OTG Vs CD DREAM 11 TEAM, द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW
Published on: Oct 22, 2018 12:09 pm IST|Updated on: Oct 23, 2018 3:38 pm IST
Otago Vs Central Districts Dream 11 Team| ओटागो बनाम सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट्स 1st मैच
The Ford Trophy, 2018-19
न्यूजीलैंड में एक बार फिर घरेलू क्रिकेट का तड़का लगने जा रहा है. द फोर्ड ट्रॉफी का आयोजन कल यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है. पहला मैच OTG Vs CD Team के बीच खेला जाएगा. गौरतलब है कि अभी हाल ही में प्लंकेट शील्ड का आयोजन हुआ था. जिसमें Central Districts की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. दो मैच खेले और दोनों जीते. जबकि इसके ठीक उलट Otago की टीम का प्रदर्शन रहा. Otago ने भी दो मैच खेले और दोनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन सही नहीं रहा.
सलामी बल्लेबाज Hamish Rutherford ने जरूर एक शतकीय पारी खेली. मगर, टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. वहीं, Michael Rippon ने जरूर एक ऑलराउंडर की भूमिका निभायी. और इन दो मैचों में उन्होंने 104 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी झटके. तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले दो मैचों में उनके पांच विकेट दर्ज है.
Central Districts हैं जीत के प्रबल दावेदार
Central Districts टीम के कप्तान Greg Hay और विकेटकीपर बल्लेबाज Dane Cleaver ने इस पूरे सीजन अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. पिछले साल नवम्बर से लेकर अब तक Greg Hay के नाम 18 पारियों में 823 रन है. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 51 का रहा है. वहीं, युवा बल्लेबाज Dane Cleaver ने भी 16 पारियों में लगभग 50 की औसत से 742 रन बनाए हैं. अभी पिछले मैच में ही उन्होंने ऑकलैंड के खिलाफ 117 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी Central Districts की टीम अव्वल है.
टीम के बाएँ हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने 17 पारियों में 48 विकेट लिए हैं. जबकि तेज गेंदबाज Seth Rance के नाम 38 विकेट दर्ज है. बता दें, एजाज पटेल फिलहाल दुबई में न्यूजीलैंड ए की तरफ से खेल रहे हैं. कुल मिलाकर, Central Districts के खिलाड़ी एक टीम की तरह खेल रहे हैं. तो वहीं, Otago Volts के खिलाड़ियों को सबक लेने की जरूरत है. देखना दिलचस्प होगा कि द फोर्ड ट्रॉफी का ये पहला मैच दोनों टीमों में से कौन जीतता है.
When and where:
Series- The Ford Trophy, 2017-18
OTG Vs CD Team News:
Azaz Patel, Will Young, George Worker फिलहाल दुबई में न्यूजीलैंड ए के लिए खेल रहे हैं. पाकिस्तान ए के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद ही ये तीनों खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ पाएंगे.
OTG vs CD Squad:
Otago: Mark Craig (c), Jacob Duffy, Matthew Bacon, Warren Barnes, Anaru Kitchen, Mitch Renwick, Michael Rippon, Hamish Rutherford, Nathan Smith, Neil Broom, Josh Finnie and Shawn Hicks.
Central Districts squad: Doug Bracewell (c), Josh Clarkson, Ma’ara Ave, Ryan McCone, Felix Murray, Kieran Noema-Barnett, Navin Patel, Bevan Small, Ben Smith, Greg Hay, Christian Leopard and Willem Luddick.
OTG vs CD Dream 11 Team
विकेटकीपर : Mitch Renwick बतौर विकेटकीपर सही विकल्प हैं.
बल्लेबाज: Greg Hey सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के मुख्य बल्लेबाज हैं. साथ ही इस सीजन उन्होंने ज्यादा रन भी बनाए हैं. Hamish Rutherford अनुभव के साथ बड़ी पारी खेलने का माद्दा भी रखते हैं. जबकि Ben Smith के लिए हालिया सीजन औसतन रहा है. Neil broom और Shawn Hicks कुछ-कुछ मैचों में बेहतरीन और धमाकेदार पारियां खेले हैं. इसी वजह से उन्हें इस टीम में जगह दी गयी है.
ऑलराउंडर : M Rippon और W Luddick अपनी-अपनी टीम के मुख्य ऑलराउंडर हैं.
गेंदबाज : S Rance विकेट लेने में माहिर हैं. जबकि J Duffy, Nathan Smith ओटागो के अच्छे गेंदबाजों में गिने जाते हैं.