OTG vs AUK Dream11 Team द फोर्ड ट्रॉफी 2018, Match Prediction, Team News
Published on: Nov 23, 2018 1:23 am IST|Updated on: Nov 23, 2018 3:09 pm IST
OTG vs AUK Dream 11 Team| ओटागो vs ऑकलैंड, द फोर्ड ट्रॉफी 2018
OTG vs AUK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
The Ford Trophy 2018
Match Details
Venue : Queen’s Park, Invercargill
Date : 24th Nov 2018
Time : 3:30 AM IST
शनिवार को एक आखिरी लीग स्टेज मैच में ओटागो का मुकाबला ऑकलैंड से होने वाला है. ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. फ़िलहाल, ओटागो की टीम टॉप पर काबिज है. ओटागो ने 9 मैचों में 6 जीत के साथ 26 अंक हासिल किये हैं. वहीं, ऑकलैंड लिस्ट में 21 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. ऐसे में अगर ओटागो की टीम ये मैच हारती है. तो सीधे फाइनल में जाने के चांसेज ओटागो के कम हो जाएंगे. बशर्ते, वेलिंगटन अपना अगला मैच नॉदर्न नाइट्स के खिलाफ जीत जाए तो.
विल्सन का धमाकेदार शतक
पिछले मैच में ओटागो और ऑकलैंड दोनों को जीत मिली है. ओटागो ने केंटरबरी को चार विकेट से मात दी थी. इस मैच में ओटागो टीम के हीरो सलामी बल्लेबाज ब्रैड विल्सन रहे. जिनके बल्ले से 126 रनों की शानदार पारी निकली. विकेटकीपर मिच रेनविक ने भी 41 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में कप्तान जैकब डफी ने 35 रन खर्च कर छह विकेट हासिल किये थे.
मुनरो का तूफानी शतक
दूसरी ओर, ऑकलैंड का सामना नॉदर्न नाइट्स से हुआ था. इस मैच में ऑकलैंड को 58 रनों से जीत मिली थी. टीम के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने टीम में वापसी करते ही ताबड़तोड़ 93 गेंदों में 143 रन ठोक डाले. इस दौरान मुनरो ने 16 चौके और सात छक्के भी लगाए. गेंदबाजी में रोनी हीरा ने तीन विकेट झटके तो मिचेल मैकलांघेन और मैट मैकइवान को दो-दो विकेट मिले.
OTG vs AUK Team News
Otago Volts:
It’s off to Invercargill for the Volts tomorrow, check out the boys taking on the Auckland Aces ? pic.twitter.com/j0G7lhmEl4
— Otago Cricket (@OtagoVolts) November 22, 2018
AuckLand :
ऑकलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैकलांघेन इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. वह फिलहाल टी10 क्रिकेट लीग खेल रहे हैं.
We're off to Invercargill to take on the Volts tomorrow – plenty to play for with finals spots on the line! Our squad ? Read more ? https://t.co/0Ob8AmwkNI #MyTeamAuckland #FordTrophy pic.twitter.com/z4xFCZrlZf
— Auckland Cricket (@aucklandcricket) November 23, 2018
OTG vs AUK Full Squad
Otago Squad:
Neil Broom, Hamish Rutherford, Christi Viljoen, Anaru Kitchen, Michael Rippon, Jacob Duffy (c), Shawn Hicks, Josh Finnie, Nathan G Smith, Matthew Bacon, Mitch Renwick (wk), Mark Craig, Warren Barnes
Auckland Squad :
Mitchell McClenaghan, Ronnie Hira, Ben Horne (wk), Craig Cachopa (c), Michael Barry, Sean Solia, Graeme Beghin, Jamie Brown, Michael Snedden, William O Donnell, R Majitha , Robert ODonnell, William Somerville, Matt McEwan, Finn Allen, Danru Ferns
OTG vs AUK PLAYING 11:
Otago
विकेटकीपर : Mitch Renwick (wk)
बल्लेबाज : Brad Wilson, Shawn Hicks, Josh Finnie, Neil Broom
ऑलराउंडर : Anaru Kitchen, Michael Rippon,
गेंदबाज : Matthew Bacon, Jacob Duffy, Nathan Smith, Christi Viljoen
Auckland
विकेटकीपर : Ben Horne,
बल्लेबाज : Colin Munro, R O Donell, Craig Cachopa (c), Graeme Beghin
ऑलराउंडर : Sean Solia, Michael Barry,
गेंदबाज : Danru Ferns, Ronnil Hira, Michael Snedden, Ben Lister
OTG vs AUK DREAM 11 FANTASY TEAM
विकेटकीपर : M Renwick पहली पसंद होंगे. इसके दो कारण है- मुनरो के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए जाते हैं. दूसरा अच्छे फॉर्म में हैं.
बल्लेबाज : C Munro ऑकलैंड टीम में लौट आए हैं. पिछले मैच में मुनरो ने ताबड़तोड़ 143 रन बनाए थे. जबकि B Wilson ने भी पिछले मैच में शतक जमाया है. तूफानी बल्लेबाज N Broom को जरूर टीम में लीजिये. नील ब्रूम अनुभवी हैं और इस टूर्नामेंट में अब तक 305 रन भी बना चुके हैं. C Cachopa ने कप्तानी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी की है. अब तक 344 रन बना ठोक चुके हैं. G Beghin के अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.
ऑलराउंडर : S Solia के नाम इस टूर्नामेंट में 355 रन है. साथ ही दस विकेट भी उन्होंने निकाले हैं. साफ़ तौर पर सोलिया का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है. M Barry ने भी 184 रन बनाए हैं और दस विकेट उनके नाम दर्ज है. B hampton को टीम में ले सकते हैं. हैम्पटन निचले ऑर्डर में खूब पिटाई करते हैं. उन्होंने फोर्ड ट्रॉफी में कुल 271 रन बनाए हैं. M Rippon के रूप में शानदार और जानदार विकल्प है. जिन्होंने अब तक 12 विकेट हासिल किये हैं.
गेंदबाज : J Duffy ने पिछले मैच में छह विकेट चटकाए थे. साथ ही वह 20 विकेट लेकर दूसरे लीडिंग विकेटटेकर बने हुए हैं. ओटागो के M Bacon ने 16 विकेट हासिल किये हैं. ये दोनों गेंदबाजों को अपनी टीम में जरूर रखे. तीसरे गेंदबाज के रूप में आप M Snedden या D ferns को रख सकते हैं.
CD VS CTB DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी 2018, MATCH PREDICTION, TEAM NEWS, PLAYING 11