OTG vs AUK Dream11 सुपर स्मैश टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 19, 2019 10:46 am IST|Updated on: Jan 19, 2019 12:15 pm IST

OTG vs AUK Dream11 Team|ओटागो बनाम ऑकलैंड

OTG vs AUK Dream11|Who Will Win Today Match

Auckland January 20 at 5:00 AM

 

 

OTG vs AUK Match Preview

Super Smash टी20 टूर्नामेंट के 21वें मैच में Otago की भिड़त Auckland की टीम से होगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। Auckland की टीम जहां 6 मैचों में 2 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में तीसरे स्थान पर स्थान पर मौजूद है। वही, Otago की टीम भी इतनी ही जीतों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।

 

स्टार खिलाडियों की वापसी से मजबूत हुई है ऑकलैंड

Auckland की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने अपने पिछले मुकाबलें में Wellington की टीम को 6 विकेट से मात दी थी। स्टार खिलाड़ियों की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ा है।

टीम का टॉप ऑर्डर Martin Guptil,Colin Munro, Phillips जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में बेहद दमदार नजर आया रहा है। वही, मिडिल ऑर्डर में कप्तान Craig Cachopa ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

Mitcell McClenghan पिछले कुछ मैचों में टीम के लिए स्टार गेंदबाज के तौर पर सामनें आए है। पिछले मैच में भी उन्होने तीन विकेट अपने नाम किए थे। वही, Somerville, Hira ने भी लगातार अच्छी गेंदाबजी का प्रदर्शन किया है।

 

गेंदबाजी ओटागो की चिंता

Otago की टीम का पिछला मैच बिना किसी नतीजे के साथ समाप्त हुआ था। टीम की बल्लेबाजी इस सीजन अबतक फॉर्म में नजर नहीं आयी है। खासतौर पर Hamish Rutherford का बल्ला अभी तक बेहद खामोश ही रहा है। हालांकि Anaru Kitchen ने जरुर बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

वही, गेंदबाजी में पिछले मैच में टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थें। Jacob Duffy ही कुछ हद तक रन रोकने में कामयाब हुए थें।

 

OTG vs AUK Dream11 Team

Martin Guptil, Colin Munro अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें

Daniel Bell-Drummond को Auckland की टीम में शामिल किया गया है।

Christi Viljoen की Otago की टीम में वापसी हुई है।

 

OTG vs AUK Playing 11

 

Otago Playing 11

विकेटकीपर – Ben Cox

बल्लेबाज –, Hamish Rutherford, Shawn Hicks , Josh Finnie, (Doubt : Brad Wilson)

ऑलराउंडर – Michael Rippon, Anaru Kitchen, Nathan Smith (Doubt :Ben Raine)

गेंदबाज – Jacob Duffy , Jack Hunter, Christi Viljoen

 

Auckland Playing 11

विकेटकीपर – Ben Horne

बल्लेबाज –  Craig Cachopa, Daniel bell Drummond, Mark Chapman, Glenn Phillips(Doubt : Robbie O’Donnell)

ऑलराउंडर – Donovan Grobbelaar

गेंदबाज – Mitchell McClenghan, Roneel Hira, Wil Somerville,  Matt Quinn

 

OTG vs AUK SQUAD

Otago Squad – Ben Cox, Jacob Duffy, Josh Finnie, Shawn Hicks, Jack Hunter, Anaru Kitchen, Ben Raine, Hamish Rutherford, Nathan Smith, Josh Tasman-Jones, Christi Viljoen, Brad Wilson

Auckland Squad – Craig Cachopa, Mark Chapman, Robbie O’Donnell, Mitchell McClenghan, Matthew Quinn, Roneel Hira, Will Somerville, Ben Lister, Daniel Bell Drummond, Glenn Phillips, Donovan Grobbelaar

 

यह भी पढ़े – मेलबर्न में धोनी ने बना दिए ये रिकॉर्ड, देखती रही पूरी दुनिया

 

OTG vs AUK Dream11 Team

 

विकेटीकपर – विकेटकीपर के तौर पर Ben Cox सेफ ऑप्शन रहेंगें। हालांकि उन्होने इस सीजन कुछ खास नहीं की है। Cox लेकिन बड़े शॉट्स लगाने का माद्दा रखते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Craig Cachopa, Daniel Bell Drummond, Hamish Rutherford सबसे अच्छे विकल्प होगें। Craig Cachopa ने इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली है। वही, Daniel Bell इस मैच में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Anaru Kitchen सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Kitchen ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Jacob Duffy, Mitchell McClenghan, Roneel Hira Christi Viljoen सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। McClenghan ने पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार गेंदबाजी की है। पिछले मैच में भी उनके नाम तीन विकेट थें। वही, Christi Vijoen इस समय शानदार लय में मौजूद है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article