : Alex Carey

बल्लेबाज : Colin Ingram (c), Jake Weatherald, Jonathan Wells, Jake Lehmann,

ऑलराउंडर : Cameron Valente, Matthew Short,

गेंदबाज : Rashid Khan,  Billy Stanlake, Ben Laughlin, Michael Neser,

 

PS vs ADS Dream 11 Fantasy Tips

Adelaide Strikers

एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से M Short ने बीते दो मैचों में 78 रन बनाए हैं. Alex Carey ने दो पारियों में 75 रन बनाए हैं. जबकि J Wells के बल्ले से भी 66 रन निकले हैं. गेंदबाजी में भी Rashid Khan ने पांच विकेट निकाले हैं.

Perth Scorchers

पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से H Cartwright ने बीते दो मैचों में 65 रन बनाए हैं. A Turner ने भी 62 रन अपने बल्ले अब तक निकले हैं. वहीं, Jason Behrondorff ने चार विकेट निकाले हैं. Nathan Coulter Nile ने दो विकेट चटकाए हैं.

NS-W vs CH-W Dream 11 Team विमेंस सुपर स्मैश टी-20 Match Preview, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article