OTG vs CTB Dream11 द फोर्ड ट्रॉफी Match Prediction,Team Preview

Published on: Nov 6, 2018 3:00 am IST|Updated on: Nov 6, 2018 1:36 pm IST

OTG vs CTB Dream11 Team|ओटागो बनाम केंटबरी|द फोर्ड ट्रॉफी

OTG vs CTB Match Preview|Who Will Win Today Match

Dunedin, 7th November at 3:30 AM IST

 

New Zealand में खेली जा रही घरेलू लीग Ford Trophy  में बुधवार को Otago का सामना Canterbury की टीम से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। दोनों ही टीमों ने 4 मैच खेले है, जिसमें दोनों को ही टीम को 2 में जीत तो 2 में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट टेबल में Canterbury की टीम Otago से आगे है Otago की टीम जहां चौथे तो Canterbury तीसरे नंबर पर मौजूद है।

Otago का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक मिलाजुला रहा है। टीम की बात की जाए तो टीम ने इस सीजन में कुल मिलाकर चार मैच खेले है। जिसमें टीम को 2 में जीत तो इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास बल्लेबाजी में HD Rutherford , NT Broom जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है। टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। Rutherford इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आए है। उन्होने Northern District के खिलाफ शानदार शतकीय पारी भी खेली थी। वही NT Broom  ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है। उन्होने अब तक दो अर्धशतकीय पारी खेली है, और टीम की जीत में अहम योगदान दिया है।

वही टीम के गेंदबाजों ने भी इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। JA Duffy ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वही NG Smith , WD Barnes ने भी शानदार गेंदबाजी की है। टीम Canterbury के खिलाफ मैच जीत कर पॉइंट टेबल में ऊपर जाने चाहेंगी।

वही दूसरी तरफ Canterbury की टीम ने इस सीजन 4 मैच खेले है, जिसमें टीम को 2 में जीत तो इतने ही मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम के कप्तान CE McConchile ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही HM Nicholls , CJ Bowes ने बल्लेबाजी में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है। वही टीम के गेंदबाजी ने अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे है।

 

पिच कंडिशन

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आ रही है। ऐसे में काफी रन बनने की उम्मीद की जा रही है।

 

OTG vs CTB Dream11 Team News

Henry Nicholls, Matt Henry, Tom Latham Pakistan के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए New Zealand की टीम से जुड़ गए है। ऐसे में वो इस मैच में नही खेलते दिखाई देंगेें।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

OTG vs CTB Playing11

Otago Playing 11

विकेटकीपर–Mitch Renwick

बल्लेबाज– Hamish Rutherford,  Neil Broom, Shawn Hicks, Josh Finnie

ऑलराउंडर–Anaru Kitchen, Michael Rippon (Doubt: Christi Viljoen)

गेंदबाज –Jacob Duffy, Nathan G Smith, Matthew Bacon

 

Canterbury Playing11

विकेटकीपर –Cam Fletcher

बल्लेबाज – Chad Bowes, Ken McClure, Stephen Murdoch, Leo Carter

ऑलराउंडर –Cole McConchie, Andrew Ellis

गेंदबाज –Will Williams, Henry Shipley, Theo van Woerkom

 

यह भी पढ़े – OTG vs CTB Dream11 Match Prediction(English)

 

OTG vs CTB SQUAD

Otago  Squad – Mark Craig (c), Jacob Duffy, Matthew Bacon, Warren Barnes, Anaru Kitchen, Mitch Renwick, Michael Rippon, Hamish Rutherford, Nathan Smith, Neil Broom, Josh Finnie and Shawn Hicks.

Canterbury (From): Stephen Murdoch, Chad Bowes, Henry Nicholls, Tom Latham(w), Cole McConchie(c), Andrew Ellis, Cam Fletcher, Henry Shipley, Matt Henry, Will Williams, Theo van Woerkom, Andrew Hazeldine, Fraser Sheat, Blake Coburn

 

OTG vs CTB Dream11 Team

विकेटकीपर –  विकेटकीपर के तौर पर Mitch Renwick सबसे अच्छे ऑप्शन होगे।  वो बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है ऐसे में वो अच्छे पॉइंट दिला सकते है।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में  Hamish Rutherford, Neil Broom, Chad Bowes  सबसे अच्छी चॉइस होगे। Rutherford ने इस सीजन अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। वही Chad Bowes के बल्ले से भी काफी रन निकले है।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर,  Andrew Ellis , Andrew Cole McConhie  शानदार ऑप्शन होगे। Andrew Ellis ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही Andrew Cole McConhie ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया था।

गेंदबाज – MJ Henry , JA Diffy WD Barnes इस मैच के लिए अच्छी चॉइस होगे। JA Diffy ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी का  प्रदर्शन किया है।

 

 

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article