OTG vs NK DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी 2018, MATCH PREDICTION, TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Nov 14, 2018 11:55 pm IST|Updated on: Nov 14, 2018 4:58 pm IST
OTG vs NK DREAM 11 Team | ओटागो वोल्ट्स बनाम नॉदर्न नाइट्स
OTG vs NK MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY’S MATCH
The Ford Trophy 2018
MATCH DETAILS
अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए एक बार फिर ओटागो की टीम नॉदर्न नाइट्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी. 21 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज ओटागो ने अपने पिछले मुकाबले में ऑकलैंड को तीन विकेट से मात दी. इस मैच में ऑकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रनों का लक्ष्य खड़ा दिया. ऑकलैंड की तरफ से सिर्फ एक पचासा कप्तान क्रैग कैचोपा की तरफ से आया.
जीत में चमके ब्रूम-स्मिथ
निचले ऑर्डर में गेंदबाज दानरू फर्न्स ने 35 रन बनाकर किसी तरह टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.जवाब में उतरी ओटागो की शुरूआत कुछ ठीक नहीं रही. 47 रन पर टीम के लगातार दो विकेट गिर गये. लेकिन, इसके बाद नील ब्रूम में अनुभव का फायदा उठाते हुए 49 रन बनाए. ऑलराउंडर नाथन स्मिथ ने भी 43 रनों का योगदान दिया. इसके बाद माइकल रिपन ने 38 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
नॉदर्न नाइट्स की शानदार जीत
दूसरी ओर, नॉदर्न नाइट्स ने पिछले मैच में गजब का प्रदर्शन किया. केंटरबरी के खिलाफ टीम को चार विकेट से जीत मिली. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए केंटरबरी ने निर्धारित 50 ओवर में 307 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया. इस मैच में सलामी बल्लेबाज जैक बोयल ने 126 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज स्टीफन मुर्दोंच ने भी 112 रन बनाए. जवाब में नॉदर्न नाइट्स की सलामी जोड़ी भरत पोपली और डीन ब्राउनी ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की.
Dean Brownlie is anchoring our chase of 308, reaching his half-century with a number of fine strokes. We're 118/2 after 23, the chase is on #ndtogether #fordtrophy #cricketnation pic.twitter.com/FKhMElvSlX
— Northern Districts (@ndcricket) November 14, 2018
भरत पोपली बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद कप्तान डीन ब्राउनी ने 73 रनों की शानदार पारी खेली. अब तक गेंदबाजी में कमाल दिखा रहे एंटन डेविच ने 40 रन बनाए. जबकि जोए कार्टर ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 65 रन ठोके. निचले ऑर्डर में विकेटकीपर पीटर बोकॉक ने 30 गेंदों में 57 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
OTG vs NK TEAM NEWS:
Tim Seifert और Scott Kuggeleijin को इंडिया ए के खिलाफ न्यूजीलैंड ए टीम में चुना गया है.
OTG vs NK PLAYING 11:
OTAGO :
Hamish Rutherford, Mitch Renwick (wk), Neil Broom, Anaru Kitchen, Nathan G Smith, Michael Rippon, Josh Finnie, Jacob Duffy (c), Warren Barnes, Brad Wilson, Matthew Bacon
Northern Knights:
Dean Brownlie (c), Nicholas Frederick Kelly, Anton Devcich, Daryl Mitchell, Joe Carter, Brett Hampton, PD Bocock (wk), Joe Walker, Brett Randell, Zak Gibson, Bharat Popli
(ये प्लेइंग इलेवन पिछले मैच की है)
OTG vs NK FULL SQUAD:
Otago Squad:
Neil Broom, Hamish Rutherford, Christi Viljoen, Anaru Kitchen, Michael Rippon, Jacob Duffy , Shawn Hicks, Mark Craig (c), Josh Finnie, Brad Wilson, Warren Barnes, Nathan G Smith, Matthew Bacon, Mitch Renwick
Northern Knights Squad :
Daniel Flynn, Neil Wagner, Dean Brownlie (c), Trent Boult, Joe Carter, Anton Devcich, Brett Randell, James Baker, Daryl Mitchell, Bharat Popli, Brett Hampton, Nicholas Frederick Kelly, Zak Gibson, Joe Walker, HR Cooper, PD Bocock
OTG vs NK DREAM 11 FANTASY TEAM:
विकेटकीपर : P Bocock पिछले दो मैच से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. केंटरबरी के खिलाफ पीटर बोकॉक ने नाबाद 57 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है.
बल्लेबाज : N Broom, H Rutherford ओटागो के लिए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं. हामिश रदरफोर्ड अब तक टूर्नामेंट में 393 रन ठोक चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं. जबकि नील ब्रूम ने सात मैचों में 269 रन बनाए हैं. कप्तान D Brownie नॉदर्न नाइट्स की पारी की शुरुआत करते हुए पिछले मैच में 73 रन बनाए थे.
इसके अलावा J Carter ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. इस युवा बल्लेबाज ने अब तक सिर्फ चार मैच खेले हैं. इस दौरान 226 की औसत से उन्होंने 226 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है. N Kelly का भी बल्ला औसतन हर मैच में चल रहा है.
ऑलराउंडर : ऑलराउंडर खिलाड़ियों में आपके पास ढेर सारे विकल्प हैं. B Hampton, D Michell, M rippon ये तीनों खिलाड़ी मैच विनर हैं. और निरंतर बल्ले और गेंद से कमाल कर रहे हैं.
गेंदबाज : J Duffy और M Bacon टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. दोनों के नाम 14-14 विकेट दर्ज है. W Barnes ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की है.