NZ-W-Y vs AU-W-Y Dream 11 Hindi Prediction दूसरा यूथ वनडे Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Mar 12, 2019 7:36 pm IST|Updated on: Mar 14, 2019 4:13 pm IST
NZ-W-Y vs AU-W-Y Dream 11 Hindi Prediction | न्यूजीलैंड विमेंस यूथ बनाम ऑस्ट्रेलिया विमेंस यूथ
NZ-W-Y vs AU-W-Y Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Australia Under 19 Tour of New Zealand
Venue: Bert Sutcliffe Oval, Lincoln
Date & Time : 14 March 2019, 3:00 AM IST
NZ-W-Y vs AU-W-Y Match Preview
न्यूजीलैंड विमेंस यूथ और ऑस्ट्रेलिया विमेंस यूथ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहला वनडे मैच खेला जा चुका है. जहाँ, मेजबान टीम ने पांच विकेटों से शानदार जीत हासिल की.
लिहाजा, सीरीज में न्यूजीलैंड विमेंस यूथ ने 1-0 से की बढ़त बना ली है. अब दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
आपको बता दें, पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 187 रन बनाए थे. टीम की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. तो मैडी क्लार्क ने 32 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रही.
Annabel Sutherland’s 58 off as many balls was a definite highlight for the Aussie U19s today!
They’ll be back in action on Thursday ? pic.twitter.com/v8a8TqKuJG
— Australian Women's Cricket Team ? (@AusWomenCricket) March 12, 2019
लिहाजा, टीम 187 रनों पर ही सिमट गयी. न्यूजीलैंड की ओर से सैवेज, केर, केली और वॉटकिन को 2-2 विकेट मिले. जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से लौरेन डाउन ने 86 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
The hosts were too good for the Aussies under 19s in the first 50-over match of the tour, but a four-wicket haul for Charli Knott was among plenty of encouraging signs for the up and comers! https://t.co/twLQQMsBFC
— Australian Women's Cricket Team ? (@AusWomenCricket) March 12, 2019
डाउन के पास शतक जमाने का पूरा मौका था. लेकिन, वह रिटायर्ड हर्ट हो गयी. अन्य सलामी बल्लेबाज साची शाहरी ने भी 50 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज चार्ली नॉट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये.
NZ-W-Y vs AU-W-Y Team News
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
NZ-W-Y vs AU-W-Y Squad
Australia Women Youth:
Annabel Sutherland, Charli Knott, Darcie Brown, Hannah Darlington, Hayley Silver-Holmes, Isabelle Afaras, Josie Dooley, Maddy Darke, Nicole Faltum (wk), Rachel Trenaman (c), Stella Campbell, Tahlia Wilson
New Zeland Women Youth
Lauren Down, Saachi Shahri, Jess Watkin, Thamsyn Newton (c), Polly Inglis (wk), Kate Anderson, Jacinta Savage, Arlene Kelly, Jess Kerr, Bella Armstrong, Georgia Atkinson, Jessica Simmons
NZ-W-Y vs AU-W-Y Playing 11
Australia Women Youth:
विकेटकीपर: N Faltum
बल्लेबाज: J Dooley, T Wilson, R Trenaman, M Darke
ऑलराउंडर: A Sutherland, H Darlington (Doubt: A Afaras)
गेंदबाज: H Silver Holmes, C Knott, S Campbell, D Brown, I Afaras
New Zeland Women Youth
विकेटकीपर : P Inglis
बल्लेबाज: L Down, S Shahri, Kate Anderson,
ऑलराउंडर: T Newton, J Watkin, A Kelly
गेंदबाज: J Savage, G Atkinson, J Simmons, B Armstrong
NZ-W-Y vs AU-W-Y Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : M darke मिडिल ऑर्डर की सही बल्लेबाज हैं. इन्हें चुन सकते हैं. न्यूजीलैंड की हैं और होम कंडिशन का फायदा उठा सकती हैं.
बल्लेबाज : L Down ने पिछले मुकाबले में 80 प्लस रन बनाए थे. जबकि S Shahri ने भी अच्छी बैटिंग की थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से J Dooley और R Trenman को ले सकते हैं. अव्वल दर्जे की बल्लेबाज हैं दोनों.
ऑलराउंडर : आप A Sutherland को टीम का कप्तान जरूर बनाए. पिछले मुकाबले में 58 रन इन्होंने बनाए थे. वहीं, J Watkin ने 2 विकेट हासिल किये थे. वॉटकिन को जरूर टीम में रखें. तीसरी ऑलराउंडर H Darlinton/ J Kerr/ A Kelly होंगी.
गेंदबाज : C Knott ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे. वहीं, H Silver Holmes और J Savage को जरूर टीम में रखें. इन तीनों गेंदबाज के अलावा ही आप किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में चुनें.