PAK vs ENG Dream 11 Hindi Prediction विश्वकप 2019 Team News, Playing 11
Published on: Jun 1, 2019 11:43 pm IST|Updated on: Jun 3, 2019 11:52 am IST
PAK vs ENG Dream 11 Hindi Prediction | पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
PAK vs ENG Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
ICC World Cup 2019
Venue: Trent Bridge, Nottingham
Date & Time : 3 Jun 2019, 3:00 PM IST
PAK vs ENG Match Preview
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्वकप का छठा मैच खेला जाएगा. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में ये मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान के लिए ये मैच काफी बड़ा होने वाला है. चूँकि, टीम पहले ही इंग्लैंड से टी20 और वनडे सीरिज में पिट चुकी है.
Pakistan team training session at Trent Bridge.#WeHaveWeWill #CWC19
? APP pic.twitter.com/YtuRMXkmZ0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 2, 2019
इसके बाद विश्वकप के पहले मैच में भी पाकिस्तान को विंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस समय पूरा दबाव पाकिस्तान के उपर ही है. साथ ही सरफराज की कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं.
उधर, इंग्लैंड के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. टीम बेफिक्र होकर खेल रहे हैं. घरेलू फैंस और पिच से इंग्लिश टीम अवगत है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.
WHAT A START BOYS!!
Scorecard: https://t.co/e7svJBvVl8#CWC19 #WeAreEngland #ExpressYourself pic.twitter.com/7HWOLmLuel
— England Cricket (@englandcricket) May 30, 2019
जोफ्रा आर्चर के आने से इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है. पहले मुकाबले में आर्चर ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. जबकि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बल्ले और गेंद से बढ़िया कर रहे हैं.
देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड अपना दबदबा पाकिस्तान पर कायम रखता है या फिर पाकिस्तान टीम की हार का सिलसिला टूटता है?
PAK vs ENG Team News
रिपोर्ट्स की मानें तो Mark Wood ये मैच खेल सकते हैं. चूँकि, ट्रेंट ब्रिज की पिच पर पेसरों को बाउंस में मदद मिलती है. ऐसे में वुड के आने से Adil Rashid को बाहर बैठना पड़ सकता है.
Imad Wasim और Haris Sohail को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.
Shoaib Malik और Asif Ali को मौका मिल सकता है.
Head to Head in WC
अब तक इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 9 मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें चार-चार मैचों में दोनों टीमों ने बाजी मारी है. एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया है.
NOTE : चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से इंग्लैंड ने अपने घर में 18 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सिर्फ एक बार टीम को हार का सामना करना पड़ा. दो मैच बारिश के कारण धुला है. यानी 18 में से 15 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है.
PAK vs ENG Pitch Report
ट्रेंट ब्रिज के फ्लैट ट्रैक पर रनों की बरसात होती है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने इसी मैदान पर रिकॉर्ड छह विकेट खोकर 481 रन बनाए थे.
आज के मैच की दोनों पारियों में 300 प्लस रन बनते देख सकते हैं. इस मैच में जिस भी टीम के गेंदबाज अहम मौकों पर विकेट चटकाने में कामयाब होंगे. उसे जीत मिलने की संभावना ज्यादा होगी.
बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किलें, चोट के चलते पहले मैच से बाहर हो सकता ये धाकड़ बल्लेबाज
PAK vs ENG Squad
England :
Eoin Morgan (captain), Moeen Ali, Jonny Bairstow, Jos Buttler, Tom Curran, Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, Jason Roy, Ben Stokes, Chris Woakes, Mark Wood, Jofra Archer, James Vince, Liam Dawson
Pakistan :
Sarfraz Ahmed (captain/wk), Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam, Shoaib Malik, Mohammad Hafeez, Asif Ali, Shadab Khan, Imad Wasim, Haris Sohail, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Mohammad Amir, Wahab Riaz, Mohammad Hasnain
PAK vs ENG Playing 11
Pakistan :
विकेटकीपर : S Ahmed
बल्लेबाज : B Azam, Imam Ul Haq, F Zaman, S Malik, Asif Ali ( Doubt : H Sohail)
ऑलराउंडर : M Hafeez, Shadab Khan ( Doubt : Imad Wasim)
गेंदबाज : M Amir, Hasan Ali, W Riaz
England :
विकेटकीपर : J Buttler
बल्लेबाज : E Morgan, J Bairstow, J Root, J Roy
ऑलराउंडर : B Stokes, Moeen Ali,
गेंदबाज : C Woakes, J Archer, L Plunkett, Adil rashid/M Wood
PAK vs ENG Dream 11 Fantasy Tips
E Morgan ने पिछली 15 पारियों में 10 मर्तबा 50 प्लस रन बनाए हैं. इस दौरान मॉर्गन के बल्ले से 813 रन निकले हैं. जबकि उनकी बल्लेबाजी औसत 90 की रही है.
पाकिस्तान के खिलाफ J Buttler की स्ट्राइक रेट 156 की है. 11 पारियों में इस टीम के खिलाफ उन्होंने लगभग 57 की औसत से 419 रन ठोके हैं.
F Zaman और Imam Ul haq ने साथ खेलते हुए लगभग 53 की औसत से कुल 1286 रन बनाए हैं. इस दौरान चारा शतकीय साझेदारी दोनों बल्लेबाजों ने की है.
Babar Azam ने पिछली सात पारियों में तीन शतक लगाए हैं. 494 रन उनके बल्ले से इस साल निकले हैं. मौजूदा समय में वह कोहली, शाई होप, जेसन रॉय के बाद सबसे Consistent बल्लेबाज हैं.
J Bairstow अच्छे फॉर्म में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 211 रन बनाए थे.
Jason Roy अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं. 6 पारियों में 456 रन बना चुके हैं. पिछली 4 पारियों में उनका स्कोर कुछ इस तरह है- 87, 76, 114, 54.
देखें मजेदार विडियो :
https://www.youtube.com/watch?v=16o0wkhj7Gc&t=242s