OTG vs AUK Dream11 Team द फोर्ड ट्रॉफी 2018, Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Nov 13, 2018 1:08 am IST|Updated on: Nov 12, 2018 3:09 pm IST
OTG vs AUK DREAM11 TEAM | ओटागो vs ऑकलैंड
OTG vs AUK MATCH PREDICTION | WHO WILL WIN TODAY’S MATCH
The Ford Trophy 2018
Match Details
Venue : Bert Sutcliff Oval
Date : November 14th, 2018
Time : 3:30 AM IST
ज्यों-ज्यों टूर्नामेंट आगे बढ़ता जा रहा है. अंक तालिका का नक्शा भी मैच दर मैच बदल रहा है. नॉदर्न नाइट्स की टीम जहाँ निचले पायदान पर थी. वो एक पायदान उपर चढ़ गयी है. वहीं, केंटरबरी, जो कल तक चौथे पायदान पर थी. और टीम अच्छे लय में भी नजर आ रही थी. वो खिसक कर अब सबसे निचले स्थान पर आ गयी है. दूसरी ओर, डिफेंडिंग चैंपियन ऑकलैंड को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा, टीम अब खिसककर तीसरे स्थान पर आ गयी है. वहीं, वेलिंगटन लगातार तीन मैच जीतकर पहले स्थान पर काबिज है. तो अब तक फोर्ड ट्रॉफी की कहानी यही है.
ओटागो का अद्भुत प्रदर्शन
लेकिन, इस बीच जिस टीम ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंकाया है. वो है ओटागो की टीम. जी हाँ, लगातार दो मैचों में जीत हासिल कर ओटागो फिलहाल ऑकलैंड के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज है. बता दें, पिछले मैच में ओटागो ने वेलिंगटन को 7 रनों से पराजित किया था. वेलिंगटन को धोने के बाद टीम का मनोबल काफी उंचा होगा. क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय खिताब की प्रबल दावेदार है. दूसरी ओर, ऑकलैंड के साथ ओटागो का ये पहला मुकाबला होगा.
लिहाजा, दोनों टीमों में एक टक्कर का मुकाबला जरूर देखने को मिल सकता है. यहाँ, से अगर ओटागो को जीत मिलती है. तो उसे नंबर एक पर जाने का मौका मिलेगा, लेकिन तब जब वेलिंगटन को हार मिलेगी. वहीं, ऑकलैंड की टीम अपनी हार का सिलसिला तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
OTG vs AUK TEAM NEWS:
पिछले मैच में ऑकलैंड ने कुछ नये खिलाड़ियों को टीम में जगह दी थी. लेकिन, ये प्रयोग टीम के काम नहीं आया. लिहाजा, इस मैच में बदलाव की संभावना हो सकती है.
OTG vs AUK PITCH REPORT:
बर्ट सटक्लिफ के इस मैदान पर ज्यादा रन नहीं बनते हैं. यहाँ का एवरेज रन स्कोर 250-260 है. जबकि दूसरी पारी में अमूमन 240-250 रन ही बनते हैं.
अंतिम गेंद तक चले संघर्ष में भारत ने मारी बाज़ी, T20 सीरीज़ में किया वेस्टइंडीज का सफाया
OTG vs AUK FULL SQUAD:
Otago Squad:
Neil Broom, Hamish Rutherford, Christi Viljoen, Anaru Kitchen, Michael Rippon, Jacob Duffy (c), Shawn Hicks, Josh Finnie, Nathan G Smith, Matthew Bacon, Mitch Renwick (wk), Mark Craig, Warren Barnes
Auckland Squad :
Mitchell McClenaghan, Ronnie Hira, Ben Horne (wk), Craig Cachopa (c), Michael Barry, Sean Solia, Graeme Beghin, Jamie Brown, Michael Snedden, William O Donnell, R Majitha , Robert ODonnell, William Somerville, Matt McEwan, Finn Allen, Danru Ferns
OTG vs AUK PLAYING 11:
Otago:
Neil Broom, Hamish Rutherford, Christi Viljoen, Anaru Kitchen, Michael Rippon, Jacob Duffy (c), Shawn Hicks, Josh Finnie, Nathan G Smith, Matthew Bacon, Mitch Renwick (wk)
Auckland:
Mitchell McClenaghan, Ronnie Hira, Ben Horne (wk), Craig Cachopa (c), Michael Barry, Sean Solia, Graeme Beghin, Jamie Brown, Michael Snedden, William O Donnell, R Majitha
(ये प्लेइंग इलेवन पिछले मैच की है)
OTG vs AUK DREAM 11 FANTASY TEAM:
विकेटकीपर : M Renwick ओटागो के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. Ben Horne के मुकाबले वह पहले बैटिंग के लिए आते हैं. ऐसे में रेनविक को टीम में लेने से आपके फैंटसी अंक पाने के चांसेज ज्यादा होंगे.
बल्लेबाज : N Broom ओटागो के सबसे अनुभवी और तूफानी बल्लेबाजों में एक हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. और पारी को बखूबी संभालना जानते हैं. वेलिंगटन के खिलाफ उन्होंने शानदार 45 रन बनाए थे.
H Rutherford का बल्ला पिछले मैच में भले ही न चला हो. लेकिन, रदरफोर्ड(365) इस समय टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. C cachopa के लिए ये सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अभी हाल ही में उन्होंने केंटरबरी के खिलाफ 106 रनों की शानदार पारी खेली थी. J Finnie ने पिछले मैच में 53 रन ठोके हैं. गेंदबाजी भी कर लेते हैं. प्रदर्शन और अनुभव के आंकलन के बाद, ये चारों बल्लेबाज आपको ज्यादा से ज्यादा फैंटसी अंक दिला सकते हैं.
ऑलराउंडर : S Solia शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बल्ले से 291 रनों का योगदान दिया है. जबकि उन्होंने 9 विकेट भी चटकाए हैं. जबकि M Barry ने पिछले मैच में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. M rippon का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है. कभी विकेट चटकाते हैं. तो कभी निचले ऑर्डर में धुआंधार पारी खेल जाते हैं.
गेंदबाज : J duffy ने पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किये थे. हालाँकि, टीम को जीताने में नाकामयाब रहे. इसके अलावा M bacon (13 विकेट) के साथ टूर्नामेंट के दूसरे सफल गेंदबाज हैं. अमूमन हर मैच में 2-3 विकेट चटकाने में बैकन कामयाब रहते हैं. इसके अलावा M Snedden ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ तीन विकेट झटके. इसी बिनाह पर हमने इन्हें टीम में जगह दी है.