PDSC vs PBCC Dream 11 Hindi Prediction ढाका प्रीमियर टी20 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 28, 2019 6:04 pm IST|Updated on: Mar 1, 2019 12:45 pm IST

PDSC vs PBCC Dream 11 Hindi Prediction | प्राइम डोलेश्वर स्पोर्टिंग क्लब vs प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब

PDSC vs PBCC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Dhaka Premier Division T20

Venue: Sher-e-Bangla Stadium, Dhaka

Date & Time : 1 March 2019, 6:00 PM IST

PDSC vs PBCC Match Preview

ढाका प्रीमियर डिवीजन टी20 टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब का मुकाबला प्राइम डोलेश्वर स्पोर्टिंग क्लब से होगा. शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. वहीं, पहले सेमीफाइनल में शेख जमाल का सामना शिनेपुकुर टीम से होगा.

 

अबाहानी लिमिटेड को हराया

आपको बता दें, ग्रुप ए में प्राइम बैंक की टीम ने अबाहानी लिमिटेड को 49 रनों से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राइम बैंक ने छह विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. जवाब में अबाहानी लिमिटेड की पूरी टीम 127 रन ही बना सकी.

 

डोलेश्वर को मिली 3 विकेटों से जीत

दूसरी ओर, गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स और प्राइम डोलेश्वर स्पोर्टिंग क्लब के बीच मैच खेला गया था. सेमीफाइनल के लिए इस निर्णायक मैच में डोलेश्वर को तीन विकेटों से जीत मिली.

शम्शुर रहमान की अगुवायी वाले गाजी टीम ने मेहदी हसन के 39 रनों की बदौलत 145 रन बनाए. जवाब में डोलेश्वर की ओर से कप्तान फरहाद रेजा ने 15 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

 

PDSC vs PBCC Team News

Stay Tuned

 

PDSC vs PBCC Squad

Prime Doleshwar Sporting Club:
Abu Jayed , Arafat Sunny , Aslam Hossain , Enamul Haque jnr , Farhad Hossain , Farhad Reza (c), Jashimuddin, Mahmudul Hasan,  Manik Khan , Marshall Ayub , Mohammad Arafat , Rejaur Rahman
Saif Hassan , Shykat Ali , Taibur Rahman , Zakaria Masud

 

Prime Bank Cricket Club:

Abdur Razzak , Al-Amin , Alok Kapali , Al-Amin Hossain, Anamul Haque (c) , Ariful Haque
Imran Ali , Monir Hossain , Mohor Sheikh , Nahidul Islam , Nazmul Hossain Milon , Nur Alam Saddam
Rubel Mia , Salman Hossain , Zakir Hasan

PDSC vs PBCC Playing 11

PDSC :

विकेटकीपर :Aslam Hossain

बल्लेबाज : Shykat Ali, Marshall Ayub, Saif Hassan

ऑलराउंडर : M Hasan, M Arafat, Farhad Reza

गेंदबाज : A Sunny, Manik Khan, Enamul Haque Jnr

 

PBCC

विकेटकीपर : Anamul Haque

बल्लेबाज : N Hossain Milon, Ariful Haque, Zakir Hasan, Rubel Mia

ऑलराउंडर : Alok Kapali, Al-Amin, Abdur Razzak

गेंदबाज :  Al-Amin Hossain,  Mohor Sheikh, Monir Hossain,

PDSC vs PBCC Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : Ariful Haque शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 2 मैचों में अरीफुल हक ने 80 रन बनाए हैं.

बल्लेबाज : Anamul Haque अच्छे युवा बल्लेबाज हैं. इंटरनेशनल अनुभव हैं, लेकिन अनामुल का बल्ला अब तक खामोश रहा है. बहरहाल, टीम में इन्हें जरूर रखें. R Mia गजब फॉर्म में हैं. 2 मैचों में रूबेल मिया ने सबसे ज्यादा 120 रन बनाए हैं. NH Milon ने 46 रन बनाए हैं. वहीं, M Ayub अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

ऑलराउंडर : Alok Kapali ने चार विकेट झटके हैं. M Hasan और Al Amin ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये हैं.

गेंदबाज : A Razzak को दो विकेट मिले हैं. F Reza और Arafat Sunny ने पांच विकेट आपस में बांटे हैं.

JH vs KERALA : इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को आप अपनी Dream 11 Team में जरूर करें शामिल

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article