PNG vs NAM Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 2, Team News, Playing 11

Published on: Apr 19, 2019 3:04 pm IST|Updated on: Apr 19, 2019 3:04 pm IST

PNG VS NAM Dream11

PNG vs NAM Dream11|पापुआ न्यू गिनी बनाम नामीबिया|PNG vs NAM Match Preview

 

2023 World Cup के क्वालिफिकेशन लिए खेली जा रही ICC World Cricket League Division Two टूर्नामेंट के पहले मैच में Papua New Guinea और Namibia के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने क्वालिफायाई किया है। इन दो टीमों के अलावा Hong Kong, Canada, Oman, United States चार अन्य टीम है, जो इस टूर्नामेंट में भाग लेगी। सारी ही टीमें टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर 2019-21 ICC Cricket World Cup Leauge 2 में जगह बनाना चाहेंगी।

संतुलित नजर आती है पापुआ न्यू गिनी की टीम

Papua New Guinea की बात की जाए तो टीम ने प्रदर्शन हाल के समय में बेहद शानदार रहा है। टीम ने Cricket World Cup Qualifier में 9वें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालिफायाई किया है।

Assad Vala  की कप्तानी में खेल रही Papua की टीम टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Tony Ura, Sese Bau, K Doriga जैसे बढिया बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है।

वही, कप्तान Abid Vala, C Amini के रुप में टीम के दो शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी भी मौजूद है। जो बल्ले औऱ गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। गेंदबाजी में John Reva, Chad Soper के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

दमदार रहा है नामीबिया का प्रदर्शन

Namibia की टीम ने ICC World Cricket League 2018 में चौथे स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालिफयाई किया है। टीम पर नजर डाले तो Gerhard Erasmus की कप्तानी में खेल रही Namibia की टीम काफी संतुलित नजर आती है।

टीम की बल्लेबाजी में जहां S Baard, J Frylinck , Jean Bredankamp के रुप में अच्छे बल्लेबाज मौजूद है। वही, Craig Wiliams और Christi Viljoen के रुप में टीम के पास दमदार ऑलराउंडर मौजूद है। जो किसी भी मैच का रुख पलटने का दम रखते है।

 

PNG vs NAM Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

PNG vs NAM Playing 11

 

Papua New Guinea Playing 11

विकेटकीपर – K Doriga

बल्लेबाज – T Ura, S Bau, Simon Atai, A Vare

ऑलराउंडर –  A Vala, C Amini

गेंदबाज – N Vanua, J Reva, C Soper

 

Namibia Playing 11

विकेटकीपर – Z Green

बल्लेबाज –  S Baard, J Frylinck, J Bredenkamp, J Kotze

ऑलराउंडर – C Williams, C Viljoen,

गेंदबाज – B Scholtz, J Smit, T Lungameni, Z Groenwald

 

PNG vs NAM SQUAD

Papua New Guinea Squad – Assad Vala(c), Charles Amini, Simon Atai, Sese Bau, Kiplin Doriga, Jason Kila, Nosaina Pokana, Damien Ravu, John Reva, Lega Siaka, Chad Soper, Tony Ura, Norman Vanua, Anthony Vare.

Namibia Squad – Gerhard Erasmus(c), Jan Frylinck, Stephan Baard Jean Bredenkamp, Jan-Izak de Villiers, Zane Green, Zhivago Groenewald, Jean-Pierre Kotze, Tangeni Lungameni, Bernard Scholtz, JJ Smit, Christi Viljoen, Craig Williams, Pikky Ya France

 

यह भी पढ़े –  साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस युवा तेज गेंदबाज ने बनाई टीम में जगह

PNG vs NAM Dream11 Team

 

Papua New Guinea की टीम के लिए Tony Ura, Simon Atai, Asaad Vala, Norman Vanua अहम खिलाड़ी हो सकते है। Tony Ura बड़ी पारी खेलने का दम रखते है। जबकि कप्तान Asaad Vala बल्ले और गेंद दोनों से कारगर साबित हो सकते है।

 

Namibia की टीम के लिए S Baard, J Frylinck, C Williams, C Viljoen, B Scholtz इस मैच में अहम खिलाड़ी हो सकते है। C Williams और Viljoen बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। S Baard ने हाल के समय में बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article