PAK vs NOR Dream11 Hindi Prediction, प्रैक्टिस मैच, Team News, Playing 11
Published on: Apr 28, 2019 10:08 pm IST|Updated on: Apr 29, 2019 2:36 pm IST
PAK vs NOR Dream11|पाकिस्तान बनाम नॉर्थम्पटनशायर|PAK vs NOR Match Preview
अपने पहले पैक्टिस मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली Pakistan की टीम दूसरे अभ्यास मैच में NorthamptonShire से भिड़ेंगी। Pakistan की टीम ने पहले पैक्टिस मैच में Kent की टीम को 100 रन से मात दी थी। ऐसे में टीम इस मैच में भी बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वही, Northamptonshire की टीम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी।
जीत से किया है पाकिस्तान ने आगाज
Pakistan की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले पैक्टिस मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने पहले पैक्टिस मैच में Kent की टीम को 100 रनों से हराया था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Fakhar Zaman ने पहले मैच में शानदार 76 रनों की पारी खेली थी। जबकि Imad Wasim ने महज 78 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी। Haris Sohail ने भी बल्ले से अहम योगदन देते हुए 75 रन बनाए थे।
वही, गेंदबाजी में Yashir Shah ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन उन्होने अपने 10 ओवरों में कुल 90 रन लुटाए थे। जबकि Faheeem Ashraf और Hasan Ali ने भी 2-2 विकेट चटकाए थे।
नॉर्थम्पटनशायर दिखाना चाहेंगे अपना दमखम
Northamptonshire की युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करना का शानदार मौका होगा। हाल में खेली जा रहे रॉयल लंदन वनडे कप में टीम का खिलाड़ियों का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में इस मैच में टीम बढिया प्रदर्शन कर लय प्राप्त करना चाहेंगी।
टीम की पास Richard Levi, Joshua Cobb जैसे अच्छे बल्लेबाज मौजूद है। जबकि गेंदबाजी में Ben Sanderson, Nathan Buck अहम रोल अदा कर सकते है।
PAK vs NOR Team News
Northamptonshire की टीम ने इस मैच के लिए अपना स्कावड का ऐलान नहीं किया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
PAK vs NOR Playing 11
Pakistan Playing 11
विकेटकीपर -Sarfaraz Ahmed
बल्लेबाज -Shoaib Malik, Haris Sohail, Fakhar Zaman, Babar Azam, Imam-ul-Haq
ऑलराउंडर – Imad Wasim, Faheem Ashraf
गेंदबाज -Yasir Shah, Hasan Ali, Shaheen Afridi
Northamptonshire Playing 11
विकेटकीपर -Adam Rossington
बल्लेबाज – Alex Wakely (c), Richard Levi, Rob Newton, Rob Keogh
ऑलराउंडर -Jason Holder, Luke Procter, Joshua Cobb
गेंदबाज – N Buck, Ben Sanderson, B Muzarabani
PAK vs NOR SQUAD
Pakistan Squad – Sarfraz Ahmed(c), Abid Ali, Babar Azam, Faheem Ashraf, Fakhar Zaman,Haris Sohail, Hassan Ali, Imad Wasim, Imam-ul-Haq, Junaid Khan,Mohammad Hafeez, Mohammad Hasnain,Yasir Shah, Shaheen Shah Afridi, Shoaib Malik, Asif Ali, Mohammad Amir.
Northamptonshire Squad –
PAK vs NOR Dream11 Team