PK-W vs SA-W Dream 11 Hindi Prediction चौथा टी20 मैच Team News, Playing 11
Published on: May 21, 2019 6:15 pm IST|Updated on: May 22, 2019 11:56 am IST
PK-W vs SA-W Dream 11 Hindi Prediction | पाकिस्तान विमेंस बनाम साउथ अफ्रीका विमेंस
PK-W vs SA-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Pakistan Women’s Tour of SA 2019
Venue: Willowmoore Park, Benoni
Date & Time : May 22, 2019, 4:30 PM IST
PK-W vs SA-W Match Preview
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. चूँकि, पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान इस समय 2-1 से आगे है.
बीच मझदार में मेजबान टीम
ऐसे में साउथ अफ्रीका को सीरीज बचाने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा. जबकि पाकिस्तान के पास लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में हराने का मौका है. बीते तीन टी20 मैचों में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन किया है.
बिस्माह मारूफ की कप्तानी पारी
लगभग 117 की औसत से 117 उन्होंने ठोके हैं. जबकि ऑलराउंडर और अनुभवी निदा दार ने 89 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है. टी ब्रिट्स को छोड़ किसी भी बल्लेबाज ने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है.
ब्रिट्स के 87 रन है. उन्होंने दूसरे टी20 मैच में 70 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. साउथ अफ्रीका की खस्ता हालत इसलिए भी है क्योंकि कप्तान डेन वेन निकर्क चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं.
फ्लॉप रही हैं साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज
ओपनर लीजे ली का भी बल्ला चल नहीं रहा है. सिर्फ एक मैच में लीजे ली ने 56 रनों की पारी खेली थी. जबकि मरिजाने कैप ने भी एक मैच में नाबाद 56 रन बनाए थे. गेंदबाजी की बात करें तो सना मीर ने तीन मुकाबलों में चार विकेट अपने नाम किये हैं. वहीं, निदा दार और डेनिएल्स तीन-तीन चटका चुकी हैं.
PK-W vs SA-W Team News
M Kapp और M Klass को पिछले मैच में आराम दिया था. लेकिन, टीम को हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.
Sidra Ameen को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. O Sohail की जगह वह आ सकती हैं.
Pitch Report :
अब तक इस मैदान पर छह मैच खेले गये हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने हर मौकों पर जीत दर्ज की है. टॉस महत्वपूर्ण होने वाला है.
PK-W vs SA-W Squad
South Africa
Mignon du Preez, Marizanne Kapp, Shabnim Ismail, Chloe Tryon, Sune Luus (c), Lizelle Lee (wk), Andrie Steyn, Masabata Klaas, Laura Wolvaardt, Sinalo Jafta, Raisibe Ntozakhe, Nadine de Klerk, Zintle Mali, Tumi Sekhukhune, Nondumiso Shangase
Pakistan
Sana Mir, Javeria Khan, Bismah Maroof (c), Nahida Khan, Nida Dar, Sidra Ameen, Javeria Rauf, Sidra Nawaz (wk), Aliya Riaz, Aiman Anwer, Nashra Sandhu, Kainat Imtiaz, Omaima Sohail, Rameen Shamim, Fatima Sana
CWC 2019: ये है वो छह बल्लेबाज जिन्होने जड़ा है विश्व कप के फाइनल में शतक
PK-W vs SA-W Playing 11
South Africa :
Mignon du Preez, Shabnim Ismail, Chloe Tryon, Sune Luus (c), Moseline Daniels, Lizelle Lee, Sinalo Jafta (wk), Nadine de Klerk, Tazmin Brits, Tumi Sekhukhune, Nondumiso Shangase
Pakistan
Sana Mir, Javeria Khan, Bismah Maroof (c), Nida Dar, Iram Javed, Sidra Nawaz (wk), Aliya Riaz, Nashra Sandhu, Kainat Imtiaz, Omaima Sohail, Rameen Shamim
PK-W vs SA-W Dream 11 Fantasy Tips
Bismah Maroof ने 3 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 117 रन बनाए हैं. वहीं, साउथ अफ़्रीकी दौरे पर भी बिस्माह ने 164 रन बनाए हैं.
Sana Mir ने तीन मैचों में चार विकेट अपने नाम किये हैं. सना इस मैच में फैंटसी टीम के लिए काफी अहम हो सकती है.
पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने पिछले मैच में सिर्फ तीन रन बनाए थे. जबकि मिडिल ऑर्डर ने 117 रन. इरम जावेद ने पचासा जड़ा था.
साउथ अफ्रीका की मुख्य गेंदबाज M Klass ने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किये थे. बीते दो मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही चटका सकी हैं.
Sune Luus को लेना सही रहेगा. साउथ अफ्रीका की इस टीम में सिर्फ लुस ही एकमात्र स्पिनर हैं. और वह बल्लेबाजी में भी अहम रोल निभा सकती हैं. चूँकि, चौथे नंबर पर सुन लुस आती हैं.
Daniels को पिछले मैच के प्रदर्शन के आधार पर टीम रखा है. 13 रन देकर डेनिएल्स ने तीन विकेट हासिल किया था.
मजेदार वीडियो देखना न भूलें:
https://www.youtube.com/watch?v=DMxeOjO0hUM