PK-W vs IN-W Dream11 महिला टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 10, 2018 7:00 pm IST|Updated on: Nov 10, 2018 2:32 pm IST
PK-W vs IN-W Dream11 Team |India Women vs Pakistan Women
PK-W vs IN-W Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match
Guyana, 11 November at 8:30 PM
वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में India टीम का सामना Pakistan से होगा। टीम India ने टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत की है। India टीम ने अपने पहले मुकाबलें में New Zealand की टीम को 34 रनों से हराया था। वही दूसरी तरफ Pakistan की टीम को अपने पहले मुकाबलें में Australia के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
India टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज Harmanpreet Kaur ने पहले ही मैच में शतक लगा अपनी मंशा जाहिर कर दी है। वही डेब्यू गर्ल Rodrigues ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत नजर आता है। टीम के पास Mithali Raj , Smriti Mandhana जैसे बेहतरीन बल्लेबाज भी मौजूद है जिनका बल्ला चला तो India को रोक पाना आसान नही होगा।
वही टीम की गेंदबाजी में भी पहले मुकाबलें में धार नजर आयी। टीम के स्पिनरों ने टीम के लिए शानदार काम किया। Hemalatha , Poonam Yadav ने New Zealand के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में टीम इस फॉर्म को इस पूरे टूर्नामेंट में जारी रखना चाहेंगी।
वही दूसरी तरफ Pakistan की टीम को अपने पहले मुकाबलें में Australia के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम के ना तो बल्लेबाज औऱ ना ही गेंदबाज किसी तरह का प्रभाव छोड़ पाए थे। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Bisham Maroof, Nahida Khan, Javeria Khan जैसे शानदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है।
टीम की गेंदबाजी भी Australia के विरुद्ध कुछ खास नही कर पाई थी। Aliya Riaz और Nashru Sandhu ही टीम के लिए विकेट निकाल पाई थी। ऐसें में टीम उस मैच को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगी।
PK-W vs IN-W Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
PK-W vs IN-W Playing 11
India Women Playing 11
विकेटकीपर – Taniya Bhatia
बल्लेबाज – Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Dayalan Hemalatha, Mithali Raj, Veda krishnamurthy, , Harmnapreet Kaur,
ऑलराउंडर -Deepti Sharma, Harmnapreet Kaur,
गेंदबाज -Arundhati Reddy, Poonam Yadav, Radha Yadav
Pakistan Women Playing 11
विकेटकीपर – Sidra Nawaz
बल्लेबाज -Javeria Khan, Bismah Maroof, Nahida Khan, Ayesha Zafar
ऑलराउंडर -Sana Mir , Aliya Riaz, Nida Dar, Omaima Sohail
गेंदबाज – Nashru Sandhu, Anam Amin
PK-W vs IN-W SQUAD
Pakistan Women Squad– Aiman Anwer, Aliya Riaz, Anam Amin , Ayesha Zafar, Diana Baig, Javeria Khan, Munneba Ali, Nahida Khan, Nashru Sandhu, Natalia Pervaiz, Nida Dar, Omaima Sohail, Sana Mir Sidra Ameen, Sidra Nawaz, Bismah Maroof.
India Women squad: Harmanpreet Kaur(c), Smriti Mandhana, Mithali Raj, Jemimah Rodrigues, Veda Krishnamurthy, Deepti Sharma, Taniya Bhatia, Poonam Yadav, Radha Yadav, Anuja Patil, Ekta Bisht, Dayalan Hemalatha, Mansi Joshi, Pooja Vastrakar and Arundhati Reddy.
PK-W vs IN-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Taniya Bhatia सबसे अच्छी विकल्प रहेंगी। Taniya बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आती है। ऐसे में वो अच्छे पॉइंटस दिला सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाज के तौर पर, Harmanpreet Kaur, Mithali Raj , Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Javeria Khan सबसे अच्छी ऑप्शन रहेंगी। Smriti ने टी20 में काफी रन बनाए है। वही Javeria भी अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखती है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Deepti Sharma, Sana Mir, Aliya Riaz सबसे बेस्ट चॉइंस रहेंगी। तीनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से मैच पलटने का दम रखती है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Poonam Yadav, Nashru Sandhu, Radha Yadav सबसे अच्छी चॉइस रहेंगी। Poonam Yadav ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Nashru Sandhu ने भी अपने पिछले मैच में 2 विकेट झटके थे।