NZ-XI vs AU-XI Dream11 Hindi Prediction,दूसरा वॉर्मअप मैच, Team News, Playing 11
Published on: May 7, 2019 3:29 pm IST|Updated on: May 7, 2019 3:29 pm IST
NZ-XI vs AU-XI Dream11|न्यूजीलैंड इलेवन बनाम ऑस्ट्रेलिया इलेवन|NZ-XI vs AU-XI Match Preview
पहले वार्मअप मैच में जीत दर्ज करने के बाद Australia XI की टीम दूसरे मैच में New Zealand XI से भिड़ेंगी। Australia की टीम को पहले मैच में जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। टीम ने महज एक विकेट से मैच को अपने नाम किया था। जबकि New Zealand की टीम ने Australia की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए जबर्दस्त प्रदर्शन किया था, हालांकि आखिर में टीम को एक विकेट से हार का सामना जरुर करना पड़ा था।
बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी ऑस्ट्रेलिया
Australia XI की बात की जाए तो टीम को पहले वॉर्मअप मैच में जीत के लिए बेहद संघर्ष करना पड़ा था। दमदार बल्लेबाजों से सजी टीम का बैंटिग लाइनअप पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सका था। टीम के कप्तान Aaron Finch ने टीम की ओर से सबसे अधिक 52 रन बनाए थे। जबकि David Warner ने 39 रनों की पारी खेली थी।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। jason Behrendorff ने बेहतरीन गेदबाजी करते हुए 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Pat Cummins और Nathan Coulter-Nile ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए थे।
गलतियों से सीख लेना चाहेंगी न्यूजीलैंड इलेवन
New Zealand XI की टीम ने पहले मैच में शानदार क्रिकेट खेली थी। हालांकि टीम जीत के करीब पहुंच कर फिसल गयी थी। टीम के गेंदबाजों ने बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Matt Henry ने अपने 10 ओवरों में 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Todd Astle और James Neesham ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे।
हालांकि टीम की बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। New Zealand XI की पूरी टीम महज 215 रनों पर सिमट गयी थी। टीम की ओर से Tom Blundell ने 77 रनों की पारी खेली थी। जबकि Will Young ने 60 रनों का योगदान दिया था।
NZ-XI vs AU-XI Team News
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
NZ-XI vs AU-XI Playing 11
New Zealand XI Playing 11
विकेटकीपर – Tom Latham
बल्लेबाज – G Worker, H Nicholls, Will Young, T Blundell
ऑलराउंडर -D Mitchell, J Neesham, T Astle
गेंदबाज – D Bracewell, M Henry, H Bennett
Australia XI Playing 11
विकेटकीपर – A Carey
बल्लेबाज – U Khawaja, D Warner, A Finch, S Smith, S Marsh
ऑलराउंडर – M Stoinis
गेंदबाज – P Cummins, N Coulter-Nile, J Behrendroff, A Zampa
NZ-XI vs AU-XI SQUAD
New Zealand XI Squad – Tom Latham (c), Todd Astle, Hamish Bennett, Tom Blundell (wk), Doug Bracewell, Matt Henry, Daryl Mitchell, Jimmy Neesham, Henry Nicholls, Seth Rance, Hamish Rutherford, Will Somerville, Blair Tickner, George Worker, Will Young.
Australia XI Squad – Aaron Finch (c), Jason Behrendorff, Alex Carey (wk), Nathan Coulter-Nile, Pat Cummins, Usman Khawaja, Nathan Lyon, Shaun Marsh, Glenn Maxwell, Jhye Richardson, Steve Smith, Mitchell Starc, Marcus Stoinis, David Warner, Adam Zampa
यह भी पढ़े – ESS vs GLO Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News,Playing 11
NZ-XI vs AU-XI Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Tom Latham सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Latham को यह फॉर्मैट बेहद रास आता है। वही, टेक्निक के तौर पर भी Alex Carey से काफी बेहतर नजर आते है।
बल्लेबाज -बल्लेबाजी में Will Young, H Nicholls, D Warner, A Finch, S Smith सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Will Young ने पहले मैच में शानदार 60 रनों की पारी खेली थी। जबकि Finch ने 52 रनों का योगदान दिया था।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर M Stoinis, D Mitchell, J Neesham सबसे अच्छे विकल्प होंगे। James Neesham बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हो सकते है। पिछले मैच में भी उन्होने 15 रन बनाने के साथ 2 विकेट अपने नाम किए थे।
गेंदबाज -गेंदबाजी में J Behrendroff, P Cummins, A Zampa, Matt Henry सबसे अच्छे विकल्प होंगे। P Cummins ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Matt Henry ने 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।
नीता आंटी ने बताया मुंबई की जीत का मंत्र देखे Spoof Video..
https://www.youtube.com/watch?v=9NIyaLX044U