PK-A VS NZ-A DREAM 11 PREDICTION पहला अन-ऑफिसियल T20 TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Oct 11, 2018 2:51 pm IST|Updated on: Oct 11, 2018 2:51 pm IST
New Zealand A क्रिकेट टीम Pakistan A के खिलाफ सीरीज़ के लिए लगभग एक महीने के लंबे दौरे पर UAE आएगी जहां इस दौरे की शुरुआत शुक्रवार, 12 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। सीरीज़ का पहला मैच ICC Academy मैदान पर खेला जाएगा।
इस दौरे पर तीन T20 मैच खेले जाएंगे जिसके बाद तीन अन-ऑफिसियल मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के अंत में 2 मैचों की टेस्ट मैच की सीरीज़ भी खेली जाएग। ये दो टेस्ट Abu Dhabi और Dubai में खेले जाएंगे।
13 सदस्यीय दल में शामिल कप्तान Umar Amin के अलावा Pakistan A टीम में शामिल दूसरे बड़े नाम की बात करें तो इसमें Sahibzada Farhan, Hussain Talat और अपनी तेज़ रफ्तार गेंदों से सबको प्रभावित करने वाले युवा गेंदबाज़ Shaheen Shah Afridi को भी शामिल किया गया है। इनका प्रदर्शन एशिया कप में भी बेहतर रहा था।
New Zealand टीम में मौजूद हैं युवा और अनुभवी खिलाड़ी
New Zealand A ने इस सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है जिसमें अनुभवी और युवा, दोनो को ही तरजीह दी गयी है। इसमें अनुभवी खिलाड़ी के रूप में Mark Chapman, Lockie Ferguson और Corey Anderson जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
PK-A VS NZ-A TEAM NEWS
• Pakistan ने 13 जबकि New Zealand ने 15 सदस्यीय दल की घोषना की है।
PK-A VS NZ-A PLAYING 11
Pakistan A
विकेटकीपर – Mohammad Hasan
बल्लेबाज – Asif Ali, Umar Amin, Sahibzada Farhan/Iftikhar Ahmed
ऑलराउंडर – Hussain Talat, Agha Salman
बल्लेबाज – Shaheen Shah Afridi, Raza Hasan (संशय: Umaid Asif, Amad Butt, Waqas Maqsood)
New Zealand A
विकेटकीपर – Tom Blundell
बल्लेबाज– Corey Anderson, Glenn Phillips, Mark Chapman, Tom Bruce (संशय George Worker)
ऑलराउंडर– Scott Kuggelleijn (संशय- Rachin Ravindra)
गेंदबाज़ – Lockie Ferguson, Todd Astle, Ajaz Patel (संशय- Blair Tickner, Kyle Jamieson)
PK-A VS NZ-A DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर – Tom Blundell /Mohammad Hasan
बल्लेबाज– Corey Anderson, Umar Amin, Glenn Philips, Asif Ali
ऑलराउंडर– Hussain Talat
गेंदबाज़ – Lockie Ferguson, Shaheen Shah Afridi, Mumbai Ajaz Patel
PK-A VS NZ-A DREAM 11 TEAM