OTG vs NK Dream11 सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 29, 2018 11:55 am IST|Updated on: Dec 29, 2018 11:55 am IST

OTG vs NK Dream11 Team|ओटागो बनाम नॉदर्न नाइट्स

OTG vs NK Dream11|Who Will Win Today Match

 

OTG vs NK Match Preview

टूर्नामेंट के अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली Otago की टीम अपने अगले मुकाबलें में Northern Knights से भिडेंगी। Otago की टीम जहां दो जीत के साथ पॉइंटस टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। वही Northern की टीम दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

 

 शानदार रही है ओटागों की शुरुआत

Otago की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन अबतक टूर्नामेंट में शानदार रहा है। टीम ने अपने पिछले मैच में बेहद रोमांचक जंग में Wellington की टीम को एक रन से हराया था।

टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Neil Broom, Rutherford लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे है। वही Anaru Kitchen ने लगातार दोनों ही मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

वही टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो Christi Viljoen , Duffy ने पिछले मैच में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Rippon, Smith, Kitchen ने भी बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया है।

 

जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे नॉदर्न

वही, दूसरी तरफ Northern Knights को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो Tim Seifert, Devich ने टीम को बढ़िया शुरुआत दी है, वही कप्तान Brownlie ने पहले मैच में तूफानी पारी खेली थी। लेकिन पिछले मैच में टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरीके से फ्लॉप रहा था।

Northern की गेंदबाजी हालांकि दोनों मैचों में बेहद शानदार लय में दिखाई दी है। Kuggeleijin, Ish Sodhi, Santner लगातार किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट चटकाए है।

 

OTG vs NK Team News

दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 12 खिलाड़िय़ों की घोषणा कर दी है।

OTG vs NK Playing 11

 

Otago  Playing 11

विकेटकीपर – Ben Cox

बल्लेबाज – Neil Broom, Hamish Rutherford, Shawn Hicks , Josh Finnie

ऑलराउंडर – Michael Rippon, Anaru Kitchen, Nathan Smith

गेंदबाज – Jacob Duffy , Jack Hunter, Christi Viljoen

 

Northern Knights Playing 11

विकेटकीपर : T Siefert

बल्लेबाज : Dean Brownlie (c), Daniel Flynn, Daryl Mitchell,(Doubt: Corey Anderson)

ऑलराउंडर : Anton Devcich, Mitchell Santner, Brett Hampton

गेंदबाज : Scott Kuggeleijn, Brett Randell, Ish Sodhi

 

 

OTG vs NK SQUAD

Otago Squad – Matt Bacon, Neil Broom, Ben Cox, Jacob Duffy, Josh Finnie, Shawn Hicks, Jack Hunter, Anaru Kitchen, Michael Rippon, Hamish Rutherford, Nathan Smith, Christi Viljoen..

Northern Knights – Dean Brownlie (c), Peter Bocock, Anton Devcich, Daniel Flynn, Zak Gibson, Brett Hampton, Scott Kuggeleijn, Daryl Mitchell, Brett Randell, Mitchell Santner, Tim Seifert, Ish Sodhi, Corey Anderson.

 

यह भी पढ़े – Watch Paine uses Dhoni reference to Sledge Pant

 

OTG vs NK Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Tim Siefert सबसे अच्छे विकल्प होगें। Tim Siefert ने दोनों ही मुकाबलों में शानदार पारी खेली है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी काफी ऊपर आते है। ऐसे में वो अच्छी चॉइंस रहेंगें।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Dean Brownlie, Neil Broom, Hamish Rutherford सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Dean Brownlie ने पहले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Neil Broom ने दोनों ही मुकाबलों में बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

ऑलराउंडर –  ऑलराउंडर के तौर पर Anton Devich, Mitchell Santner, Anaru Kitchen सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगें। Kitchen ने दोनों ही मुकाबलों में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही Devich भी पिछले मुकाबलें में रंग में नजर आए थें।

 

गेंदबाज –  गेंदबाजी में Christi Viljoen, Jack Duffy, Ish Sodhi सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Viljoen ने दोनों ही मैचों में लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Ish Sodhi ने लगातार किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौकों पर विकेट भी चटकाए है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article