OTG vs WEL Dream11 सुपर स्मैश टी20 Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 27, 2018 11:53 am IST|Updated on: Dec 27, 2018 11:53 am IST

OTG vs WEL Dream11 Team|ओटागो वोल्ट्स बनाम वेलिंगटन फायरबर्ड्स

OTG vs WEL Dream11|Who Will Win Today Match

 

 

OTG vs WEL Match Preview

 

टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने वाली Otago की टीम Super Smash Cup के पांचवें मुकाबलें में Wellington से भिड़ेंगी। Wellington को जहां अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वही Otago की टीम ने अपने पहले मुकाबलें में Canterbury को 5 विकेट से धूल चटाई थी।

 

जीत से किया है ओटागो ने आगाज

 

Otago की टीम की बात की जाए तो पहले मुकाबलें में टीम बेहद शानदार फॉर्म में नजर आयी थी। टीम के टॉप ऑर्डर ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। जिसके चलते टीम 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रही थी। Neil Broom और Rutherford जहां पहले मैच में तूफानी शुरुआत देने में कामयाब रहे थे। वही Kitchen, Shawn Hicks ने अपनी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया था।

 

वही टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो Christi Viljoen, JS Hunter, Rippon ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। हालांकि Jacob Duffy, NG Smith ने पहले मुकाबलें में ढ़ेरों रन लुटाए थें। टीम पहले मुकाबलें में शानदार जीत के बाद इस लय को Wellington के विरुद्धध भी कायम रखना चाहेंगी।

 

पहली जीत की तलाश में वेलिंगटन

 

वही दूसरी तरफ टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करने वाली Wellington की टीम सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। पहले मैच में टीम की गेंदबाजी बेहद कमजोर नजर आयी थी। Wellington के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 215 रन लुटाए थे, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

 

वही टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के बल्लेबाज शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकामयाब रहे थें। Devon Conway, Adam Horse ने हालांकि तेज तर्रार पारी जरुर  खेली थी। लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे थें।

 

OTG vs WEL Team News

दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों की सूची जारी की है। 

 

OTG vs WEL Playing 11

 

Otago Playing 11

विकेटकीपर – Mitch Renwick

बल्लेबाज – Neil Broom, Hamish Rutherford, Shawn Hicks , Josh Finnie

ऑलराउंडर – Michael Rippon, Anaru Kitchen, (Doubt : Nathan Smith)

गेंदबाज – Jacob Duffy , Jack Hunter, Christi Viljoen

 

Wellington Playing 11

विकेटकीपर :Tom Blundell (wk)

बल्लेबाज :Michael Bracewell, Devon Conway,  Michael Pollard, Adam Hose

ऑलराउंडर : Jimmy Neesham, Malcolm Nofal, Luke Woodcock

गेंदबाज : Hamish Bennett (c) , Jeetan Patel, Peter Younghusband, Ollie Newton

 

OTG vs WEL SQUAD

 

Otago Squad – Matt Bacon, Neil Broom, Ben Cox, Jacob Duffy, Josh Finnie, Shawn Hicks, Jack Hunter, Anaru Kitchen, Michael Rippon, Hamish Rutherford, Nathan Smith, Christi Viljoen..

Wellington Squad  – Hamish Bennett (c), Tom Blundell (wk), Michael Bracewell, Devon Conway, Adam Hose, , Jimmy Neesham, Ollie Newton, Malcolm Nofal, Jeetan Patel, Michael Pollard, Peter Younghusband, Luke Woodcock.

 

यह भी पढ़े – AUS Cricketer Booed at MCG

 

OTG vs WEL Dream11 Team

 

विकेटकीपर –  विकेटकीपर के तौर पर Tom Blundell बेहतर विकल्प नजर आते है।Blundell ने पिछले मैच में भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थें। वही Mitch Renwick पहले मैच में रंग में नजर नहीं आए थें।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Hamisth Rutherford, Neil Broom, Devon Conway, Michael Bracewell सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rutherford ने पहले मुकाबलें में शानदार पारी खेली थी। वही Devon Conway ने भी सीजन का आगाज तूफानी पारी खेल कर किया था।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Jimmy Neesham, Anaru Kitchen सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर नजर आते है। Kitchen ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Neesham  अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखतें है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में C Viljoen, Hamish Benett, Jeetan Patel बेहतर विकल्प होगें। Viljoen ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Jeetan Patel ने अहम मौको पर विकेट चटकाने के लिए जाने जाते है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article