PNG vs USA Dream 11 Hindi Prediction वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2 Team News, Playing 11
Published on: Apr 22, 2019 12:12 pm IST|Updated on: Apr 23, 2019 11:16 am IST
PNG vs USA Dream 11 Hindi Prediction | पापुआ न्यू गिनी बनाम यूएसए
PNG vs USA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
ICC WCL Division 2
Venue: Affies Park, Windhoek
Date & Time : 23 April 2019, 1: 00 PM IST
PNG vs USA Match Preview
आईसीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2 में अगला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी और यूएसए के बीच मैच खेला जाएगा. विंडहोक के अफिस पार्क में पापुआ न्यू गिनी और अमेरिकी टीम आपस में भिड़ेंगी.
आपको बता दें, दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं. पापुआ न्यू गिनी और यूएसए को एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में पापुआ न्यू गिनी का सामना होंग कोंग से हुआ था. जहाँ, टीम को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेटों को जीत मिली.
पहले बल्लेबाजी करते हुए होंग कोंग ने 222 रन बनाए. जवाब में पापुआ न्यू गिनी टीम ने सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज टोनी उरा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली.
जबकि जेसन किला ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. पापुआ न्यू गिनी की ओर से नोसायना पोकाना, डेमियन रावू और चार्ल्स अमिनी ने दो-दो विकेट झटके. टीम के इस वक्त 2 मैचों में दो अंक है.
RR vs DC Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
उधर, पहले मैच में मिली हार के बाद यूएसए ने जबरदस्त वापसी की. रोमांचक मैच में नमीबिया को टीम ने 2 रनों से हराया. टीम की ओर से आरोन जोन्स ने इस मैच में 103 रनों की पारी खेली. तो, हेडन वॉल्श ने 57 रन बनाए.
यूएसए के 250 रनों के जवाब में नमीबिया 248 रनों पर सिमट गयी. यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किये. वहीं, कप्तान सौरभ ने तीन विकेट झटके.
PNG vs USA Team News
दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता है. तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.
PNG vs USA Playing 11
Papua New Guinea :
विकेटकीपर – K Doriga
बल्लेबाज – T Ura, S Bau, Simon Atai, L Siaka
ऑलराउंडर – A Vala, C Amini, C Soper
गेंदबाज – N Vanua, J Reva, N Pokana
United States of America :
विकेटकीपर – J Malhotra
बल्लेबाज – X Marshall, M Patel, , A Jones
ऑलराउंडर – H Walsh, T Patel, R Silva, S Taylor
गेंदबाज – S Netravailkar, E Hutchinson, Ali Khan
PNG vs USA Squad
Papua New Guinea :
Lega Siaka, Sese Bau, Raturima Maha, Chad Soper, Norman Vanua, Kiplin Doriga, Hiri Hiri, Nosaina Pokana, Anthony Vare, John Reva, Tony Ura, Jason Kila, Assad Vala (c), Charles Amini, Damien Ravu, Simon Atai, Eisa Eka
United States of America :
Xavier Marshall, Steven Taylor, Saurabh Netravalkar (c), Ali Khan, Timil Patel, Jaskaran Malhotra, Elmore Hutchinson, Hayden Walsh, Nosthush Kenjige, Aaron Jones, Jannisar Khan, Monank Patel, Roy Silva, Jasdeep Singh, Karima Gore
PNG vs USA Dream 11 Fantasy Tips