PK-Y VS HK-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Sep 28, 2018 10:36 pm IST|Updated on: Sep 28, 2018 10:36 pm IST
ACC U-19 एशिया कप का दूसरे मुकाबले में Pakistan की टीम Hong Kong के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो के बीच यह मुकाबला शनिवार, 29 सितंबर को Chittagong के MZ Aziz Stadium में खेला जाएगा।
Pakistan ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है जिसकी कमान Rohail Nazir के हाथों में दि गयी है। अभी खेले गए एशिया कप में Pakistan की राष्ट्रीय टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा था और टीम को भारत के खिलाफ हुए लीग मुकाबले और सुपर फोर के मुकाबले में हार झेलना परा था साथ ही अंतिम सुपर फोर मुकाबले में Bangladesh से हार कर फाइनल से भी बाहर होना परा था। अब सब की नज़रें U-19 टीम पर होगी के यह कुछ कमाल कर पाती है या पिट कर बाहर हो जाएगी!
दूसरी ओर Hong Kong की टीम ने भी इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल भेजा है। टीम की कमान Kabir Sodhi को दी गयी है। Hong Kong की राष्ट्रीय टीम ने इस बार एशिया कप में एशिया कप क्वालीफायर का खिताब जीत कर जगह बनाने में कामयाब हुई थी लेकिन मुख्य ड्रॉ में कुछ खास प्रभावित नही कर सकि थी। केवल भारत के खिलाफ कुछ हद तक कमाल कर सकि थी। अब U-19 टीम कुछ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
PK-Y VS HK-Y TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
PK-Y VS HK-Y PLAYING 11
Pakistan U-19
विकेटकीपर – Rohail Nazir
बल्लेबाज – Muhammad Mohsin, Awais Zafar, Saad Khan, Saim Ayub (संशय- Haider Ali, Waqar Ahmed)
ऑलराउंडर – Jahanzaib Sultan, Muhammad Asif-Jr, Muhammad Junaid (संशय- Vilal Khan Jr, Mukhtiyar Ahmed)
गेंदबाज़ – Muhammad Musa, Arshad Iqbal, Muhammad Hasnain (संशय- Muhammad Bilal-Javed, Waqas Masood, Izhar Ahmed, Naseem Shah)
Hong Kong U-19
विकेटकीपर– Kabir Sodhi
बल्लेबाज– Wajid Mohammad, Daniyal Butt, Kalhan Challu, Aryan Shetty (संशय- Rahul Sharma, Wajib Saifi)
ऑलराउंडर– Harpreet Singh-Jr, Adil Gorawara
गेंदबाज़– Dhananjay Rao, Haroon Arshad, Nasrullah Rana, Vikas Sharma (संशय- Mohammad Hassan-Khan, Ayush Shukla, Raunaq Kapur, Mohammad Hassan)
PK-Y VS HK-Y DREAM 11 KEY PLAYERS
जानने के लिए जुड़े रहें।
PK-Y VS HK-Y DREAM 11 TEAM