OMN vs SCO Dream11 Hindi Prediction, दूसरा वनडे, Team News, Playing 11
Published on: Feb 19, 2019 1:55 pm IST|Updated on: Feb 19, 2019 3:24 pm IST
OMN vs SCO Dream11 Team|ओमान बनाम स्कॉटलैंड
OMN vs SCO Dream11|Who Will Win Today Match
Al Ameret FebrUary 20 at 11:00 AM
OMN vs SCO Match Preview
पहले एकदिवसीय मैच में दस विकेट से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Scotland की टीम सीरीज के दूसरे वनडे मैच में Oman की टीम से भिड़ेंगी।
Oman की टीम को पहले मैच में दस विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में वापसी करना चाहेंगी। वही, Scotland की टीम इस मैच को जीत कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी।
सीरीज पर स्कॉटलैंड की निगाहें
Scotland की टीम की बात की जाए तो पहले एकदिवसीय मैच में टीम के गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शऩ किया था। टीम ने oman की पूरी टीम को महज 24 रनों पर ढ़ेर किया था। ऐसे में इस मैच में भी टीम अपने गेंदबाजों से ऐसे प्रदर्शन की आस करेंगी। Ruidhri Smith और Adrain Neill ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Alasdair Evans ने भी दो विकेट अपने नाम किए थें।
टीम की बल्लेबाजों को इस मैच में खुद की काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिला। टीम के ओपनर Matthew Cros और Coetzer ने मिल कर लक्ष्य को महज 20 गेंदों में हासिल कर लिया।
शर्मनाक हार को भुलाना चाहेंगी ओमान की टीम
वही, Oman की टीम इस शर्मनाक हार को भुला दूसरे एकदिवसीय मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पहले मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी थी। टीम के 5 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सकें थें।
जिसके चलते टीम को इस बड़ी हार का सामना करना पड़ा। Khawar Ali ने टीम की ओर से सर्वाधिक 15 रन का योगदान दिया था। ऐसें में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
OMN vs SCO Team News
Oman की बल्लेबाजी पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। ऐसे में टीम में बदलाव देखने को मिल सकते है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
OMN vs SCO Playing 11
Oman Playing 11
विकेटकीपर : T Bhandari
बल्लेबाज : Khawar Ali, Jatinder Singh, Khurram Nawaz,(Doubt : Sandeep Goud, Moonamchery Michal)
ऑलराउंडर : Ajay Lalcheta (c), Aamir Kaleem,(Doubt :Wasim Ali, Mehran Khan)
गेंदबाज : Bilal Khan, Badal Singh, Mohammad Nadeem, Kaleemullah (Doubt : Jay Odedra, Fayyaz Butt, )
Scotland Playing 11
विकेटकीपर : Matthew Cross
बल्लेबाज :George Munsey, Kyle Coetzer (c), Calum MacLeod, Craig Wallace
ऑलराउंडर :Richie Berrington, Michael Leask
गेंदबाज : Mark Watt, Alasdair Evans, Ruaidhri Smith, Adrain Neill
OMN vs SCO SQUAD
Oman Squad – Ajay Lalcheta(c), Nasem Khushi, Khawar Ali,Jatinder Singh, Aamir Kaleem, Khurram Nawaz, Mohammad Nadeem,Mehran Khan, Fayyaz Butt, Jay Odedra, Wasim, Ali, Kaleemullah, Sufyan Mehmood, Sandeep Goud, Badal Singh,Moonamchery Michal.
Scotland Squad – Kyle Coetzer(c), Michael Leask, Matthew Cross, Richie Berrington, Calum MacLeod, George Munsey, Craig Wallace, Saifyaan Sharif, Mark Watt, Alasdair Evans, Chris Greaves, Adrain Neil, Ruaidhri Smith, Hamza Tahir.
OMN vs SCO Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Matthew Cross सबसे अच्छे विकल्प होगें। Cross के पास बड़ी पारी खेलने की क्षमता है। साथ ही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Kyle Coetzer, Calum MacLeod, Jatinder Singh सबसे अच्छे विकल्प होगें। Coetzer इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Richie Berrington, Ajay Lalcheta सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाड़ी अपना दिन होने पर मैच का रुख अकेले दम पर पलट सकते है।
गेंदबाज – गेदबाजी में Alasadir Evans, Adrain Neill, Mark Watt, Bilal Khan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Evans और Neill ने पिछले मैच में चार-चार विकेट चटकाए थें।
Note :Scotland की टीम ने जिस तरह से पहले मैच में जीत दर्ज की है। उसे देखते हुए आप Scotland की टीम के ज्यादा से ज्यादा प्लेयर लेेने की कोशिश करें। वही कप्तान और उपकप्तान के तौर पर भी उन्हे ही चुनें।